रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम श्री योजना का शुभारंभ आज हो रहा है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में पीएम श्री योजना का शुभारंभ शाम 5.30 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा. कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे.
-
केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को 'पीएम श्री योजना' में अपग्रेड किया जा रहा है। दिनांक 19 फरवरी 2024 को इस योजना का छत्तीसगढ़ में शुभारंभ होगा।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 18, 2024
इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। इसमें… pic.twitter.com/XBw7p7VKi1
क्या है पीएम श्री योजना: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है. इसमें एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल है. पीएम श्री तहत स्कूलों में डिजिटल क्लास रूम, व्यावसायिक शिक्षा, स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप की सुविधा दी जाएगी.
डिप्टी सीएम अरुण साव का आज का कार्यक्रम: उप मुख्यमंत्री अरुण साव 19 फरवरी को बालोद और राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे. 19 फरवरी को दोपहर दो बजे सड़क मार्ग से बालोद के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर साढ़े तीन बजे बालोद में यशवंत जैन के यहां श्रद्धांजलि बैठक में शामिल होंगे. शाम चार बजे बालोद से राजनांदगांव के लिए निकलेंगे. शाम पांच बजे राजनांदगांव के स्टेट स्कूल ग्राउंड में स्वदेशी मेला में शामिल होंगे. शाम 6 बजे राजनांदगांव से रायपुर के लिए रवाना होंगे. शाम साढ़े सात बजे साव वापस रायपुर पहुंचेंगे.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन: आयकर विभाग के कांग्रेस और युवा कांग्रेस के अकाउंट को सीज करने के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेश भर आयकर ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर रही है. इससे पहले 17 फरवरी को भी रायपुर में महादेव घाट स्थित खारुन नदी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला का विसर्जन किया.
छत्तीसगढ़ का मौसम: छत्तीसगढ़ में आज सुबह कोहरा छाया रहेगा. ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. रायपुर मौसम केंद्र ने अगले 5 दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. बीते दिनों बेमेतरा में बेमौसम बारिश से कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई. किसानों ने मुआवजे की मांग की है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना: 18 फरवरी को प्रदेश में 225 सैंपल की जांच की गई. जिसमें एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला. पॉजिटिविटी दर 0 प्रतिशत हो गई है. कोरोना एक्टिव केस 72 है.