कोरबा: डिप्टी सीएम अरुण साव शनिवार को कोरबा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने मोदी की गारंटी को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अरुण साव ने लोकसभा चुनाव से लेकर डीएमएफ के सवाल पर भी जवाब दिया.
सवाल : सरकार बनने के बाद आप डिप्टी सीएम बने, इतने समय में कौन सी वह योजनाएं हैं जो सर्वोच्च प्राथमिकता में है?
जवाब : हमारी सरकार जनता के हित के लिए काम कर रही है. मोदी की गारंटी के तहत जो भी वादे हमने जनता से किए हैं. वह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है. छत्तीसगढ़ में सुशासन आए और लोगों की तरक्की हो. इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं.लोगों की तरक्की हो और मोदी की गारंटी को पूरा करना ही हमारी प्राथमिकता है.
सवाल : कोरबा जिले में डीएमएफ को लेकर आरोप, प्रत्यारोप लगते रहे हैं, क्या अब परिस्थितियों में बदलाव होगा?
जवाब : निश्चित तौर पर परिस्थितियां बदलेंगी, डीएमएफ का पूरा स्वरूप बदलेगा. जिले का विकास हो लोगों के जीवन में बदलाव आए, इस तरह से डीएमएफ की राशि को खर्च किया जाएगा. अब नियमों के अनुसार काम होगा, आवश्यकता के अनुसार काम किया जाएगा. DMF की राशि का उपयोग जिले के विकास में यहां के लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन लाने के लिए होगा. मैंने पहले ही कहा है, मोदी की गारंटी को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
सवाल : कोरबा से सरोज पांडे और दुर्ग से विजय बघेल का नाम लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी के लिए चर्चा में है. क्या यह फाइनल नाम है. इसकी सूची कब आएगी?
जवाब : जब प्रत्याशियों की अधिकृत तौर पर घोषणा होगी. तभी इस बात का पता चल जाएगा. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. हम लोकसभा चुनाव में ऐसे प्रत्याशी खड़े कर रहे हैं. जो चुनाव जीतने के योग्य हो, ऐसे योग्य उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा.
प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव कोरबा प्रवास के दौरान सामूहिक विवाह के साथ, साहू समाज के सम्मेलन में शामिल हुए. वह कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. अरुण साव ने लोकसभा चुनाव में इस बार छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतने का दावा भी किया है. हालांकि किसी प्रत्याशी के नाम की चर्चा और पहली सूची के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है.