ETV Bharat / state

Chhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Sat Sep 14 2024 ताजा समाचार - CHHATTISGARH NEWS TODAY SAT SEP 14 2024

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By Chhattisgarh Live News Desk

Published : Sep 14, 2024, 8:30 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 10:39 PM IST

10:36 PM, 14 Sep 2024 (IST)

दुर्ग रेंज आईजी की अहम बैठक, लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने पर हुआ मंथन - Durg Range IG Important meeting

दुर्ग रेंज आईजी ने शनिवार को अहम बैठक की. इस दौरान अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर कई खास दिशा-निर्देश जारी किए गए. इस मीटिंग में जिले के तमाम आला पुलिस अधिकारी शामिल हुए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DURG RANGE IG IMPORTANT MEETING

09:36 PM, 14 Sep 2024 (IST)

''छत्तीसगढ़ में सरकार कौन चला रहा है पता ही नहीं चल रहा'': भूपेश बघेल - Bhupesh Baghel attacks government

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा के बाद कवर्धा पहुंचे. कवर्धा में एक बार फिर मंच से बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. बघेल ने कहा कि '' सरकार कौन चला रहा है इस बात को पता ही नहीं चल रहा है''. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHUPESH BAGHEL

08:45 PM, 14 Sep 2024 (IST)

रविवार को महिला कांग्रेस पूरे देश में मनाएगी 40 वां स्थापना दिवस, महिला सदस्यता अभियान की होगी शुरुआत - Congress 40th foundation day

महिला कांग्रेस 15 सितंबर को अपना स्थापना दिवस मनाएगी. रायपुर के राजीव भवन में इस मौके पर महिला कांग्रेस से जुड़ी नेता शामिल होंगी. दिल्ली से महिला कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी को फरमान जारी कर सभी ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम करने के आदेश दिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - 40TH FOUNDATION DAY

08:16 PM, 14 Sep 2024 (IST)

''छत्तीसगढ़ में बढ़ा अपराध का ग्राफ, विकास का शुरु नहीं हुआ कोई काम'': भूपेश बघेल - Baghel attacks BJP government

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा के देवरबीजा में सीसी रोड का भूमिपूजन किया. बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि '' प्रदेश में तेजी से अपराध बढ़ा है. जो विकास के काम हमने शुरु किए थे वही सारे काम हुए हैं. विकास का नया कोई काम नहीं शुरु हुआ है.'' | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHUPESH BAGHEL

08:13 PM, 14 Sep 2024 (IST)

राजनांदगांव में फिर मिले स्वाइन फ्लू के मरीज, एक की हालत गंभीर - Swine flu

Swine Flu Patients Found राजनांदगांव में स्वाइन फ्लू के दो और मरीज मिले हैं.आप को बता दें कि जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. यहां स्वाइन फ्लू के मरीजों के मिलने से हेल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट पर है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SWINE FLU PATIENTS FOUND

08:07 PM, 14 Sep 2024 (IST)

सरगुजा वजन तिहार: कुपोषण से कैसे जीतेंगे जंग, जब आंगनबाड़ी से गायब हैं 36 फीसदी बच्चे ? - VAJAN TIHAR IN SURGUJA

सरगुजा में वजन तिहार 12 से 23 सितंबर तक चल रहा है. इस बीच जिले के हर आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0-6 साल के बच्चों का वजन और ऊंचाई मापा जा रहा है. इसे लेकर सरगुजा से चौंकाने वाली बात सामने आई है. यहां आंगनबाड़ी केंद्रोंं में 36 फीसदी बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SURGUJA VAJAN TIHAR

08:01 PM, 14 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में वजन तिहार के जरिए कुपोषण से जंग, बच्चों के पोषण को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरुक - vajan tyohar 2024

छत्तीसगढ़ में कुपोषण से लड़ने के लिए वजन तिहार मनाया जा रहा है. कोरबा में भी इस तिहार के जरिए बच्चों के पोषण पर खास फोकस किया जा रहा है, ताकि जिले में कुपोषण के आंकड़ों में कमी लाई जा सके. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - वजन त्यौहार 2024

07:46 PM, 14 Sep 2024 (IST)

भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में बढ़ सकती है परेशानी - Heavy rain again

Heavy rain again छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के दौर के बाद फिर से मौसम खुशनुमा हुआ था.लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए रेड,ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. Weather Report in CG | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - METEOROLOGICAL DEPARTMENT

07:34 PM, 14 Sep 2024 (IST)

'जिन तहसीलदारों को ट्रांसफर से आपत्ति,मुझसे मिले' : सीएम विष्णुदेव साय - CM Vishnudev Sai statement

CM Vishnudev Sai statement छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही है.साथ ही साथ तहसीलदारों के ट्रांसफर को लेकर बयान दिया है. Chandranahu Kurmi Samaj Conference | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TRANSFER OF TEHSILDARS

