ETV Bharat / state

झारखंड मामले पर बोले भूपेश बघेल, कहा- "बिना विपक्ष के देश चलाना चाहती है भाजपा" - झारखंड में हेमंत सोरेन

Bhupesh Baghel Targets BJP राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के बाद रायपुर पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साध है. पूर्व सीएम बघेल ने कहा है कि बीजेपी बिना विपक्ष देश चलाना चाहती है. उन्होंने विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने और झूठे केस में फंसाने का भी आरोप लगाया. Hemant Soren ED Rid

Bhupesh Baghel Targets BJP
भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2024, 7:36 PM IST

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, बंगाल और बिहार दौरे के बाद बुधवार की देर रात रायपुर लौटे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा, हेमंत सोरेन के इस्तीफे, छत्तीसगढ़ में आईटी छापा और नक्सल हमले को लेकर साय सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप: झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार डरा-धमकाकर स्थिर सरकार को अस्थिर करने में लगी है. बिना विपक्ष के देश चलाना चाहती है. भाजपा के द्वारा विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. जनता के लिए लोकसभा चुनाव अलार्म है. जनता सबक जरूर सिखाएगी."

आईटी छापा पर भगत का किया बचाव: इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में आईटी छापा पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "भाजपा की सरकार को अपराध या अपराधियों से मतलब नहीं, कांग्रेस से मतलब है. कांग्रेस पूर्व मंत्री भगत के साथ है. अपने सभी साथियों के साथ केंद्रीय एजेंसियों से लड़ेंगे."

नक्सल हमले पर साय सरकार पर निशाना: नक्सल हमले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "कांग्रेस की सरकार में कभी पुलिस कैंप पर हमला नहीं हुआ था. भाजपा कि सरकार बनते ही नक्सली वारदातें बढ़ गई हैं. मैं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके हौसले को सलाम करता हूं. लेकिन भाजपा के नेताओं को बताना चाहिए, साय सरकार को जवाब देना चाहिए, जो मोबाइल पर नक्सलियों से बात करना चाहती थी."

"महतारी वंदन का पैसा अब तक क्यों नहीं मिला": बुधवार को साय कैबिनेट द्वारा महतारी वंदन योजना पर मुहर लगाई गई है. इस पर भूपेश बघेल ने कहा, "सवाल तो ये है कि महतारी वंदन का पैसा महिलाओं को अब तक क्यों नहीं मिला? अनुपूरक बजट में प्रावधान होने के बाद भी पैसा क्यों नहीं दे रहे हैं? 31 सौ रुपये भी किसानों को नहीं मिल रहा है?"

राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के बाद रायपुर पहुंचे भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा में हर जगह गजब का उत्साह दिख रहा है. कांग्रेस के साथ लोग जुड़ रहे हैं. न्याय यात्रा का जबरदस्त माहौल है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, बंगाल और बिहार दौरे के बाद बुधवार की देर रात रायपुर लौटे थे.

केंद्रीय बजट से नाराज हुए दीपक बैज, कहा- "केंद्रीय बजट से बढ़ेगी गरीबी और बेरोजगारी"
महासमुंद में मिला 3 करोड़ 80 लाख का नकली नोट, जानिए कौन था मास्टरमाइंड
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र, विपक्ष ने 2000 से अधिक लगाए सवाल, जानिए कब पेश होगा बजट

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, बंगाल और बिहार दौरे के बाद बुधवार की देर रात रायपुर लौटे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा, हेमंत सोरेन के इस्तीफे, छत्तीसगढ़ में आईटी छापा और नक्सल हमले को लेकर साय सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप: झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार डरा-धमकाकर स्थिर सरकार को अस्थिर करने में लगी है. बिना विपक्ष के देश चलाना चाहती है. भाजपा के द्वारा विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. जनता के लिए लोकसभा चुनाव अलार्म है. जनता सबक जरूर सिखाएगी."

आईटी छापा पर भगत का किया बचाव: इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में आईटी छापा पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "भाजपा की सरकार को अपराध या अपराधियों से मतलब नहीं, कांग्रेस से मतलब है. कांग्रेस पूर्व मंत्री भगत के साथ है. अपने सभी साथियों के साथ केंद्रीय एजेंसियों से लड़ेंगे."

नक्सल हमले पर साय सरकार पर निशाना: नक्सल हमले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "कांग्रेस की सरकार में कभी पुलिस कैंप पर हमला नहीं हुआ था. भाजपा कि सरकार बनते ही नक्सली वारदातें बढ़ गई हैं. मैं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके हौसले को सलाम करता हूं. लेकिन भाजपा के नेताओं को बताना चाहिए, साय सरकार को जवाब देना चाहिए, जो मोबाइल पर नक्सलियों से बात करना चाहती थी."

"महतारी वंदन का पैसा अब तक क्यों नहीं मिला": बुधवार को साय कैबिनेट द्वारा महतारी वंदन योजना पर मुहर लगाई गई है. इस पर भूपेश बघेल ने कहा, "सवाल तो ये है कि महतारी वंदन का पैसा महिलाओं को अब तक क्यों नहीं मिला? अनुपूरक बजट में प्रावधान होने के बाद भी पैसा क्यों नहीं दे रहे हैं? 31 सौ रुपये भी किसानों को नहीं मिल रहा है?"

राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के बाद रायपुर पहुंचे भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा में हर जगह गजब का उत्साह दिख रहा है. कांग्रेस के साथ लोग जुड़ रहे हैं. न्याय यात्रा का जबरदस्त माहौल है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, बंगाल और बिहार दौरे के बाद बुधवार की देर रात रायपुर लौटे थे.

केंद्रीय बजट से नाराज हुए दीपक बैज, कहा- "केंद्रीय बजट से बढ़ेगी गरीबी और बेरोजगारी"
महासमुंद में मिला 3 करोड़ 80 लाख का नकली नोट, जानिए कौन था मास्टरमाइंड
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र, विपक्ष ने 2000 से अधिक लगाए सवाल, जानिए कब पेश होगा बजट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.