ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में की चुनावी जनसभा, कांग्रेस और झामुमो पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

BJP jansabha in West Singhbhum.लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में झारखंड की सिंहभूम सीट पर मतदान होगा. इसे लेकर विभिन्न दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने सिंहभूम के मनोहरपुर में जनसभा की.

Chhattisgarh CM Vishnu Dev Sai
सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 6:29 PM IST

सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

चाईबासा : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए मौजूद जनता से भाजपा को वोट देकर केंद्र में फिर से मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की.

छत्तीसगढ़ और झारखंड जुड़वा प्रदेशः विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने अपने संबोधन से पहले बिरसा मुंडा की जय और दिवंगत पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा को नमन किया. अपने भाषण उन्होंने कहा कि झारखंड हमारा ननिहाल है और मेरी मां खूंटी की हैं. मेरे मामा भी भाजपा से जुड़े रहे हैं. सीएम विष्णुदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड जुड़वा प्रदेश है. दोनों प्रदेश का जन्म एक साथ हुआ है.

पीएम मोदी गरीब का सुख-दुख समझते हैंः सीएम

छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीब का बेटा हैं और गरीब ही गरीब का सुख-दुख को समझ सकता है. 140 करोड़ भारतवासी उनके परिवार हैं, जिनके हित के बारे में वह सोचते हैं. आज पाकिस्तान की गीदड़ भभकी खत्म हो गई है. सिर्फ कांग्रेस शांति वार्ता करती थी. दो बार के स्ट्राइक से पाकिस्तान की हेकड़ी खत्म हो गई.उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में हमारा देश दुनिया में पांचवें स्थान पर आ गया है. भारत को तीसरे स्थान पर ले जाने के लिए गीता कोड़ा को यहां से भारी मतों से जीत दिलाएं.

कांग्रेस और झामुमो को सबक सिखायेंः साय

इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों लूटेरों की सरकार हैं. सभी जगह जनता इन्हें नाकार रही है. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड खनिज एवं वन संपदाओं का धनी प्रदेश है, लेकिन आज छत्तीसगढ़ विकास मामले में काफी आगे निकल गया है और झारखंड पहले से भी खराब स्थिति में पहुंच गया. यह सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता की वजह से हुआ है.

भाजपा गांव, गरीब और किसान की पार्टी

विष्णु देव साय ने कहा कि भाजपा गांव, गरीब, किसान और सबों का विकास करने वाली पार्टी है. मोदी जी ने कहा कि इस देश में संविधान और आरक्षण को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन लूट में जेल में बंद हैं.

उन्होंने कहा कि सेल की चिड़िया खदान को बंद रखा गया है, जिससे यहां भारी बेरोजगारी और पलायन हो रहा है. झामुमो सरकार आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक बनाकर उनका शोषण कर रही हो. प्रधानमंत्री ने आदिम जनजाति कल्याण मंत्रालय सिर्फ आदिवासियों का विकास के लिए बनाया है. आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया गया. हम एक आदिवासी हैं जिन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. 50 एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों के विकास के लिए किया है. आप डबल इंजन की सरकार बनाकर विकास की गती को तेज करें.

जनता से गीता कोड़ा के पक्ष में मतदान करने की अपील की

उन्होंने मौजूद जनता से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को वोट करने की अपील की. विष्णु देव साय ने कहा गीता कोड़ा आपकी बेहतर आवाज सांसद में बनेंगी. आप गीता कोड़ा को जीत दिलाकर भेजेंगे तो यहां से बेरोजगारी और पलायन की समस्या खत्म हो जाएगी और पूरे क्षेत्र का विकास होगा.

जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए भाजपा को करें वोटः गीता कोड़ा

वहीं मौके पर बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड के जल, जंगल और जमीन को बचाने एवं संवारने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती है. इंडिया गठबंधन वाले तो लूट रहे हैं. हर दिन अखबारों की सुर्खियां इंडिया के नेताओं, मंत्री बन रहे हैं. करोड़ों रुपये जो जनता के पैसे थे उसे लूटकर जमा किया गया है. वहीं दूसरी तरफ यहां के खेत पानी के अभाव में प्यासी हैं. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. सारंडा की खदानों को बंद कर रखा है, जिससे बेरोजगारी और पलायन बढ़ रहा है.

सिंहभूम सीट से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा कि पीएम मोदी से 10 साल का हिसाब मांगा जा रहा है, लेकिन अपना पिछले चार साल का कार्यकाल का हिसाब नहीं दे रहे हैं. ईडी इनके करोड़ों रुपये बरामद कर जनता के सामने सच्चाई ला रही है.