07:15 PM, 14 Sep 2024 (IST)

पोंदुम से किडनैप बच्चे का नहीं मिला सुराग, सड़कों पर उतरा सर्व आदिवासी समाज - Rally of Sarva Adivasi Samaj

पोंदुम गांव के हाट बाजार में झूले पर सोए छह महीने के बच्चे का दो युवकों ने अपहरण कर लिया. घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस और परिजनों के मुताबिक बच्चा 1 सितंबर के दिन बाजार से किडनैप हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHILD MISSING FROM PONDUM

06:56 PM, 14 Sep 2024 (IST)

धमतरी के खल्लारी में स्कूल भवन बदहाल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - dilapidated school in Dhamtari

धमतरी के नक्सल प्रभावित खल्लारी गांव में जर्जर स्कूल भवन में बच्चे पढ़ रहे हैं. स्कूल की छत का एक हिस्सा पहले गिर चुका है. इस स्कूल में हादसे का खतरा हर समय बना रहता है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी. ? | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DILAPIDATED SCHOOL IN DHAMTARI

06:33 PM, 14 Sep 2024 (IST)

हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान - Hindi Diwas 2024

MBBS STUDIES IN HINDI छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने एमबीबीएस की पढ़ाई को लेकर बड़ा ऐलान किया है. हिंदी दिवस पर साय सरकार ने प्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने का ऐलान किया है. यह निर्देश मौजूदा सत्र से लागू करने की बात सीएम ने कही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MBBS STUDIES IN HINDI

06:16 PM, 14 Sep 2024 (IST)

रामानुजगंज ज्वेलरी शॉप में डकैती का वीडियो आया सामने, पुलिस का दावा, दो बदमाशों की हुई पहचान - Ramanujganj jewellery shop robbery

रामानुजगंज में बीते दिनों जेवरात की दुकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी की वारदात को अंजाम दिया. घटना के वक्त का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में बदमाश दुकान के मालिक को जेवरात रखने वाले लॉकर में लॉक करने की कोशिश कर रहे हैं. र | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VIDEO OF ROBBERY

06:02 PM, 14 Sep 2024 (IST)

नल उगल रहे हैं गटर का पानी, युवाओं ने चलाया पोस्टर अभियान - Dirty water came from taps

Dirty water came from taps बालोद में इन दिनों लोग गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. गंदे पानी की समस्या को लेकर युवाओं ने पोस्टर अभियान चलाया है.वहीं दूसरी ओर नगर पालिका गंदे पानी का कारण बारिश को बता रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOUTH LAUNCHED POSTER CAMPAIGN

05:11 PM, 14 Sep 2024 (IST)

भिलाई को स्वच्छ बनाने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान, जनता को किया जा रहा जागरुक - Swachh Bharat Abhiyan

Swachh Bharat Abhiyan भिलाई को स्वच्छ बनाने के लिए बीएसपी ने निगम कर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया है. जिसमें लोगों को शहर को स्वच्छ रखने की अपील की जा रही है. Campaign to make Bhilai clean | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CAMPAIGN TO MAKE BHILAI CLEAN

05:07 PM, 14 Sep 2024 (IST)

संबलपुर में भगवान गणेश की जीवित मूर्ति, सिर्फ 7 किलोमीटर ले जाने में टूट गए कई बैलगाड़ियों के पहिए - Amazing story of Sambalpur Ganesh

Ganesh Utsav Special: कांकेर के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के संबलपुर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर की कहानी अद्भुत है. कहा जाता है डेढ़ फीट ऊंची गणेश प्रतिमा को 7 किलोमीटर लाने के दौरान 12 से 14 बैलगाड़ियां टूट गई थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STORY OF SAMBALPUR GANESH IDOL

04:54 PM, 14 Sep 2024 (IST)

कोरबा में सड़क हादसों का चौंकाने वाला आंकड़ा, 4 साल में 790 लोगों की मौत - figures of road accidents in Korba

कोरबा में सड़क हादसों का चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. यहां पिछले 4 सालों में सड़क हादसे में कुल 790 लोगों की मौत हुई है. कोरबा पुलिस की ओर से जारी आंकड़ा चौंकाने वाला है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KORBA ROAD ACCIDENTS FIGURES

04:51 PM, 14 Sep 2024 (IST)

क्यों किंग कोबरा हैं पर्यावरण के लिए जरुरी, कोरबा में वन विभाग ने बनाई संरक्षण की योजना - Cobras important for environment

ऊर्जाधानी के जंगल में किंग कोबरा बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. किंग कोबरा के होने निशान महज कुछ गांव तक नहीं बल्कि सूरजपुर जिले के बार्डर तक मिले हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि किंग कोबरा पर्यावरण के लिए बेहद जरुरी जीव हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KORBA FOREST DEPARTMENT

04:12 PM, 14 Sep 2024 (IST)

