रायपुर: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त लाभार्थियों के खाते में रविवार को ट्रांसफर की गई. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद इस कार्यक्रम में शामिल रहे. इस बीच हजारों की तादाद में महिलाएं भी यहां शामिल हुईं.
छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पोस्टर से गायब: इस दौरान ईटीवी भारत ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से बातचीत की. बातचीत के दौरान महिलाओं ने योजना की तारीफ की. हालांकि पोस्टर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर न होने से महिलाएं खफा नजर आई. महिलाओं ने कहा कि यहां पीएम मोदी, सीएम साय सहित कईयों की तस्वीरें लगी है लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर इस पोस्टर से गायब है. हालांकि इस बीच कई महिलाओं ने इस योजना की तारीफ की. साथ ही कहा कि इस योजना से कई ग्रामीण महिलाओं को लाभ मिल सकता है.
राशि मिलने से महिलाएं खुश: रायपुर में कार्यक्रम देखने पहुंची महिलाओं का कहना था कि उन्हें इस पूरे कार्यक्रम में मंच से लेकर पंडाल तक कहीं भी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नजर नहीं आ रही है, जबकि महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है तो उस छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी होनी चाहिए थी. वहीं, एक अन्य महिला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जो महतारी लाभान्वित हो रही है, उनकी तस्वीर लगी हुई है. हालांकि यह महिलाएं महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली ₹1000 की राशि से काफी खुश नजर आ रही थी. उनका कहना था कि वो इस राशि का इस्तेमाल परिवार के लिए करेंगी.
छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर गायब होने पर भूपेश बघेल का अटैक: इस पूरे मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी साय सरकार और मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है. भूपेश बघेल ने लिखा कि" छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाकर छत्तीसगढ़ की जनता को छलने वाले इन छलियों का दुस्साहस तो देखिए. महतारी के नाम पर हो रहे कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर ही गायब कर दी है. चुनाव ख़त्म होते ही ये "महतारी वंदन योजना" से महिलाओं का नाम काटने का सिलसिला शुरू करेंगे."
बता दें कि रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए खास व्यवस्था थी. छत्तीसगढ़ सरकार के बड़े-बड़े बैनर, पोस्टर और फ्लेक्स लगाए गए थे, जिसमें सरकार की महतारी वंदन योजना से संबंधित जानकारी दी गई थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तस्वीर लगी हुई थी. साथ ही छत्तीसगढ़ शासन सहित संबंधित विभाग का लोगो भी इनमें लगा हुआ था.