ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन,ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा - Khel Alankaran Ceremony

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 7:34 PM IST

Chhattisgarh Khel Alankaran छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर धनवर्षा करने का ऐलान किया. प्रदेश में पांच साल बाद आयोजित हुए खेल अलंकरण समारोह में सीएम साय ने राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया.साथ ही साथ कबड्डी और तीरंदाजी अकादमी के संचालन करने बात भी कही. Players received awards

Khel Alankaran Ceremony organized
छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद फिर से खेल अलंकरण समारोह आयोजित हुआ.इस दौरान प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह रखा गया.जिसमें सीएम विष्णुदेव साय ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. राज्य खेल अलंकरण 2024 के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने राज्य के लिए शहीद होने वाले वीरों के परिवारों को भी सम्मानित किया. खेल अलंकरण समारोह 2024 के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृज मोहन अग्रवाल के साथ खेल एवं युवा विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Khel Alankaran Ceremony organized
खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

ओलंपिक पदक लाने वाले खिलाड़ियों का होगा सम्मान : इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूं. पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी खिलाड़ियों का और उनके परिवार का अभिनंदन करता हूं. राज्य में खिलाड़ियों को पिछले पांच सालों में कोई सम्मान नहीं दिया गया. छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से आज राज्य का नाम गौरव किया है. उन्हें सम्मानित करने का मुझे अवसर मिला है. विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि ओलंपिक खेलों में छत्तीसगढ़ का जो भी खिलाड़ी जीतेगा उसे सरकार सम्मानित करेगी. गोल्ड मेडल जीतने वाले को सरकार 3 करोड़ रुपए का पुरस्कार देगी. रजत पदक वाले को 2 करोड़ रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले को एक करोड़ रुपए देगी.

Players received awards
खेल अलंकरण समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)

''छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले इसके लिए हम लोग काम करेंगे.केंद्र सरकार से हमने खेल प्रस्तावों के लिए कई तरह की योजनाओं को भेजा है. हमें इस बात की उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र सरकार हमें उन योजनाओं को पास करेगी. खिलाड़ियों के लिए खेल में जो भी संसाधन की कमी होगी. हमारी सरकार पूरा करेगी. अभी बिलासपुर में नए स्टेडियम साथ ही 1505 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण किया जा रहा है. नया रायपुर में 62 करोड़ की लागत से इनडोर स्टेडियम और फुटबॉल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. कबड्डी और तीरंदाजी अकादमी के संचालन करने की योजना है.'' विष्णुदेव साय, सीएम छग

ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम साय के नेतृत्व में बना खेल का माहौल : इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत रमन सिंह ने की थी. इस कार्यक्रम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है. खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में खेल का माहौल बना है.

'' पिछले 5 सालों में यहां पर यह सभी गतिविधियां बंद हो गई थी. 14 मार्च 2024 को सरकार बनने के मात्र एक महीने के भीतर हमने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया था. एक करोड़ 36 लाख 35 हजार रुपए खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप खिलाड़ियों को मिलेगा.'' टंकराम वर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री

पूर्व सीएम ने मौजूदा सरकार के काम को सराहा : इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार जाने की कई वजह रही है. भूपेश बघेल की सरकार ने खिलाड़ियों का सम्मान नहीं किया और जो सरकार खेल और खिलाड़ियों का सम्मान नहीं कर सकती वह सरकार नहीं रह सकती है. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने इस बात को साबित कर दिया. मैं इस सरकार में विष्णुदेव साय और टंकराम वर्मा को बधाई देता हूं कि 7 महीने के कार्यकाल में दो बार खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है.

''5 सालों में भूपेश बघेल सरकार ने जो नहीं किया था वह 7 महीने के कार्य के दौरान मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने कर दिया.छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं है इन्हें अवसर मिलेगा तो यह ओलंपिक में गोल्ड लाने के प्रतिभा रखते हैं. छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में खेलो इंडिया के लिए प्रधानमंत्री ने स्वीकृति दी है और यह छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के व्यवस्था को बदलेगा.''- डॉ रमन सिंह, पूर्व सीएम छग

ईटीवी भारत ने खिलाड़ियों से की बात : इस दौरान ईटीवी भारत ने खेल अलंकरण समारोह में सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों से खास बातचीत की. खिलाड़ियों ने बताया कि वे कैसे इस मुकाम पर पहुंचे. कितनी देर प्रैक्टिस करते हैं, कहां-कहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्हें किन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. इसमें कुछ ऐसे वरिष्ठ खिलाड़ी भी थे जो 60 की उम्र के बावजूद आज भी खेल में अपनी सहभागिता दे रहे हैं. इस उम्र में भी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं.उन्हें भी आज खेल अलंकरण से सम्मानित किया गया.

छत्तीसगढ़ में आदिमानव, इन जंगलों में मिली निशानियां, 4 हजार साल का दिखा इतिहास

आसमान से नीचे उतरेगा अब आलू का दाम , जानिए क्यों लग गए थे पंख ?