दल्ली राजहरा माइंस में लटका मिला ठेका श्रमिक, खुदकुशी की आशंका - Contract worker Suicide

Contract worker Suicide बालोद के दल्ली राजहरा माइंस एरिया में ठेका श्रमिक ने आत्महत्या की है.ठेका श्रमिक ने ये कदम क्यों उठाया इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.Dalli Rajhara Mines of Balod | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WORKER SUICIDE FOUND HANGED

04:13 PM, 14 Sep 2024 (IST)

दुर्ग के डीएवी स्कूल का छत गिरने से दो बच्चे घायल, मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी - Durg DAV school roof collapsed

दुर्ग के डीएवी स्कूल का छत गिरने से दो बच्चे घायल हो गए. दोनों घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जानकारी के बाद दुर्ग जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधक को स्कूल के रखरखाव को लेकर दिशा निर्देश दिए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DAV SCHOOL ROOF COLLAPSED IN DURG

04:07 PM, 14 Sep 2024 (IST)

बसना के बीजेपी विधायक संपत अग्रवाल को मेजर हार्ट अटैक, रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी - Basna BJP MLA Sampat Agarwal

Basna BJP MLA Sampat Agarwal बसना विधायक संपत अग्रवाल को मेजर हार्ट अटैक के बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज जारी है. शुक्रवार रात को उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनको रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MAJOR HEART ATTACK

04:00 PM, 14 Sep 2024 (IST)

तितली सम्मेलन 2024: तितलियों के स्वर्ग भोरमदेव में जुटेंगे प्रकृति प्रेमी और शोधकर्ता - Bhoramdev Butterfly Conference 2024

छत्तीसगढ़ के भोरमदेव को तितलियों का स्वर्ग कहा जाता है. तितलियों के स्वर्ग में तितली सम्मेलन 2024 का आयोजन किया जा रहा है. 14 राज्यों के शोधकर्ता और पर्यावरण प्रेमी यहां आकर तितलियों पर रिसर्च करेंगे, उनके संरक्षण और संवर्धन पर चर्चा करेंगे | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BUTTERFLY CONFERENCE IN BHORAMDEV

03:25 PM, 14 Sep 2024 (IST)

महासमुंद में शिक्षिका पूरे विभाग पर भारी, डीईओ के आदेश का भी नहीं है असर - Teacher arrogance

Teacher arrogance महासमुंद के सिनोधा शासकीय स्कूल में तालाबंदी के बाद शिक्षा विभाग की नींद टूटी.शिक्षक की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल में दो शिक्षकों की व्यवस्था की.लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस शिक्षिका को इस स्कूल में ज्वाइन करने का आदेश मिला था,उसका कोई अता पता नहीं है.Government orders in Mahasamund | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - शिक्षिका पूरे विभाग पर भारी

02:22 PM, 14 Sep 2024 (IST)

विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिकों को गिफ्ट, 49 करोड़ से ज्यादा की राशि होगी ट्रांसफर, जानिए डिटेल्स - Vishwakarma Jayanti

Vishwakarma Jayanti Gift to workers विश्वकर्मा जयंती यानी 17 सितंबर को श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 57 हजार श्रमिकों को 49.43 करोड़ राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे. labor conference on Vishwakarma Jayanti | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VISHWAKARMA JAYANTI GIFT TO WORKERS

01:32 PM, 14 Sep 2024 (IST)

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, 5 आरोपी अरेस्ट, महासमुंद बागबाहरा के बीच घटना - Vande Bharat Express

Stone pelting on Vande Bharat train दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होने वाली दुर्ग विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान पथराव हुआ है. महासमुंद के पास पत्थरबाजी हुई है. इस घटना में वंदे भारत ट्रेन का कांच क्रेक हो गया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Vande Bharat train in Bagbahra | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STONE PELTING ON VANDE BHARAT

01:15 PM, 14 Sep 2024 (IST)

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा कल, जानिए जरुरी बातें और परीक्षा केंद्र की पूरी डिटेल्स - Hostel Superintendent Recruitment

Hostel Superintendent Recruitment, CG Hostel Warden Bharti 2024 छात्तावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित हो रही है. परीक्षा के सफल संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा के मद्देनजर जिलेवार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024 | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा

01:14 PM, 14 Sep 2024 (IST)

जशपुर में व्यापारी से ठगी, 1 रुपये प्रति किलो सरिया का रेट कम होने का झांसा देकर लाखों उड़ाए - Trader cheated in Jashpur

Trader cheated in Jashpur, Jashpur Fraud छत्तीसगढ़ के जशपुर में लोहे के सरिया की एजेंसी दिलाने का झांसा देकर शहर के एक व्यवसायी से शातिरों ने लाखों रूपये की ठगी कर ली. यह मामला जशपुर सीटी कोतवाली क्षेत्र का है. Jashpur Crime | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - जशपुर में व्यापारी से ठगी

12:40 PM, 14 Sep 2024 (IST)

