रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के बगिया गांव में अपने निवास पर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाएंगे.
जशपुर में सीएम साय मना रहे दिवाली: जशपुर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात की. उन्होंने सबसे पहले छत्तीसगढ़ के लोगों को दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं. दी. सभी से आग्रह किया कि अच्छे से शांतिपूर्वक दिवाली मनाएं. सभी को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले. सभी के घर में सुख समृद्धि आएं.
छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली की कामना: सीएम साय ने कहा कि दिवाली का त्योहार खुशी, रोशनी और मां लक्ष्मी की उपासना का त्योहार है. छत्तीसगढ़ के भाचा प्रभु श्री राम की यादें इस त्योहार से जुड़ी है. दीपक का प्रकाश आप सभी के जीवन में उजाला लाए और हमारा छत्तीसगढ़ विकास और समृद्धि की राह पर लगातार आगे बढ़ता रहे. इस पावन अवसर पर मां लक्ष्मी और भाचा राम से छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली की कामना है. सभी को दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं.
धान खरीदी पर सीएम साय का बयान: सीएम साय ने धान खरीदी के मुद्दे पर कहा कि छत्तीसगढ़ में हमेशा किसानों से धान खरीदी होती रही है. इस बार भी धान खरीदी अच्छे से होगी. पिछले बार भी किसानों से धान खरीदा गया था. 15 साल से सरकार किसानों का धान खरीद रही है.