कोरबा अंबिकापुर रेनुकूट रेललाइन से बदलेगी किस्मत, जानिए कितना होगा फायदा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद फिर से खेल अलंकरण समारोह आयोजित हुआ.इस दौरान प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह रखा गया.जिसमें सीएम विष्णुदेव साय ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. राज्य खेल अलंकरण 2024 के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने राज्य के लिए शहीद होने वाले वीरों के परिवारों को भी सम्मानित किया. खेल अलंकरण समारोह 2024 के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृज मोहन अग्रवाल के साथ खेल एवं युवा विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Khel Alankaran Ceremony organized
खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

ओलंपिक पदक लाने वाले खिलाड़ियों का होगा सम्मान : इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूं. पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी खिलाड़ियों का और उनके परिवार का अभिनंदन करता हूं. राज्य में खिलाड़ियों को पिछले पांच सालों में कोई सम्मान नहीं दिया गया. छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से आज राज्य का नाम गौरव किया है. उन्हें सम्मानित करने का मुझे अवसर मिला है. विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि ओलंपिक खेलों में छत्तीसगढ़ का जो भी खिलाड़ी जीतेगा उसे सरकार सम्मानित करेगी. गोल्ड मेडल जीतने वाले को सरकार 3 करोड़ रुपए का पुरस्कार देगी. रजत पदक वाले को 2 करोड़ रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले को एक करोड़ रुपए देगी.

Players received awards
खेल अलंकरण समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)

''छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले इसके लिए हम लोग काम करेंगे.केंद्र सरकार से हमने खेल प्रस्तावों के लिए कई तरह की योजनाओं को भेजा है. हमें इस बात की उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र सरकार हमें उन योजनाओं को पास करेगी. खिलाड़ियों के लिए खेल में जो भी संसाधन की कमी होगी. हमारी सरकार पूरा करेगी. अभी बिलासपुर में नए स्टेडियम साथ ही 1505 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण किया जा रहा है. नया रायपुर में 62 करोड़ की लागत से इनडोर स्टेडियम और फुटबॉल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. कबड्डी और तीरंदाजी अकादमी के संचालन करने की योजना है.'' विष्णुदेव साय, सीएम छग

ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम साय के नेतृत्व में बना खेल का माहौल : इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत रमन सिंह ने की थी. इस कार्यक्रम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है. खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में खेल का माहौल बना है.

'' पिछले 5 सालों में यहां पर यह सभी गतिविधियां बंद हो गई थी. 14 मार्च 2024 को सरकार बनने के मात्र एक महीने के भीतर हमने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया था. एक करोड़ 36 लाख 35 हजार रुपए खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप खिलाड़ियों को मिलेगा.'' टंकराम वर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री

पूर्व सीएम ने मौजूदा सरकार के काम को सराहा : इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार जाने की कई वजह रही है. भूपेश बघेल की सरकार ने खिलाड़ियों का सम्मान नहीं किया और जो सरकार खेल और खिलाड़ियों का सम्मान नहीं कर सकती वह सरकार नहीं रह सकती है. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने इस बात को साबित कर दिया. मैं इस सरकार में विष्णुदेव साय और टंकराम वर्मा को बधाई देता हूं कि 7 महीने के कार्यकाल में दो बार खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है.

''5 सालों में भूपेश बघेल सरकार ने जो नहीं किया था वह 7 महीने के कार्य के दौरान मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने कर दिया.छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं है इन्हें अवसर मिलेगा तो यह ओलंपिक में गोल्ड लाने के प्रतिभा रखते हैं. छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में खेलो इंडिया के लिए प्रधानमंत्री ने स्वीकृति दी है और यह छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के व्यवस्था को बदलेगा.''- डॉ रमन सिंह, पूर्व सीएम छग

ईटीवी भारत ने खिलाड़ियों से की बात : इस दौरान ईटीवी भारत ने खेल अलंकरण समारोह में सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों से खास बातचीत की. खिलाड़ियों ने बताया कि वे कैसे इस मुकाम पर पहुंचे. कितनी देर प्रैक्टिस करते हैं, कहां-कहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्हें किन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. इसमें कुछ ऐसे वरिष्ठ खिलाड़ी भी थे जो 60 की उम्र के बावजूद आज भी खेल में अपनी सहभागिता दे रहे हैं. इस उम्र में भी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं.उन्हें भी आज खेल अलंकरण से सम्मानित किया गया.

छत्तीसगढ़ में आदिमानव, इन जंगलों में मिली निशानियां, 4 हजार साल का दिखा इतिहास

आसमान से नीचे उतरेगा अब आलू का दाम , जानिए क्यों लग गए थे पंख ?

कोरबा अंबिकापुर रेनुकूट रेललाइन से बदलेगी किस्मत, जानिए कितना होगा फायदा

Last Updated : Aug 29, 2024, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.