6 महीने के बच्चे के अपहरण मामले में सर्व आदिवासी समाज का दंतेवाड़ा बंद - Dantewada Bandh

Dantewada Sarva Adivasi Samaj bandh, 6 महीने के बच्चे के अपहरण मामले में 14 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर सर्व आदिवासी समाज ने दंतेवाड़ा बंद कर दिया है. दंतेवाड़ा पुलिस ने बच्चे को ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. Dantewada 6 Month Child kidnap, Dantewada All tribal society bandh | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - सर्व आदिवासी समाज का दंतेवाड़ा बंद

12:25 PM, 14 Sep 2024 (IST)

घर पर हैं मिट्ठू मियां तो बढ़ सकती है तकलीफ, जानिए क्यों नहीं मिलेगी रिलीफ - Jail for capturing birds

Jail for capturing birds like Parrot क्या आपको घर पर पालतू जानवर या पक्षियों को रखने का शौक है.यदि हां तो ये खबर आपके लिए है.क्योंकि आपके पाले गए पालतू जानवर या पक्षी आपको जेल की हवा खिला सकते हैं.आईए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा.Balrampur Ramanujganj Forest Department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CAPTURING BIRDS LIKE PARROT

11:36 AM, 14 Sep 2024 (IST)

भोरमदेव अभयारण्य में एक साथ पहुंचे बाघ बाघिन, वन विभाग ने लोगों को जंगल जाने से किया मना - Bhoramdev Wild Wildlife Sanctuary

Tiger and tigress in Bhoramdev, Bhoramdev Sanctuary छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में स्थित भोरमदेव अभयारण्य में बाघ और बाघिन वन विभाग के कैमरे में दिखे हैं. बाघ बाघिन के पैरों के निशान भी गांव वालों और वन विभाग के कर्मचारियों ने देखे. जिसके बाद जंगल से लगे सभी गांवों में दहशत फैल गई है. Kawardha forest department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - भोरमदेव अभयारण्य

11:07 AM, 14 Sep 2024 (IST)

शिवनाथ नदी में बाढ़, बेमेतरा का करमसेन गांव बना टापू, नाव से पहुंचा प्रशासन - Flood in Bemetara

Flood in Bemetara, Karamsen village of Bemetara दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी में बाढ़ के बाद बेमेतरा के कई गांव टापू बन गए हैं. इन गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाने प्रशासन नाव से पहुंच रहा है. गांवों वालों को खाना, दवाइयों के पैकेट दिए जा रहे हैं. Flood in Shivnath River | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बेमेतरा में बाढ़

09:41 AM, 14 Sep 2024 (IST)

सुकमा के जगरगुंडा कैंप में नक्सली हमला, दागे UBGL - Naxalites fired UBGL in Sukma

Naxalites Fired UBGL in Sukma सुकमा में नक्सलियों ने कैंप पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया. जिस दौरान नक्सलियों ने हमला किया उस समय जवान अपने अपने काम पर लगे थे. लेकिन जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की.SUKMA NAXAL HAMLA | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SUKMA NAXAL HAMLA

08:02 AM, 14 Sep 2024 (IST)

कोरिया के पटना सरकारी कॉलेज में लाइब्रेरी की किताबों के लिए छात्रों से पैसे लेने का आरोप - Patna Govt College in Korea

Jwala Prasad Upadhyay Govt College, Patna Govt College in Korea कोरिया के पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पर छात्रों ने किताबों के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है. कॉलेज की लाइब्रेरी की किताबों के लिए छात्रों से पैसे लिए गए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ज्वाला प्रसाद उपाध्याय महाविद्यालय

07:18 AM, 14 Sep 2024 (IST)

बिलासपुर के सिरगिट्टी में हत्या का खुलासा, दोस्त ने पहले शराब पार्टी दी फिर उतारा मौत के घाट - Bilaspur Crime

Bilaspur Crime, Murder Revealed in Sirgitti बिलासपुर के सिरगिट्टी में बुधवार को रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में एक लाश मिली. लाश की पहचान 20 साल के युवक के रूप में हुई, जो यूपी का रहने वाला था और बिलासपुर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. उसने जब हत्या के कारण का खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए. Bilaspur Murder | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MURDER REVEALED IN SIRGITTI

07:12 AM, 14 Sep 2024 (IST)

वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, 16 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 8 घंटे में दुर्ग टू विशाखापटनम - Vande Bharat Train

Vande Bharat Train Trial Run, Durg to Visakhapatnam Vande Bharat दुर्ग, रायपुर, महासमुंद के लोगों को रविवार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल रही है. दुर्ग से विशाखापटनम के लिए ये वंदे भारत ट्रेन शुरू की जा रही है. हफ्ते में 6 दिन ये ट्रेन चलेगी. सिर्फ 8 घंटे में दुर्ग से विशाखापटनम का सफर काफी आसान हो जाएगा. Durg to Visakhapatnam in 8 hours | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DURG TO VISAKHAPATNAM VANDE BHARAT

