ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र की जिम्मेदारी - TS Singhdeo

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 12:26 PM IST

TS Singhdeo, Congress Election Manifesto छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस साल चार राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी मेनिफेस्टो समिति का सदस्य बनाया है. Assembly Elections 2024

TS Singhdeo
टीएस सिंहदेव को कांग्रेस घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू कश्मीर का चुनावी मेनिफेस्टो बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ अमिताभ दुबे को भी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिम्मेदारी दी है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को सेंट्रल घोषणा पत्र समिति का कोऑर्डिनेटर बनाया था. उनके ऊपर सीनियर लीडर पी चिदंबरम को रखा गया.

TS Singhdeo
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए टीएस सिंहदेव कांग्रेस घोषणापत्र समिति में (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में टीएस सिंहदेव जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 2018 विधानसभा चुनाव के लिये भी टीएस सिंहदेव को जन घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया. इस दौरान सिंहदेव प्रदेश के गांव गांव घूमते रहे, सड़क मार्ग, रेल मार्ग, हवाई मार्ग से उन्होंने सैंकड़ो यात्राएं की. पूरे प्रदेश में सामाजिक संगठन, कर्मचारी संगठन, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, युवाओ, बुजुर्गों, किसान, आदिवासी जैसे हर वर्ग के साथ उन्होंने बैठकें की. 2018 में चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अप्रत्याशित जीत दर्ज की. ना सिर्फ कांग्रेस की सरकार बड़े बहुमत से बनी बल्कि इनके विधायक बड़े मार्जिन से जीतकर आये.

Chhattisgarh Former  Deputy CM TS Singhdeo
कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को दी बड़ी जिम्मेदारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा राजपरिवार का उत्तराधिकारी होने के कारण सिंहदेव ने पहले से ही अपने घर में राज्य संचालन, योजना और नीति निर्धारण जैसी गतिविधियों को करीब से देखा था. उनके पिता एमएस सिंहदेव एक आईएएस अधिकारी थे और लंबे समय तक मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रहे. इनकी माता राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव भी कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रही, लिहाजा इनके पास एक लंबा राजनीतिक और सामाजिक अनुभव था.

टीचर्स डे पर छत्तीसगढ़ में 55 शिक्षकों का सम्मान, 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार, 52 को राज्यपाल शिक्षक सम्मान - Teachers Day in Chhattisgarh
खैरागढ़ पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में, 200 से ज्यादा लोकेशन पर एक साथ चलाया अवेयरनेस कैंप - Cyber Awareness Program
अपनी जेब से लाखों रुपये खर्च कर टीचर ने बनाया कोरबा के आदिवासी गांव में स्मार्ट स्कूल - Teachers Day Special

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू कश्मीर का चुनावी मेनिफेस्टो बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ अमिताभ दुबे को भी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिम्मेदारी दी है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को सेंट्रल घोषणा पत्र समिति का कोऑर्डिनेटर बनाया था. उनके ऊपर सीनियर लीडर पी चिदंबरम को रखा गया.

TS Singhdeo
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए टीएस सिंहदेव कांग्रेस घोषणापत्र समिति में (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में टीएस सिंहदेव जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 2018 विधानसभा चुनाव के लिये भी टीएस सिंहदेव को जन घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया. इस दौरान सिंहदेव प्रदेश के गांव गांव घूमते रहे, सड़क मार्ग, रेल मार्ग, हवाई मार्ग से उन्होंने सैंकड़ो यात्राएं की. पूरे प्रदेश में सामाजिक संगठन, कर्मचारी संगठन, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, युवाओ, बुजुर्गों, किसान, आदिवासी जैसे हर वर्ग के साथ उन्होंने बैठकें की. 2018 में चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अप्रत्याशित जीत दर्ज की. ना सिर्फ कांग्रेस की सरकार बड़े बहुमत से बनी बल्कि इनके विधायक बड़े मार्जिन से जीतकर आये.

Chhattisgarh Former  Deputy CM TS Singhdeo
कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को दी बड़ी जिम्मेदारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा राजपरिवार का उत्तराधिकारी होने के कारण सिंहदेव ने पहले से ही अपने घर में राज्य संचालन, योजना और नीति निर्धारण जैसी गतिविधियों को करीब से देखा था. उनके पिता एमएस सिंहदेव एक आईएएस अधिकारी थे और लंबे समय तक मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रहे. इनकी माता राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव भी कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रही, लिहाजा इनके पास एक लंबा राजनीतिक और सामाजिक अनुभव था.

टीचर्स डे पर छत्तीसगढ़ में 55 शिक्षकों का सम्मान, 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार, 52 को राज्यपाल शिक्षक सम्मान - Teachers Day in Chhattisgarh
खैरागढ़ पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में, 200 से ज्यादा लोकेशन पर एक साथ चलाया अवेयरनेस कैंप - Cyber Awareness Program
अपनी जेब से लाखों रुपये खर्च कर टीचर ने बनाया कोरबा के आदिवासी गांव में स्मार्ट स्कूल - Teachers Day Special
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.