ETV Bharat / state

दुर्ग क्राइम न्यूज: भिलाई में देसी कट्टा लहराने वाला बदमाश गिरफ्तार, सुपेला में बीएसएफ कर्मी की पत्नी का मिला शव - Chhattisgarh crime graph - CHHATTISGARH CRIME GRAPH

भिलाई में देसी कट्टा लहराने के आरोप में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला. दूसरी तरफ भिलाई में बीएसएफ जवान की पत्नी का शव मिला है. इस केस में पुलिस जांच की बात कह रही है.

Chhattisgarh crime graph
छत्तीसगढ़ क्राइम ग्राफ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 22, 2024, 10:54 PM IST

भिलाई में देशी कट्टा लहराने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat)

भिलाई: छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. भिलाई के छावनी में देसी कट्टा लेकर दौड़ाने और चाकू लहराने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जुलूस भी निकाला. वहीं, भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में एक बीएसएफ जवान की पत्नी का शव 20 जून को उसके घर से मिला है. अब तक महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. पुलिस महिला के परिजनों के न आने के कारण अब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का काम नहीं किया है.

देसी कट्टा लेकर दौड़ाने वाला गिरफ्तार: भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के कैम्प -2 में देसी कट्टा लेकर दौड़ाने और चाकू लहराने के मामले में छावनी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, 6 राउंड, 2 चाकू और 2 तलवार बरामद किया है. एक आरोपी ने उज्जैन से 10 हजार रुपए में देसी रिवॉल्वर खरीदा था. अलग-अलग मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को घटनास्थल पर आरोपियों का छावनी पुलिस ने जुलूस भी निकाला. पुलिस इस केस में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

21 जून को कैम्प -2 मिलन चौक में देसी कट्टा लहराने की घटना सामने आई थी. जानकारी मिलने पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और छावनी टीआई चेतन चन्द्राकर के साथ अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो रिवॉल्वर लहराता युवक दिखा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली. मुखबिर की सूचना पर बैकुंठधाम के पास संतोष साव और करण साव को हिरासत में लिया. पूछताछ पर दोनों ने पुरानी रंजिश होने की बात कबूल की. दोनों ने बताया कि 11 जून को उज्जैन गए थे, वहां से एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए में देसी कट्टा खरीदा था. -सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर

बीएसएफ जवान की पत्नी का मिला शव: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के एक मकान में बीएसएफ जवान की पत्नी का शव मिला है.सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने के बाद हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार रीजनल हेडक्वाटर ऑफिस भिलाई में बीएसएफ जवान पदस्थ है. बीएसएफ जवान संतोष सिंह रविवार 16 जून को ही नए किराए के मकान में रहने आया था. बताया जा रहा है कि 20 जून को ही महिला का शव मिला है. पुलिस ने महिला पक्ष के परिजनों के नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था. अब तक महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.

छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज, सूरजपुर में हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार, भिलाई में निजी कंपनी के मैनेजर के घर लाखों की चोरी - Chhattisgarh crime graph
लड़की का वीडियो वायरल करने वाले नाबालिग पर केस दर्ज, बहू की खुदकुशी मामले में पति और सास गिरफ्तार
दुर्ग में आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस साथ मिलकर क्राइम करेगी कंट्रोल

भिलाई में देशी कट्टा लहराने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat)

भिलाई: छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. भिलाई के छावनी में देसी कट्टा लेकर दौड़ाने और चाकू लहराने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जुलूस भी निकाला. वहीं, भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में एक बीएसएफ जवान की पत्नी का शव 20 जून को उसके घर से मिला है. अब तक महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. पुलिस महिला के परिजनों के न आने के कारण अब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का काम नहीं किया है.

देसी कट्टा लेकर दौड़ाने वाला गिरफ्तार: भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के कैम्प -2 में देसी कट्टा लेकर दौड़ाने और चाकू लहराने के मामले में छावनी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, 6 राउंड, 2 चाकू और 2 तलवार बरामद किया है. एक आरोपी ने उज्जैन से 10 हजार रुपए में देसी रिवॉल्वर खरीदा था. अलग-अलग मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को घटनास्थल पर आरोपियों का छावनी पुलिस ने जुलूस भी निकाला. पुलिस इस केस में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

21 जून को कैम्प -2 मिलन चौक में देसी कट्टा लहराने की घटना सामने आई थी. जानकारी मिलने पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और छावनी टीआई चेतन चन्द्राकर के साथ अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो रिवॉल्वर लहराता युवक दिखा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली. मुखबिर की सूचना पर बैकुंठधाम के पास संतोष साव और करण साव को हिरासत में लिया. पूछताछ पर दोनों ने पुरानी रंजिश होने की बात कबूल की. दोनों ने बताया कि 11 जून को उज्जैन गए थे, वहां से एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए में देसी कट्टा खरीदा था. -सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर

बीएसएफ जवान की पत्नी का मिला शव: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के एक मकान में बीएसएफ जवान की पत्नी का शव मिला है.सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने के बाद हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार रीजनल हेडक्वाटर ऑफिस भिलाई में बीएसएफ जवान पदस्थ है. बीएसएफ जवान संतोष सिंह रविवार 16 जून को ही नए किराए के मकान में रहने आया था. बताया जा रहा है कि 20 जून को ही महिला का शव मिला है. पुलिस ने महिला पक्ष के परिजनों के नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था. अब तक महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.

छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज, सूरजपुर में हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार, भिलाई में निजी कंपनी के मैनेजर के घर लाखों की चोरी - Chhattisgarh crime graph
लड़की का वीडियो वायरल करने वाले नाबालिग पर केस दर्ज, बहू की खुदकुशी मामले में पति और सास गिरफ्तार
दुर्ग में आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस साथ मिलकर क्राइम करेगी कंट्रोल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.