10:36 PM, 14 Sep 2024 (IST)

दुर्ग रेंज आईजी की अहम बैठक, लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने पर हुआ मंथन - Durg Range IG Important meeting

दुर्ग रेंज आईजी ने शनिवार को अहम बैठक की. इस दौरान अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर कई खास दिशा-निर्देश जारी किए गए. इस मीटिंग में जिले के तमाम आला पुलिस अधिकारी शामिल हुए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DURG RANGE IG IMPORTANT MEETING

09:36 PM, 14 Sep 2024 (IST)

''छत्तीसगढ़ में सरकार कौन चला रहा है पता ही नहीं चल रहा'': भूपेश बघेल - Bhupesh Baghel attacks government

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा के बाद कवर्धा पहुंचे. कवर्धा में एक बार फिर मंच से बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. बघेल ने कहा कि '' सरकार कौन चला रहा है इस बात को पता ही नहीं चल रहा है''. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHUPESH BAGHEL

08:45 PM, 14 Sep 2024 (IST)

रविवार को महिला कांग्रेस पूरे देश में मनाएगी 40 वां स्थापना दिवस, महिला सदस्यता अभियान की होगी शुरुआत - Congress 40th foundation day

महिला कांग्रेस 15 सितंबर को अपना स्थापना दिवस मनाएगी. रायपुर के राजीव भवन में इस मौके पर महिला कांग्रेस से जुड़ी नेता शामिल होंगी. दिल्ली से महिला कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी को फरमान जारी कर सभी ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम करने के आदेश दिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - 40TH FOUNDATION DAY

08:16 PM, 14 Sep 2024 (IST)

''छत्तीसगढ़ में बढ़ा अपराध का ग्राफ, विकास का शुरु नहीं हुआ कोई काम'': भूपेश बघेल - Baghel attacks BJP government

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा के देवरबीजा में सीसी रोड का भूमिपूजन किया. बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि '' प्रदेश में तेजी से अपराध बढ़ा है. जो विकास के काम हमने शुरु किए थे वही सारे काम हुए हैं. विकास का नया कोई काम नहीं शुरु हुआ है.'' | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHUPESH BAGHEL

08:13 PM, 14 Sep 2024 (IST)

राजनांदगांव में फिर मिले स्वाइन फ्लू के मरीज, एक की हालत गंभीर - Swine flu

Swine Flu Patients Found राजनांदगांव में स्वाइन फ्लू के दो और मरीज मिले हैं.आप को बता दें कि जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. यहां स्वाइन फ्लू के मरीजों के मिलने से हेल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट पर है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SWINE FLU PATIENTS FOUND

08:07 PM, 14 Sep 2024 (IST)

सरगुजा वजन तिहार: कुपोषण से कैसे जीतेंगे जंग, जब आंगनबाड़ी से गायब हैं 36 फीसदी बच्चे ? - VAJAN TIHAR IN SURGUJA

सरगुजा में वजन तिहार 12 से 23 सितंबर तक चल रहा है. इस बीच जिले के हर आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0-6 साल के बच्चों का वजन और ऊंचाई मापा जा रहा है. इसे लेकर सरगुजा से चौंकाने वाली बात सामने आई है. यहां आंगनबाड़ी केंद्रोंं में 36 फीसदी बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SURGUJA VAJAN TIHAR

08:01 PM, 14 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में वजन तिहार के जरिए कुपोषण से जंग, बच्चों के पोषण को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरुक - vajan tyohar 2024

छत्तीसगढ़ में कुपोषण से लड़ने के लिए वजन तिहार मनाया जा रहा है. कोरबा में भी इस तिहार के जरिए बच्चों के पोषण पर खास फोकस किया जा रहा है, ताकि जिले में कुपोषण के आंकड़ों में कमी लाई जा सके. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - वजन त्यौहार 2024

07:46 PM, 14 Sep 2024 (IST)

भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में बढ़ सकती है परेशानी - Heavy rain again

Heavy rain again छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के दौर के बाद फिर से मौसम खुशनुमा हुआ था.लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए रेड,ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. Weather Report in CG | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - METEOROLOGICAL DEPARTMENT

07:34 PM, 14 Sep 2024 (IST)

'जिन तहसीलदारों को ट्रांसफर से आपत्ति,मुझसे मिले' : सीएम विष्णुदेव साय - CM Vishnudev Sai statement

CM Vishnudev Sai statement छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही है.साथ ही साथ तहसीलदारों के ट्रांसफर को लेकर बयान दिया है. Chandranahu Kurmi Samaj Conference | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TRANSFER OF TEHSILDARS

07:15 PM, 14 Sep 2024 (IST)

पोंदुम से किडनैप बच्चे का नहीं मिला सुराग, सड़कों पर उतरा सर्व आदिवासी समाज - Rally of Sarva Adivasi Samaj

