ETV Bharat / state

राहुल गांधी के समर्थन में उतरी छत्तीसगढ़ कांग्रेस, कहा- हिंदुओं को नहीं बीजेपी के NOC की जरूरत - support for Rahul Gandhi - SUPPORT FOR RAHUL GANDHI

राहुल गांधी के बयान के समर्थन में कांग्रेस ने रायपुर में प्रदर्शन किया.कांग्रेस नेता शिव, ईसा मसीह, गुरु नानक देव और दुआ मांगते हाथों की तस्वीर लिए प्रदर्शन करने उतरे. कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय का कहना था कि कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है. बीजेपी धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है.

SUPPORT FOR RAHUL GANDHI
राहुल गांधी के बयान का समर्थन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 2, 2024, 9:39 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 9:47 PM IST

रायपुर: संसद में राहुल गांधी के द्वारा हिंदू को लेकर दिए गए बयान पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर जहां एक और भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं दूसरी और कांग्रेस ने भी मुंह तोड़ जवाब देने रणनीति तैयार कर रखी है. भाजपा के द्वारा राहुल गांधी से माफी मांगे जाने की मांग के विरोध में कांग्रेस ने भी सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि ''राहुल गांधी ने संसद में हिन्दू धर्म को लेकर कोई भी गलत बयान नहीं दिया है और इसलिए वह माफी नहीं मांगेंगे.''



राहुल गांधी के बयान का समर्थन: राहुल गांधी के बयान के समर्थन में आज बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सडकों पर उतरे. कांग्रेस ने नेता और कार्यकर्ता सभी धर्मों से जुड़ी तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. रायपुर हनुमान मंदिर के सामने प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. जबकी बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है.

राहुल गांधी के बयान का समर्थन (ETV Bharat)


''राहुल गांधी ने कल पार्लियामेंट में अहिंसा परमो धर्म की बात कही थी. जिसे लेकर भाजपा हिंदू धर्म, सनातन धर्म का राजनीतिक उपयोग कर अपना फायदा लेे की कोशिश कर रही है. राजनीतिक रोटियां बीजेपी सेंकना चाहती है. हर धर्म में, हर धर्म गुरुओं ने, देवी देवताओं ने सिर्फ आपसी सद्भाव की बात की है, सरलता, प्यार ,प्रेम, शांति का संदेश दिया है. राहुल गांधी के बयान को बीजेपी के नेता तोड़ मरोड़ कर पेश करना चाहती है. आज देश में 100 करोड़ से ज्यादा रहने वाली जनता हिंदू धर्म को मानती है. भाजपा हिंदू धर्म के नाम पर सियासत करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी की ये कोशिश कामयाब नहीं होगी. भाजपा के नेताओं की पोल पट्टी खुल चुकी है. जनता बीजेपी को जान चुकी है. बीजेपी के पेट में बेवजह दर्द हो रहा है. बीजेपी के लोग अब खुद को हिंदू साबित करना चाहते हैं''. - विकास उपाध्याय , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक

बीजेपी से नहीं चाहिए सर्टिफिकेट: पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि ''हमें बीजेपी वालों से हिंदू होने का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. हमें बीजेपी की एनओसी भी नहीं चाहिए. हिंदू धर्म के लिए बीजेपी राजनीति कर सकती है हम ऐसा नहीं करते हैं.''

रायपुर में विकास उपाध्याय धरने पर बैठे, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया पर्ची और लेटर पैड बूथ के अंदर ले जाने का आरोप - LOK SABHA ELECTION 2024 phase 3
रायपुर में कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय का जुदा अंदाज, ट्रैक्टर रैली निकालकर किया नामांकन - Vikas Upadhyay file nomination
मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय की गांधीगीरी, चुनाव में ट्रेन पॉलिटिक्स पर खेला दांव - Lok Sabha election 2024

रायपुर: संसद में राहुल गांधी के द्वारा हिंदू को लेकर दिए गए बयान पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर जहां एक और भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं दूसरी और कांग्रेस ने भी मुंह तोड़ जवाब देने रणनीति तैयार कर रखी है. भाजपा के द्वारा राहुल गांधी से माफी मांगे जाने की मांग के विरोध में कांग्रेस ने भी सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि ''राहुल गांधी ने संसद में हिन्दू धर्म को लेकर कोई भी गलत बयान नहीं दिया है और इसलिए वह माफी नहीं मांगेंगे.''



राहुल गांधी के बयान का समर्थन: राहुल गांधी के बयान के समर्थन में आज बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सडकों पर उतरे. कांग्रेस ने नेता और कार्यकर्ता सभी धर्मों से जुड़ी तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. रायपुर हनुमान मंदिर के सामने प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. जबकी बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है.

राहुल गांधी के बयान का समर्थन (ETV Bharat)


''राहुल गांधी ने कल पार्लियामेंट में अहिंसा परमो धर्म की बात कही थी. जिसे लेकर भाजपा हिंदू धर्म, सनातन धर्म का राजनीतिक उपयोग कर अपना फायदा लेे की कोशिश कर रही है. राजनीतिक रोटियां बीजेपी सेंकना चाहती है. हर धर्म में, हर धर्म गुरुओं ने, देवी देवताओं ने सिर्फ आपसी सद्भाव की बात की है, सरलता, प्यार ,प्रेम, शांति का संदेश दिया है. राहुल गांधी के बयान को बीजेपी के नेता तोड़ मरोड़ कर पेश करना चाहती है. आज देश में 100 करोड़ से ज्यादा रहने वाली जनता हिंदू धर्म को मानती है. भाजपा हिंदू धर्म के नाम पर सियासत करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी की ये कोशिश कामयाब नहीं होगी. भाजपा के नेताओं की पोल पट्टी खुल चुकी है. जनता बीजेपी को जान चुकी है. बीजेपी के पेट में बेवजह दर्द हो रहा है. बीजेपी के लोग अब खुद को हिंदू साबित करना चाहते हैं''. - विकास उपाध्याय , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक

बीजेपी से नहीं चाहिए सर्टिफिकेट: पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि ''हमें बीजेपी वालों से हिंदू होने का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. हमें बीजेपी की एनओसी भी नहीं चाहिए. हिंदू धर्म के लिए बीजेपी राजनीति कर सकती है हम ऐसा नहीं करते हैं.''

रायपुर में विकास उपाध्याय धरने पर बैठे, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया पर्ची और लेटर पैड बूथ के अंदर ले जाने का आरोप - LOK SABHA ELECTION 2024 phase 3
रायपुर में कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय का जुदा अंदाज, ट्रैक्टर रैली निकालकर किया नामांकन - Vikas Upadhyay file nomination
मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय की गांधीगीरी, चुनाव में ट्रेन पॉलिटिक्स पर खेला दांव - Lok Sabha election 2024
Last Updated : Jul 2, 2024, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.