सुंदरगढ़/राजगांगपुर (ओडिशा): लोकसभा चुनाव का माहौल पूरे देश में बना हुआ है. चार चरणों के चुनाव के बाद पांचवे चरण के लिए राजनीतिक दलों के बीच फाइट का दौर जारी है. ओडिशा में पांचवे चरण के लिए पांच सीटों पर मतदान होना है. जबकि ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए कुल 35 सीटों पर वोटिंग होनी है. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ओडिशा में चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को सुंदरगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के पक्ष में माहौल होने का दावा किया. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय के साथ मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे.
"ओडिशा में बनेगी डबल इंजन की सरकार": छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा चुनाव में ओडिशा की जनता बीजेडी की सत्ता को अलविदा कह देगी.
"ओडिशा में माहौल बहुत अच्छा है. हमारे चुनाव प्रचार का पांचवां दिन है. हम कई लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस बार ओडिशा में बदलाव अपरिहार्य है. यहां की जनता 25 साल पुरानी बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है. यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी और मोदी जी पीएम बनेंगे. इसलिए हर किसी को लगता है कि अगर ओडिशा में भाजपा सरकार बनती है, तो सभी के लिए विकास ठीक से होगा": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ओडिशा के राजगांगपुर में भी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि" ओडिशा के राजगांगपुर विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनता ने 24 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को बाहर करने का मन बना लिया है. आगामी 4 जून को यहां भाजपा की सरकार बनेगी और विकास की दिशा में ओडिशा द्रुत गति से आगे बढ़ेगा"
"कांग्रेस से लोगों का विश्वास हुआ खत्म": छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दावा किया कि कांग्रेस से लोगों का विश्वास खत्म हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने देश के लोगों का विश्वास खो दिया है.
साल 2019 के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में ओडिशा में बीजेडी बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. इस बार ओडिशा में 13 मई से एक जून तक चार चरणों में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. यहां चार जून को नतीजे आएंगे. साल 2019 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव की बात करें तो ओडिशा में 146 सीटों में से बीजेडी ने 112 सीटें जीती थी. बीजेपी को सिर्फ 23 सीटें ही मिल पाई थी. कांग्रेस को 9 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें हैं. जिसमें साल 2019 में बीजेडी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 8 सीटें मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल कर पाई थी.
सोर्स: एएनआई