रायपुर: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर के गुढ़ियारी में बागेश्वरधाम श्री हनुमंत कथा और दिव्य दरबार लगाए हुए हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिव्य दरबार में शामिल हुए.
बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में सीएम विष्णुदेव साय: धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में शामिल होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने बागेश्वर बाबा से छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा " ये दिन बहुत मंगलमय है, हम सभी को बाबा बागेश्वर का दिव्य प्रवचन सुनने को मिल रहा है." रामायण आरती में भी सीएम मौजूद रहे.
-
आज हमर छत्तीसगढ़ से रामभक्त मन के सेवा करे बर अयोध्या सैकड़ों डॉक्टर गईन हे।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
छत्तीसगढ़ से ग्रुप भी रवाना होवत हे, जे आने वाला 60 दिन तक उहाँ भंडारा चलाही।
हमर युवा मन के छत्तीसगढ़ म रथ निकले हे, जे भगवान राम के नाम से छत्तीसगढ़ के मनखे मन पूजा-वंदन कर हुए चिट्ठी लिखे हे, तेकर… pic.twitter.com/lk0R3lnOD4
">आज हमर छत्तीसगढ़ से रामभक्त मन के सेवा करे बर अयोध्या सैकड़ों डॉक्टर गईन हे।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 22, 2024
छत्तीसगढ़ से ग्रुप भी रवाना होवत हे, जे आने वाला 60 दिन तक उहाँ भंडारा चलाही।
हमर युवा मन के छत्तीसगढ़ म रथ निकले हे, जे भगवान राम के नाम से छत्तीसगढ़ के मनखे मन पूजा-वंदन कर हुए चिट्ठी लिखे हे, तेकर… pic.twitter.com/lk0R3lnOD4आज हमर छत्तीसगढ़ से रामभक्त मन के सेवा करे बर अयोध्या सैकड़ों डॉक्टर गईन हे।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 22, 2024
छत्तीसगढ़ से ग्रुप भी रवाना होवत हे, जे आने वाला 60 दिन तक उहाँ भंडारा चलाही।
हमर युवा मन के छत्तीसगढ़ म रथ निकले हे, जे भगवान राम के नाम से छत्तीसगढ़ के मनखे मन पूजा-वंदन कर हुए चिट्ठी लिखे हे, तेकर… pic.twitter.com/lk0R3lnOD4
अयोध्या के लोग 2 महीने तक छत्तीसगढ़ का खाएंगे चावल: मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा "22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बहुत खुशी की बात है कि श्री रामलला को धान का कटोरा कहे जाने वाले और प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से भेजे गए चावल से भोग लगाया गया. हमारे छत्तीसगढ़ से चावल, सब्जी के साथ ही डॉक्टर और नर्सों की टीम अयोध्या भेजी गई. छत्तीसगढ़ की ओर से अयोध्या में अभी दो महीने तक भंडारा चलाया जायेगा. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से रामलला दर्शन योजना के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या भेजा जायगा.
बागेश्वर बाबा ने छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की अयोध्या यात्रा पर खुशी जाहिर की और राजिम में कुंभ के स्वरूप में राजिम मेला को आयोजित करने संबंधी प्रयासों की भी तारीफ की.
छत्तीसगढ़ में अब नहीं होगा धर्मांतरण ,साल बदला प्रदेश का हाल बदला : बागेश्वर धाम महाराज |