भिलाई: छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. भिलाई के छावनी में देसी कट्टा लेकर दौड़ाने और चाकू लहराने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जुलूस भी निकाला. वहीं, भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में एक बीएसएफ जवान की पत्नी का शव 20 जून को उसके घर से मिला है. अब तक महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. पुलिस महिला के परिजनों के न आने के कारण अब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का काम नहीं किया है.
देसी कट्टा लेकर दौड़ाने वाला गिरफ्तार: भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के कैम्प -2 में देसी कट्टा लेकर दौड़ाने और चाकू लहराने के मामले में छावनी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, 6 राउंड, 2 चाकू और 2 तलवार बरामद किया है. एक आरोपी ने उज्जैन से 10 हजार रुपए में देसी रिवॉल्वर खरीदा था. अलग-अलग मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को घटनास्थल पर आरोपियों का छावनी पुलिस ने जुलूस भी निकाला. पुलिस इस केस में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
21 जून को कैम्प -2 मिलन चौक में देसी कट्टा लहराने की घटना सामने आई थी. जानकारी मिलने पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और छावनी टीआई चेतन चन्द्राकर के साथ अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो रिवॉल्वर लहराता युवक दिखा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली. मुखबिर की सूचना पर बैकुंठधाम के पास संतोष साव और करण साव को हिरासत में लिया. पूछताछ पर दोनों ने पुरानी रंजिश होने की बात कबूल की. दोनों ने बताया कि 11 जून को उज्जैन गए थे, वहां से एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए में देसी कट्टा खरीदा था. -सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर
बीएसएफ जवान की पत्नी का मिला शव: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के एक मकान में बीएसएफ जवान की पत्नी का शव मिला है.सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने के बाद हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार रीजनल हेडक्वाटर ऑफिस भिलाई में बीएसएफ जवान पदस्थ है. बीएसएफ जवान संतोष सिंह रविवार 16 जून को ही नए किराए के मकान में रहने आया था. बताया जा रहा है कि 20 जून को ही महिला का शव मिला है. पुलिस ने महिला पक्ष के परिजनों के नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था. अब तक महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.