रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम ओडिशा के चुनावी रण में उतर गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान संभाली है.
सीएम साय की ओडिशा में चुनावी सभा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को ओडिशा में दो चुनावी रैलियों में शिरकत करेंगे. सीएम साय की पहली चुनावी सभा रैली नवरंगपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला कोरापुट में होगी. दोपहर 12.30 बजे कोटपाड़ के कुंद्रा शास्त्री मैदान में आयोजित बीजेपी की जनसभा को सीएम साय संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे नवरंगपुर जिले के उमरकोट के बीजू स्टेडियम में आयोजित बीजेपी की आमसभा को संबोधित करेंगे.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज काशीपुर पहुंचे: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दूसरे राज्यों में कांग्रेस को मजबूती देने चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. आज बुधवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ओडिशा में चुनावी रैलियां और रोड शो कर कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. भूपेश बघेल आज काशीपुर पहुंचे हैं, जहां आयोजित कांग्रेस के रोड शो में वे शिरकत करेंगे. काशीपुर जिले में उनके चार अन्य कार्यक्रम भी हैं, जिसमें वे लोगों से मुलाकात और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
रायगढ़ और कालाहांडी में भूपेश की आमसभा: रोड शो के बाद रायगढ़ में दोपहर 12:30 बजे भूपेश बघेल की चुनावी सभा है. वे गोपाल बंधु हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद भूपेश बघेल ओडिशा के कालाहांडी में आमसभा में शामिल होंगे और लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील करेंगे. वहीं शाम 3:30 बजे होटल रॉयल पैलेस में कांग्रेस पदाधिकारी के साथ बैठक में भूपेश बघेल शामिल होंगे और चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे.
राहुल के लिए रायबरेली में मोर्चा संभालेंगे भूपेश: कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट का पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है. माना जा रहा है कि भूपेश बघेल रायबरेली की चुनावी रणनीति के लिए जल्दी उत्तर प्रदेश और लखनऊ का दौरा करेंगे. आपको बता दें कि इस बार रायबरेली से लोकसभा सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. उसके लिए रणनीति बनाने की जिम्मेदारी भूपेश बघेल को दी गई है.