सरगुजा: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू कश्मीर का चुनावी मेनिफेस्टो बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ अमिताभ दुबे को भी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिम्मेदारी दी है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को सेंट्रल घोषणा पत्र समिति का कोऑर्डिनेटर बनाया था. उनके ऊपर सीनियर लीडर पी चिदंबरम को रखा गया.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में टीएस सिंहदेव जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 2018 विधानसभा चुनाव के लिये भी टीएस सिंहदेव को जन घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया. इस दौरान सिंहदेव प्रदेश के गांव गांव घूमते रहे, सड़क मार्ग, रेल मार्ग, हवाई मार्ग से उन्होंने सैंकड़ो यात्राएं की. पूरे प्रदेश में सामाजिक संगठन, कर्मचारी संगठन, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, युवाओ, बुजुर्गों, किसान, आदिवासी जैसे हर वर्ग के साथ उन्होंने बैठकें की. 2018 में चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अप्रत्याशित जीत दर्ज की. ना सिर्फ कांग्रेस की सरकार बड़े बहुमत से बनी बल्कि इनके विधायक बड़े मार्जिन से जीतकर आये.
सरगुजा राजपरिवार का उत्तराधिकारी होने के कारण सिंहदेव ने पहले से ही अपने घर में राज्य संचालन, योजना और नीति निर्धारण जैसी गतिविधियों को करीब से देखा था. उनके पिता एमएस सिंहदेव एक आईएएस अधिकारी थे और लंबे समय तक मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रहे. इनकी माता राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव भी कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रही, लिहाजा इनके पास एक लंबा राजनीतिक और सामाजिक अनुभव था.