ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह में ओलंपिक शुरु करने का ऐलान, खेल मंत्री बोले खेल से खिलवाड़ करने वालों की होगी जांच - sports ornamentation ceremony

Vishnu Dev Sai honored players छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह की पांच साल बाद फिर से शुरुआत हो गई है. आज 544 प्रतिभावान खिलाड़ियों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. सीएम विष्णु देव साय ने ऐलान किया है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का भी आयोजन होगा. वहीं खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल से खिलवाड़ करने वालों की जांच और वसूली का भरोसा दिया है. State sports ornamentation ceremony

State sports ornamentation ceremony
राज्य खेल अलंकरण समारोह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 14, 2024, 5:47 PM IST

राज्य खेल अलंकरण समारोह

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य खेल अलंकरण समारोह की फिर से शुरुआत हो चुकी है. खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जो खेल के नाम पर खेला हुआ उसकी अब जांच की जाएगी. खेल के नाम पर जो पैसों का घोटाला किया गया उसकी राशि भी जिम्मेदारों से वसूली जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर 133 खिलाड़ियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया. सीएम ने कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का भी आयोजन किया जाएगा.

राज्य खेल अलंकरण समारोह: छत्तीसगढ़ में पिछले 5 सालों से खेल अलंकरण समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा था. सरकार बदलने के बाद बीजेपी ने आयोजन को फिर से शुरु किया है. सीएम साय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया. राज्य खेल अलंकरण समारोह में साय ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का सम्मान किया. खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर आयोजित कार्यक्रम में अलग अलग खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने शिरकत की.

जब 15 साल तक भाजपा सरकार रही तो हमारे प्रदेश के शहीद लोगों की याद में राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार की शुरुआत की गई. कांग्रेस की सरकार के दौरान पांच साल ये अलंकरण समारोह बंद रहा. हमने फिर से इस सम्मान समारोह की शुरुआत की है. हमारी सरकार आ गई है. फिर से सम्मान समरोह शुरु हो गया है. खेल और खिलाड़ियों दोनों को हम सम्मानित करेंगे. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

खेल के नाम पर खेला करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा. पांच सालो में खेल और खिलाड़ियों के साथ अन्याय कांग्रेस ने किया. जिन लोगों ने ये खेला किया है उनकी जांच होगी. जो भी जिम्मेदार होगा उसपर कार्रवाई कर वसूली की जाएगी. - टंकराम वर्मा, खेल मंत्री, छत्तीसगढ़

'खेल के नाम पर खेला करने वालों से वसूली जाएगी राशि': खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने पूर्व की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. मंत्री वर्मा ने कहा कि पांच साल में खेल और खिलाड़ियों के साथ जमकर अन्याय हुआ. कांग्रेस की जब सरकार थी तो उसने खेल अलंकरण समारोह को बंद करा दिया. खेल मंत्री ने कहा कि खेल के नाम पर जो खेला किया गया उसकी जांच होगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उससे राशि की वसूली भी होगी.

शहीद के परिवारों को किया गया सम्मानित: कार्यक्रम में शहीद विनोद चौबे की पत्नी रंजना चौबे और शहीद कौशल यादव की माता जी को सम्मानित किया गया. सीएम साय ने साल 2019-20 और 2020-21 के पदक जीतने वाले 133 खिलाड़ियोंं को सम्मानित किया. राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले 411 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी सीएम ने दी. सीएम ने जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया उसमें दिव्यांग खिलाड़ी भी शामिल रहे. समारोह में विष्णु देव साय ने पदक विजेताओं और कोचों सहित खेल विभूतियों के बीच 1 करोड़ 41 लाख 93 हजार की राशि वितरित की. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, रायपुर सांसद सुनील सोनी मौजूद रहे.

किन खिलाड़ियों को मिला सम्मान: शहीद राजीव पांडे पुरस्कार 2019-20 के लिए वेटलिफ्टिंग में जगदीश विश्वकर्मा को सम्मान मिला. हैंडबॉल के लिए सोनिया, फेंसिंग के लिए वेदिका कौशिक को सम्मानित किया गया. सॉफ्ट बॉल के लिए किशन महानंद, साइकिल पालो के लिए आदित्य कुमार कुर्रे और व्हीलचेयर फेसिंग के लिए महेंद्र कुमार साहू को पुरस्कार दिया गया. शहीद राजीव पांडे पुरस्कार साल 2020-21 के लिए हैंडबॉल में कंचन महानंद, फेंसिंग के लिए वेदिका खुशीा, सॉफ्टबाल के लिए हितेश निर्मलकर को सीएम ने सम्मानित किया. पैरालिंपिक फेंसिंग के लिए रोहाणी साहू, फेंसिंग के लिए योगेश कुमार सिन्हा, सॉफ्टबाल के लिए आर्यन ताम्रकार को सम्मान मिला. बेसबॉल के लिए राहुल सिंह ठाकुर और नेटबॉल के लिए संयुक्त रूप से टी प्रतीक कुमार और उनके साथियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को तीन तीन लाख की सम्मान राशि भेंट की गई.

