रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार शाम भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर आजिंक्य रहाणे से मुलाकात की. रहाणे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई और छत्तीसगढ़ के बीच होने वाले मुकाबले के लिए पहुंचे हैं. आजिंक्य रहाणे मुंबई रणजी टीम के कप्तान है. सीएम साय ने रहाणे को बेल मेटल से निर्मित मूर्ति और शॉल देकर स्वागत किया. क्रिकेटर ने नवा रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ की कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट होने से छत्तीसगढ़ का नाम काफी रोशन हुआ है.
सीएम साय का जांजगीर दौरा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जांजगीर चांपा के दौरे पर रहेंगे. सीएम 25वां जाज्वलय देव लोक कला और एग्रीटेक कृषि मेले का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है. 101 जोड़े सात फेरे भी लेंगे.
ओमान से वापस लौटी भिलाई की महिला: ओमान में भिलाई की बंधक महिला शुक्रवार देर रात वापस अपने घर लौटी. रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर महिला के पति जोगी मुकेश और भाजपा विधायक रिकेश सेन ने महिला का स्वागत किया. ओमान में रसोइया के तौर पर काम करने के बाद उसके नियोक्ता ने कथित तौर पर बंधक बना लिया था.
छत्तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में आज एक दो स्थानों पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं. सुबह कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. उसके बाद मौसम साफ होगा. अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना: छत्तीसगढ़ में लगभग हर रोज कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को 2348 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 15 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. प्रदेश में इस समय 96 कोरोना पेशेंट एक्टिव है. रायपुर में सबसे ज्यादा 8 कोरोना मरीज मिले.इसके बाद दुर्ग में 4, बालोद, मुंगेली और बीजापुर में 1-1 कोरोना मरीज मिला.