ETV Bharat / state

ऑल इंडिया अंडर 16 वुमेन हॉकी चैंपियनशिप, छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को हराकर जीता खिताब, राजनांदगांव में जश्न - chhattisgarh girls hockey

chhattisgarh girls hockey team:छत्तीसगढ़ बालिका हॉकी टीम ने ओडिशा को हराकर जीत का परचम लहराया है. राजनांदगांव पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.

chhattisgarh girls hockey team became champion
छत्तीसगढ़ बालिका हॉकी टीम ने ओडिशा को हराकर लहराया जीत का परचम
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 17, 2024, 9:16 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 11:03 PM IST

छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को हराकर जीता खिताब

राजनांदगांव: ओडिशा के राउरकेला में आयोजित फर्स्ट ऑल इंडिया अंडर-16 वुमेन हॉकी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम ने जीत का परचम लहराया है. छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राजनांदगांव की सब जूनियर बालिका हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान ओडिशा को हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. वहीं, जब ये खिलाड़ी राजनांदगांव पहुंचे तब खेल प्रेमियों के साथ जनता ने भी उनका स्वागत किया.

देशभर से 22 टीमों ने लिया था हिस्सा: दरअसल, टाटा ग्रुप ऑफ इंडिया की ओर से ओडिशा के राउरकेला में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में देशभर की 22 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राजनांदगांव की सब जूनियर बालिका टीम ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया. बालिका टीम ने सभी मैच जीतते हुए फाइनल मुकाबले में मेजबान ओडिशा की टीम को ट्राई ब्रेकर में हराकर फाइनल भी जीत लिया. रविवार को ये खिलाड़ी राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन में हॉकी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने इन खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए, उनका मुंह मीठा कराया और प्रतियोगिता में जीत के लिए बधाई दी.

टीम ने की थी बेहतर तैयारी: इस प्रतियोगिता को लेकर टीम के कोच और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने कहा कि, "प्रतियोगिता के दौरान हर मैच रोमांचक रहा. हमने छत्तीसगढ़ हॉकी के मार्गदर्शन में इसके लिए बेहतर तैयारी की थी. यही कारण है कि हमने जीत हासिल की." वहीं, अंडर-16 सब जूनियर बालिका टीम की कप्तान नौरीन हयात ने बताया कि, "हमने इस प्रतियोगिता के लिए काफी मेहनत की थी. सरकार खेलों को काफी बढ़ावा दे रही है. इसके लिए हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं."

बता दें कि पहली बार आयोजित इस राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है, इसके लिए छत्तीसगढ़ हॉकी संघ ने प्रदेश सरकार से इन खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने का निवेदन किया है.

बेमेतरा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी, 25 बच्चे घायल
राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, फुटबॉल में झारखंड, मणिपुर, उत्तराखंड, बिहार, एपी, बंगाल, एमपी, जम्मू कश्मीर, असम के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, मेजबान छत्तीसगढ़ बना विजेता

छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को हराकर जीता खिताब

राजनांदगांव: ओडिशा के राउरकेला में आयोजित फर्स्ट ऑल इंडिया अंडर-16 वुमेन हॉकी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम ने जीत का परचम लहराया है. छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राजनांदगांव की सब जूनियर बालिका हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान ओडिशा को हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. वहीं, जब ये खिलाड़ी राजनांदगांव पहुंचे तब खेल प्रेमियों के साथ जनता ने भी उनका स्वागत किया.

देशभर से 22 टीमों ने लिया था हिस्सा: दरअसल, टाटा ग्रुप ऑफ इंडिया की ओर से ओडिशा के राउरकेला में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में देशभर की 22 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राजनांदगांव की सब जूनियर बालिका टीम ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया. बालिका टीम ने सभी मैच जीतते हुए फाइनल मुकाबले में मेजबान ओडिशा की टीम को ट्राई ब्रेकर में हराकर फाइनल भी जीत लिया. रविवार को ये खिलाड़ी राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन में हॉकी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने इन खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए, उनका मुंह मीठा कराया और प्रतियोगिता में जीत के लिए बधाई दी.

टीम ने की थी बेहतर तैयारी: इस प्रतियोगिता को लेकर टीम के कोच और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने कहा कि, "प्रतियोगिता के दौरान हर मैच रोमांचक रहा. हमने छत्तीसगढ़ हॉकी के मार्गदर्शन में इसके लिए बेहतर तैयारी की थी. यही कारण है कि हमने जीत हासिल की." वहीं, अंडर-16 सब जूनियर बालिका टीम की कप्तान नौरीन हयात ने बताया कि, "हमने इस प्रतियोगिता के लिए काफी मेहनत की थी. सरकार खेलों को काफी बढ़ावा दे रही है. इसके लिए हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं."

बता दें कि पहली बार आयोजित इस राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है, इसके लिए छत्तीसगढ़ हॉकी संघ ने प्रदेश सरकार से इन खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने का निवेदन किया है.

बेमेतरा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी, 25 बच्चे घायल
राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, फुटबॉल में झारखंड, मणिपुर, उत्तराखंड, बिहार, एपी, बंगाल, एमपी, जम्मू कश्मीर, असम के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, मेजबान छत्तीसगढ़ बना विजेता
Last Updated : Mar 17, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.