पोंदुम गांव के हाट बाजार में झूले पर सोए छह महीने के बच्चे का दो युवकों ने अपहरण कर लिया. घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस और परिजनों के मुताबिक बच्चा 1 सितंबर के दिन बाजार से किडनैप हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHILD MISSING FROM PONDUM

06:56 PM, 14 Sep 2024 (IST)

धमतरी के खल्लारी में स्कूल भवन बदहाल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - dilapidated school in Dhamtari

धमतरी के नक्सल प्रभावित खल्लारी गांव में जर्जर स्कूल भवन में बच्चे पढ़ रहे हैं. स्कूल की छत का एक हिस्सा पहले गिर चुका है. इस स्कूल में हादसे का खतरा हर समय बना रहता है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी. ? | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DILAPIDATED SCHOOL IN DHAMTARI

06:33 PM, 14 Sep 2024 (IST)

हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान - Hindi Diwas 2024

MBBS STUDIES IN HINDI छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने एमबीबीएस की पढ़ाई को लेकर बड़ा ऐलान किया है. हिंदी दिवस पर साय सरकार ने प्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने का ऐलान किया है. यह निर्देश मौजूदा सत्र से लागू करने की बात सीएम ने कही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MBBS STUDIES IN HINDI

06:16 PM, 14 Sep 2024 (IST)

रामानुजगंज ज्वेलरी शॉप में डकैती का वीडियो आया सामने, पुलिस का दावा, दो बदमाशों की हुई पहचान - Ramanujganj jewellery shop robbery

रामानुजगंज में बीते दिनों जेवरात की दुकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी की वारदात को अंजाम दिया. घटना के वक्त का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में बदमाश दुकान के मालिक को जेवरात रखने वाले लॉकर में लॉक करने की कोशिश कर रहे हैं. र | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VIDEO OF ROBBERY

06:02 PM, 14 Sep 2024 (IST)

नल उगल रहे हैं गटर का पानी, युवाओं ने चलाया पोस्टर अभियान - Dirty water came from taps

Dirty water came from taps बालोद में इन दिनों लोग गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. गंदे पानी की समस्या को लेकर युवाओं ने पोस्टर अभियान चलाया है.वहीं दूसरी ओर नगर पालिका गंदे पानी का कारण बारिश को बता रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOUTH LAUNCHED POSTER CAMPAIGN

05:11 PM, 14 Sep 2024 (IST)

भिलाई को स्वच्छ बनाने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान, जनता को किया जा रहा जागरुक - Swachh Bharat Abhiyan

Swachh Bharat Abhiyan भिलाई को स्वच्छ बनाने के लिए बीएसपी ने निगम कर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया है. जिसमें लोगों को शहर को स्वच्छ रखने की अपील की जा रही है. Campaign to make Bhilai clean | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CAMPAIGN TO MAKE BHILAI CLEAN

05:07 PM, 14 Sep 2024 (IST)

संबलपुर में भगवान गणेश की जीवित मूर्ति, सिर्फ 7 किलोमीटर ले जाने में टूट गए कई बैलगाड़ियों के पहिए - Amazing story of Sambalpur Ganesh

Ganesh Utsav Special: कांकेर के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के संबलपुर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर की कहानी अद्भुत है. कहा जाता है डेढ़ फीट ऊंची गणेश प्रतिमा को 7 किलोमीटर लाने के दौरान 12 से 14 बैलगाड़ियां टूट गई थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STORY OF SAMBALPUR GANESH IDOL

04:54 PM, 14 Sep 2024 (IST)

कोरबा में सड़क हादसों का चौंकाने वाला आंकड़ा, 4 साल में 790 लोगों की मौत - figures of road accidents in Korba

कोरबा में सड़क हादसों का चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. यहां पिछले 4 सालों में सड़क हादसे में कुल 790 लोगों की मौत हुई है. कोरबा पुलिस की ओर से जारी आंकड़ा चौंकाने वाला है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KORBA ROAD ACCIDENTS FIGURES

04:51 PM, 14 Sep 2024 (IST)

क्यों किंग कोबरा हैं पर्यावरण के लिए जरुरी, कोरबा में वन विभाग ने बनाई संरक्षण की योजना - Cobras important for environment

ऊर्जाधानी के जंगल में किंग कोबरा बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. किंग कोबरा के होने निशान महज कुछ गांव तक नहीं बल्कि सूरजपुर जिले के बार्डर तक मिले हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि किंग कोबरा पर्यावरण के लिए बेहद जरुरी जीव हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KORBA FOREST DEPARTMENT

04:12 PM, 14 Sep 2024 (IST)

दल्ली राजहरा माइंस में लटका मिला ठेका श्रमिक, खुदकुशी की आशंका - Contract worker Suicide

