ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने किया छत्तीसगढ़ को सावधान, आने वाला है बारिश का तूफान - alert for heavy rain

छत्तीसगढ़ में देर से पहुंचा मॉनसून अब तेजी से पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया है. रायपुर मौसम विभाग ने आने 24 से 48 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया उसमें सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई जिले शामिल हैं.

alert for heavy rain
अगले 48 घंटे में आएगा बारिश का तूफान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 2, 2024, 3:10 PM IST

रायपुर: मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश ने लगभग पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लिया है. 23 जून से ही छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में बारिश शुरु हो चुकी है. कई जगहों पर हल्की तो कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले 24 से लेकर 48 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना बन रही है. सरगुजा और बिलासपुर संगाग के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: आने वाले 24 घंटों में जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है उसमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा शामिल हैं. कोरबा के एक से दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.

48 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी: जिन जिलों में 48 घंटों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है उसमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही शामिल हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात: भारी बारिश से निचली बस्तियों में पानी भरने का खतरा बढ़ जाएगा. बारिश के चलते वाटर लॉगिंग की दिक्कतें कई शहरोंं में बनेंगी. शहर में सही ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के चलते पानी की निकासी रायपुर जैसे शहर में बड़ी समस्या बनती है. सड़कों पर पानी भरने यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होती है.

छत्तीसगढ़ में छाया मानसून, 5 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट - Monsoon In Chhattisgarh
जुलाई आई बारिश लाई, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, बलौदाबाजार और बीजापुर सबसे ज्यादा तर, जशपुर में सूखा - Monsoon In CG
छत्तीसगढ़ में मानसून की बौछार, इन जगहों पर होगी भारी बारिश, रहें सावधान - Chhattisgarh Weather Update

रायपुर: मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश ने लगभग पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लिया है. 23 जून से ही छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में बारिश शुरु हो चुकी है. कई जगहों पर हल्की तो कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले 24 से लेकर 48 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना बन रही है. सरगुजा और बिलासपुर संगाग के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: आने वाले 24 घंटों में जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है उसमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा शामिल हैं. कोरबा के एक से दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.

48 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी: जिन जिलों में 48 घंटों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है उसमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही शामिल हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात: भारी बारिश से निचली बस्तियों में पानी भरने का खतरा बढ़ जाएगा. बारिश के चलते वाटर लॉगिंग की दिक्कतें कई शहरोंं में बनेंगी. शहर में सही ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के चलते पानी की निकासी रायपुर जैसे शहर में बड़ी समस्या बनती है. सड़कों पर पानी भरने यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होती है.

छत्तीसगढ़ में छाया मानसून, 5 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट - Monsoon In Chhattisgarh
जुलाई आई बारिश लाई, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, बलौदाबाजार और बीजापुर सबसे ज्यादा तर, जशपुर में सूखा - Monsoon In CG
छत्तीसगढ़ में मानसून की बौछार, इन जगहों पर होगी भारी बारिश, रहें सावधान - Chhattisgarh Weather Update
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.