रायपुर: कोलकाता की घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान दिया है. स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मामले में दोषियों को फांसी देने की मांग की है. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में डॉक्टर और नर्सों की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे किए हैं. श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि अस्पतालों को थानों से कनेक्ट किया जाएगा. टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.
छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों और नर्सों की होगी सुरक्षा : छत्तीसगढ़ के डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में सभी जगह डॉक्टरों की सुरक्षा पर्याप्त इंतजाम किए हैं.इसे लेकर जल्द ही नजदीकी पुलिस स्टेशन से कनेक्ट करने की कोशिश की जा रही है.
'' प्रदेश के थाने जिला और सीएससी से जुड़ेंगे.जहां रात्रिकालीन सेवाएं प्रारंभ रहती है, वहां प्राइवेट गार्ड हैं. लेकिन पुलिस के साथ उनका एक टोल फ्री नंबर जैसा रहेगा. उसे नंबर पर पुलिस स्टेशन के लोग तत्काल रिस्पांस देंगे. जिससे ऐसी घटनाएं ना हो.'' श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्यमंत्री
श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं. रात दिन बिना समय देखे कैसी भी स्थिति हो वो सेवा देते हैं. लोगों की जान बचाते हैं. ऐसे में पूरे समाज को भी अपील करूंगा कि डॉक्टरों की सुरक्षा और उनका सम्मान सबसे प्राथमिकता से करेंगे. इस दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार से छत्तीसगढ़ में डॉक्टर या नर्सों के साथ कोई अभद्रता करने की सोचेगा भी तो उसे कठोर दंड देते हुए कार्रवाई की जाएगी.