Contract worker Suicide बालोद के दल्ली राजहरा माइंस एरिया में ठेका श्रमिक ने आत्महत्या की है.ठेका श्रमिक ने ये कदम क्यों उठाया इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.Dalli Rajhara Mines of Balod | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WORKER SUICIDE FOUND HANGED

04:13 PM, 14 Sep 2024 (IST)

दुर्ग के डीएवी स्कूल का छत गिरने से दो बच्चे घायल, मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी - Durg DAV school roof collapsed

दुर्ग के डीएवी स्कूल का छत गिरने से दो बच्चे घायल हो गए. दोनों घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जानकारी के बाद दुर्ग जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधक को स्कूल के रखरखाव को लेकर दिशा निर्देश दिए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DAV SCHOOL ROOF COLLAPSED IN DURG

04:07 PM, 14 Sep 2024 (IST)

बसना के बीजेपी विधायक संपत अग्रवाल को मेजर हार्ट अटैक, रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी - Basna BJP MLA Sampat Agarwal

Basna BJP MLA Sampat Agarwal बसना विधायक संपत अग्रवाल को मेजर हार्ट अटैक के बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज जारी है. शुक्रवार रात को उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनको रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MAJOR HEART ATTACK

04:00 PM, 14 Sep 2024 (IST)

तितली सम्मेलन 2024: तितलियों के स्वर्ग भोरमदेव में जुटेंगे प्रकृति प्रेमी और शोधकर्ता - Bhoramdev Butterfly Conference 2024

छत्तीसगढ़ के भोरमदेव को तितलियों का स्वर्ग कहा जाता है. तितलियों के स्वर्ग में तितली सम्मेलन 2024 का आयोजन किया जा रहा है. 14 राज्यों के शोधकर्ता और पर्यावरण प्रेमी यहां आकर तितलियों पर रिसर्च करेंगे, उनके संरक्षण और संवर्धन पर चर्चा करेंगे | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BUTTERFLY CONFERENCE IN BHORAMDEV

03:25 PM, 14 Sep 2024 (IST)

महासमुंद में शिक्षिका पूरे विभाग पर भारी, डीईओ के आदेश का भी नहीं है असर - Teacher arrogance

Teacher arrogance महासमुंद के सिनोधा शासकीय स्कूल में तालाबंदी के बाद शिक्षा विभाग की नींद टूटी.शिक्षक की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल में दो शिक्षकों की व्यवस्था की.लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस शिक्षिका को इस स्कूल में ज्वाइन करने का आदेश मिला था,उसका कोई अता पता नहीं है.Government orders in Mahasamund | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - शिक्षिका पूरे विभाग पर भारी

02:22 PM, 14 Sep 2024 (IST)

विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिकों को गिफ्ट, 49 करोड़ से ज्यादा की राशि होगी ट्रांसफर, जानिए डिटेल्स - Vishwakarma Jayanti

Vishwakarma Jayanti Gift to workers विश्वकर्मा जयंती यानी 17 सितंबर को श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 57 हजार श्रमिकों को 49.43 करोड़ राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे. labor conference on Vishwakarma Jayanti | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - VISHWAKARMA JAYANTI GIFT TO WORKERS

01:32 PM, 14 Sep 2024 (IST)

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, 5 आरोपी अरेस्ट, महासमुंद बागबाहरा के बीच घटना - Vande Bharat Express

Stone pelting on Vande Bharat train दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होने वाली दुर्ग विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान पथराव हुआ है. महासमुंद के पास पत्थरबाजी हुई है. इस घटना में वंदे भारत ट्रेन का कांच क्रेक हो गया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Vande Bharat train in Bagbahra | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STONE PELTING ON VANDE BHARAT

01:15 PM, 14 Sep 2024 (IST)

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा कल, जानिए जरुरी बातें और परीक्षा केंद्र की पूरी डिटेल्स - Hostel Superintendent Recruitment

Hostel Superintendent Recruitment, CG Hostel Warden Bharti 2024 छात्तावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित हो रही है. परीक्षा के सफल संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा के मद्देनजर जिलेवार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024 | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा

01:14 PM, 14 Sep 2024 (IST)

जशपुर में व्यापारी से ठगी, 1 रुपये प्रति किलो सरिया का रेट कम होने का झांसा देकर लाखों उड़ाए - Trader cheated in Jashpur

Trader cheated in Jashpur, Jashpur Fraud छत्तीसगढ़ के जशपुर में लोहे के सरिया की एजेंसी दिलाने का झांसा देकर शहर के एक व्यवसायी से शातिरों ने लाखों रूपये की ठगी कर ली. यह मामला जशपुर सीटी कोतवाली क्षेत्र का है. Jashpur Crime | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - जशपुर में व्यापारी से ठगी

12:40 PM, 14 Sep 2024 (IST)

6 महीने के बच्चे के अपहरण मामले में सर्व आदिवासी समाज का दंतेवाड़ा बंद - Dantewada Bandh

