रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लगने से पहले Chhattisgarh Police में बड़ा फेरबदल किया गया है. पहले थाना प्रभारी का ट्रांसफर आदेश निकाला गया. उसके बाद प्रदेश में डीएसपी और आईपीएस का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया. इसमें तीन आईपीएस अधिकारी हैं और 25 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल है.
तीन आईपीएस को नई जिम्मेदारी: आईपीएस यशपाल सिंह को मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. आईपीएस रत्ना सिंह को पीएचक्यू में एआईजी प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है. अब तक एटीएस के एसपी रहे अजातशत्रु बहादुर सिंह को एसडीआरएफ का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश भी जारी कर दिया है.
इन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर: डीएसपी सपन चौधरी को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से डीएसपी ऑपरेशन डीआरजी सुकमा के पद पर पदस्थ किया गया है. डीएसपी उदयन बेहार को पुलिस मुख्यालय बिलासपुर से हटाकर डीएसपी नक्सल अभियान कोंटा जिला सुकमा भेजा गया है. डीएसपी कृष्ण कुमार पटेल को बिलासपुर से हटाकर डीएसपी ऑपरेशन जिला दंतेवाड़ा ट्रांसफर किया गया है. डीएसपी कृष्णकांत वाजपेई को कुरुद जिला धमतरी से हटाकर डीएसपी कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा बनाया गया है. डीएसपी राजीव कुमार शर्मा को दुर्ग से हटाकर डीएसपी कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज में पदस्थ किया गया है. डीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी को भिलाई नगर से हटाकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर जिला बस्तर भेजा गया है.
डीएसपी आशीष कुमार बंछोर को नगर पुलिस अधीक्षक छावनी भिलाई से तबादला कर डीएसपी जिला बीजापुर बनाया गया है. डीएसपी परवेज अहमद कुरेशी रायपुर से हटाकर डीएसपी नारायणपुर बनाया गया है. डीएसपी कल्पना वर्मा को नगर पुलिस अधीक्षक माना रायपुर से तबादला कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला दंतेवाड़ा भेजा गया है. डीएसपी मनोज कुमार ध्रुव को नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन रायपुर से तबादला करके कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला महासमुंद ट्रांसफर किया गया है. डीएसपी दिनेश कुमार सिंह को उप पुलिस अधीक्षक क्राइम जिला रायपुर से तबादला कर उन्हें डीएसपी बीजापुर बनाया गया है. डीएसपी दीपक मिश्रा को रायगढ़ से हटाकर डीएसपी गौरेला पेंड्रा मरवाही बनाया गया है. डीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर का तबादला करके नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई ट्रांसफर किया गया है.