रायपुर: मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश ने लगभग पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लिया है. 23 जून से ही छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में बारिश शुरु हो चुकी है. कई जगहों पर हल्की तो कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले 24 से लेकर 48 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना बन रही है. सरगुजा और बिलासपुर संगाग के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: आने वाले 24 घंटों में जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है उसमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा शामिल हैं. कोरबा के एक से दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
48 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी: जिन जिलों में 48 घंटों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है उसमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही शामिल हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात: भारी बारिश से निचली बस्तियों में पानी भरने का खतरा बढ़ जाएगा. बारिश के चलते वाटर लॉगिंग की दिक्कतें कई शहरोंं में बनेंगी. शहर में सही ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के चलते पानी की निकासी रायपुर जैसे शहर में बड़ी समस्या बनती है. सड़कों पर पानी भरने यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होती है.