ये भी पढ़ें-

चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस आजादी की श्रेय सिर्फ एक परिवार को देती है, बीजेपी ने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान के बारे में देश को बताया - PM Modi In Chaibasa

सीएम चंपाई सोरेन ने जोबा मांझी के लिए किया प्रचार, भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

सिंहभूम में कमल खिलाना गीता के लिए बड़ी चुनौती, जोबा को लंबा अनुभव, दोनों का क्या है प्लस और माइनस प्वाइंट, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े - Lok Sabha Election 2024

सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

चाईबासा : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए मौजूद जनता से भाजपा को वोट देकर केंद्र में फिर से मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की.

छत्तीसगढ़ और झारखंड जुड़वा प्रदेशः विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने अपने संबोधन से पहले बिरसा मुंडा की जय और दिवंगत पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा को नमन किया. अपने भाषण उन्होंने कहा कि झारखंड हमारा ननिहाल है और मेरी मां खूंटी की हैं. मेरे मामा भी भाजपा से जुड़े रहे हैं. सीएम विष्णुदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड जुड़वा प्रदेश है. दोनों प्रदेश का जन्म एक साथ हुआ है.

पीएम मोदी गरीब का सुख-दुख समझते हैंः सीएम

छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीब का बेटा हैं और गरीब ही गरीब का सुख-दुख को समझ सकता है. 140 करोड़ भारतवासी उनके परिवार हैं, जिनके हित के बारे में वह सोचते हैं. आज पाकिस्तान की गीदड़ भभकी खत्म हो गई है. सिर्फ कांग्रेस शांति वार्ता करती थी. दो बार के स्ट्राइक से पाकिस्तान की हेकड़ी खत्म हो गई.उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में हमारा देश दुनिया में पांचवें स्थान पर आ गया है. भारत को तीसरे स्थान पर ले जाने के लिए गीता कोड़ा को यहां से भारी मतों से जीत दिलाएं.

कांग्रेस और झामुमो को सबक सिखायेंः साय

इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों लूटेरों की सरकार हैं. सभी जगह जनता इन्हें नाकार रही है. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड खनिज एवं वन संपदाओं का धनी प्रदेश है, लेकिन आज छत्तीसगढ़ विकास मामले में काफी आगे निकल गया है और झारखंड पहले से भी खराब स्थिति में पहुंच गया. यह सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता की वजह से हुआ है.

भाजपा गांव, गरीब और किसान की पार्टी

विष्णु देव साय ने कहा कि भाजपा गांव, गरीब, किसान और सबों का विकास करने वाली पार्टी है. मोदी जी ने कहा कि इस देश में संविधान और आरक्षण को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन लूट में जेल में बंद हैं.

उन्होंने कहा कि सेल की चिड़िया खदान को बंद रखा गया है, जिससे यहां भारी बेरोजगारी और पलायन हो रहा है. झामुमो सरकार आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक बनाकर उनका शोषण कर रही हो. प्रधानमंत्री ने आदिम जनजाति कल्याण मंत्रालय सिर्फ आदिवासियों का विकास के लिए बनाया है. आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया गया. हम एक आदिवासी हैं जिन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. 50 एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों के विकास के लिए किया है. आप डबल इंजन की सरकार बनाकर विकास की गती को तेज करें.

जनता से गीता कोड़ा के पक्ष में मतदान करने की अपील की

उन्होंने मौजूद जनता से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को वोट करने की अपील की. विष्णु देव साय ने कहा गीता कोड़ा आपकी बेहतर आवाज सांसद में बनेंगी. आप गीता कोड़ा को जीत दिलाकर भेजेंगे तो यहां से बेरोजगारी और पलायन की समस्या खत्म हो जाएगी और पूरे क्षेत्र का विकास होगा.

जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए भाजपा को करें वोटः गीता कोड़ा

वहीं मौके पर बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड के जल, जंगल और जमीन को बचाने एवं संवारने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती है. इंडिया गठबंधन वाले तो लूट रहे हैं. हर दिन अखबारों की सुर्खियां इंडिया के नेताओं, मंत्री बन रहे हैं. करोड़ों रुपये जो जनता के पैसे थे उसे लूटकर जमा किया गया है. वहीं दूसरी तरफ यहां के खेत पानी के अभाव में प्यासी हैं. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. सारंडा की खदानों को बंद कर रखा है, जिससे बेरोजगारी और पलायन बढ़ रहा है.

सिंहभूम सीट से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा कि पीएम मोदी से 10 साल का हिसाब मांगा जा रहा है, लेकिन अपना पिछले चार साल का कार्यकाल का हिसाब नहीं दे रहे हैं. ईडी इनके करोड़ों रुपये बरामद कर जनता के सामने सच्चाई ला रही है.

ये भी पढ़ें-

चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस आजादी की श्रेय सिर्फ एक परिवार को देती है, बीजेपी ने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान के बारे में देश को बताया - PM Modi In Chaibasa

सीएम चंपाई सोरेन ने जोबा मांझी के लिए किया प्रचार, भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

सिंहभूम में कमल खिलाना गीता के लिए बड़ी चुनौती, जोबा को लंबा अनुभव, दोनों का क्या है प्लस और माइनस प्वाइंट, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.