VIDEO: छत्तीसगढ़िया खेल के रंग म रंगे दिखिस सीएम अउ राज्यपाल
chhattisgariya olympics 2022 : खेलों में शामिल हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य
धमतरी में अनोखा प्रदर्शन, होली से पहले ही नगाड़ा नगाड़ा

राज्य खेल अलंकरण समारोह

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य खेल अलंकरण समारोह की फिर से शुरुआत हो चुकी है. खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जो खेल के नाम पर खेला हुआ उसकी अब जांच की जाएगी. खेल के नाम पर जो पैसों का घोटाला किया गया उसकी राशि भी जिम्मेदारों से वसूली जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर 133 खिलाड़ियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया. सीएम ने कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का भी आयोजन किया जाएगा.

राज्य खेल अलंकरण समारोह: छत्तीसगढ़ में पिछले 5 सालों से खेल अलंकरण समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा था. सरकार बदलने के बाद बीजेपी ने आयोजन को फिर से शुरु किया है. सीएम साय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया. राज्य खेल अलंकरण समारोह में साय ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का सम्मान किया. खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर आयोजित कार्यक्रम में अलग अलग खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने शिरकत की.

जब 15 साल तक भाजपा सरकार रही तो हमारे प्रदेश के शहीद लोगों की याद में राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार की शुरुआत की गई. कांग्रेस की सरकार के दौरान पांच साल ये अलंकरण समारोह बंद रहा. हमने फिर से इस सम्मान समारोह की शुरुआत की है. हमारी सरकार आ गई है. फिर से सम्मान समरोह शुरु हो गया है. खेल और खिलाड़ियों दोनों को हम सम्मानित करेंगे. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

खेल के नाम पर खेला करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा. पांच सालो में खेल और खिलाड़ियों के साथ अन्याय कांग्रेस ने किया. जिन लोगों ने ये खेला किया है उनकी जांच होगी. जो भी जिम्मेदार होगा उसपर कार्रवाई कर वसूली की जाएगी. - टंकराम वर्मा, खेल मंत्री, छत्तीसगढ़

'खेल के नाम पर खेला करने वालों से वसूली जाएगी राशि': खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने पूर्व की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. मंत्री वर्मा ने कहा कि पांच साल में खेल और खिलाड़ियों के साथ जमकर अन्याय हुआ. कांग्रेस की जब सरकार थी तो उसने खेल अलंकरण समारोह को बंद करा दिया. खेल मंत्री ने कहा कि खेल के नाम पर जो खेला किया गया उसकी जांच होगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उससे राशि की वसूली भी होगी.

शहीद के परिवारों को किया गया सम्मानित: कार्यक्रम में शहीद विनोद चौबे की पत्नी रंजना चौबे और शहीद कौशल यादव की माता जी को सम्मानित किया गया. सीएम साय ने साल 2019-20 और 2020-21 के पदक जीतने वाले 133 खिलाड़ियोंं को सम्मानित किया. राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले 411 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी सीएम ने दी. सीएम ने जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया उसमें दिव्यांग खिलाड़ी भी शामिल रहे. समारोह में विष्णु देव साय ने पदक विजेताओं और कोचों सहित खेल विभूतियों के बीच 1 करोड़ 41 लाख 93 हजार की राशि वितरित की. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, रायपुर सांसद सुनील सोनी मौजूद रहे.

किन खिलाड़ियों को मिला सम्मान: शहीद राजीव पांडे पुरस्कार 2019-20 के लिए वेटलिफ्टिंग में जगदीश विश्वकर्मा को सम्मान मिला. हैंडबॉल के लिए सोनिया, फेंसिंग के लिए वेदिका कौशिक को सम्मानित किया गया. सॉफ्ट बॉल के लिए किशन महानंद, साइकिल पालो के लिए आदित्य कुमार कुर्रे और व्हीलचेयर फेसिंग के लिए महेंद्र कुमार साहू को पुरस्कार दिया गया. शहीद राजीव पांडे पुरस्कार साल 2020-21 के लिए हैंडबॉल में कंचन महानंद, फेंसिंग के लिए वेदिका खुशीा, सॉफ्टबाल के लिए हितेश निर्मलकर को सीएम ने सम्मानित किया. पैरालिंपिक फेंसिंग के लिए रोहाणी साहू, फेंसिंग के लिए योगेश कुमार सिन्हा, सॉफ्टबाल के लिए आर्यन ताम्रकार को सम्मान मिला. बेसबॉल के लिए राहुल सिंह ठाकुर और नेटबॉल के लिए संयुक्त रूप से टी प्रतीक कुमार और उनके साथियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को तीन तीन लाख की सम्मान राशि भेंट की गई.

VIDEO: छत्तीसगढ़िया खेल के रंग म रंगे दिखिस सीएम अउ राज्यपाल
chhattisgariya olympics 2022 : खेलों में शामिल हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य
धमतरी में अनोखा प्रदर्शन, होली से पहले ही नगाड़ा नगाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.