Dantewada Sarva Adivasi Samaj bandh, 6 महीने के बच्चे के अपहरण मामले में 14 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर सर्व आदिवासी समाज ने दंतेवाड़ा बंद कर दिया है. दंतेवाड़ा पुलिस ने बच्चे को ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. Dantewada 6 Month Child kidnap, Dantewada All tribal society bandh | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - सर्व आदिवासी समाज का दंतेवाड़ा बंद

12:25 PM, 14 Sep 2024 (IST)

घर पर हैं मिट्ठू मियां तो बढ़ सकती है तकलीफ, जानिए क्यों नहीं मिलेगी रिलीफ - Jail for capturing birds

Jail for capturing birds like Parrot क्या आपको घर पर पालतू जानवर या पक्षियों को रखने का शौक है.यदि हां तो ये खबर आपके लिए है.क्योंकि आपके पाले गए पालतू जानवर या पक्षी आपको जेल की हवा खिला सकते हैं.आईए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा.Balrampur Ramanujganj Forest Department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CAPTURING BIRDS LIKE PARROT

11:36 AM, 14 Sep 2024 (IST)

भोरमदेव अभयारण्य में एक साथ पहुंचे बाघ बाघिन, वन विभाग ने लोगों को जंगल जाने से किया मना - Bhoramdev Wild Wildlife Sanctuary

Tiger and tigress in Bhoramdev, Bhoramdev Sanctuary छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में स्थित भोरमदेव अभयारण्य में बाघ और बाघिन वन विभाग के कैमरे में दिखे हैं. बाघ बाघिन के पैरों के निशान भी गांव वालों और वन विभाग के कर्मचारियों ने देखे. जिसके बाद जंगल से लगे सभी गांवों में दहशत फैल गई है. Kawardha forest department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - भोरमदेव अभयारण्य

11:07 AM, 14 Sep 2024 (IST)

शिवनाथ नदी में बाढ़, बेमेतरा का करमसेन गांव बना टापू, नाव से पहुंचा प्रशासन - Flood in Bemetara

Flood in Bemetara, Karamsen village of Bemetara दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी में बाढ़ के बाद बेमेतरा के कई गांव टापू बन गए हैं. इन गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाने प्रशासन नाव से पहुंच रहा है. गांवों वालों को खाना, दवाइयों के पैकेट दिए जा रहे हैं. Flood in Shivnath River | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बेमेतरा में बाढ़

09:41 AM, 14 Sep 2024 (IST)

सुकमा के जगरगुंडा कैंप में नक्सली हमला, दागे UBGL - Naxalites fired UBGL in Sukma

Naxalites Fired UBGL in Sukma सुकमा में नक्सलियों ने कैंप पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया. जिस दौरान नक्सलियों ने हमला किया उस समय जवान अपने अपने काम पर लगे थे. लेकिन जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की.SUKMA NAXAL HAMLA | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SUKMA NAXAL HAMLA

08:02 AM, 14 Sep 2024 (IST)

कोरिया के पटना सरकारी कॉलेज में लाइब्रेरी की किताबों के लिए छात्रों से पैसे लेने का आरोप - Patna Govt College in Korea

Jwala Prasad Upadhyay Govt College, Patna Govt College in Korea कोरिया के पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पर छात्रों ने किताबों के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है. कॉलेज की लाइब्रेरी की किताबों के लिए छात्रों से पैसे लिए गए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ज्वाला प्रसाद उपाध्याय महाविद्यालय

07:18 AM, 14 Sep 2024 (IST)

बिलासपुर के सिरगिट्टी में हत्या का खुलासा, दोस्त ने पहले शराब पार्टी दी फिर उतारा मौत के घाट - Bilaspur Crime

Bilaspur Crime, Murder Revealed in Sirgitti बिलासपुर के सिरगिट्टी में बुधवार को रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में एक लाश मिली. लाश की पहचान 20 साल के युवक के रूप में हुई, जो यूपी का रहने वाला था और बिलासपुर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. उसने जब हत्या के कारण का खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए. Bilaspur Murder | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MURDER REVEALED IN SIRGITTI

07:12 AM, 14 Sep 2024 (IST)

वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, 16 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 8 घंटे में दुर्ग टू विशाखापटनम - Vande Bharat Train

Vande Bharat Train Trial Run, Durg to Visakhapatnam Vande Bharat दुर्ग, रायपुर, महासमुंद के लोगों को रविवार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल रही है. दुर्ग से विशाखापटनम के लिए ये वंदे भारत ट्रेन शुरू की जा रही है. हफ्ते में 6 दिन ये ट्रेन चलेगी. सिर्फ 8 घंटे में दुर्ग से विशाखापटनम का सफर काफी आसान हो जाएगा. Durg to Visakhapatnam in 8 hours | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DURG TO VISAKHAPATNAM VANDE BHARAT
Last Updated : Sep 14, 2024, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.