बलरामपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आज गुरूवार को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बलरामपुर में पीयूष कन्नौजिया और साहिल खान ने टॉप किया है. दोनों ने 12वीं में टॉप किया है. पीयूष के पिता चौकीदार है, जबकि साहिल के पिता मजदूरी करते हैं. दोनों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है.
साहित और पीयूष ने किया टॉप: दरअसल, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरती कला के दो छात्रों ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. जिले के साथ ही विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन किया है.दोनों एक ही स्कूल के विद्यार्थी है. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरतीकला में पढ़ने वाले पीयूष कन्नौजिया और साहिल खान ने 12वीं में टॉप टेन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. छत्तीसगढ़ में सातवां स्थान हासिल करने वाले पियूष कन्नौजिया ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 500 में 478 अंक हासिल करते हुए 95.60% अंक हासिल किए हैं. वहीं, साहिल खान ने 500 अंको में 476 अंक हासिल करते हुए 95.20 प्रतिशत अंक लाकर छत्तीसगढ़ में नौवां स्थान प्राप्त किया है.
अपने माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बलरामपुर के बरती कला गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले पीयूष कन्नौजिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को दिया है. वहीं, साहिल खान ने भी अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है. बारहवीं की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में सातवां स्थान हासिल करने वाले पियूष कन्नौजिया के पिता वन विभाग में चौकीदार का काम करते हैं. जबकि नौवां स्थान हासिल करने वाले साहिल खान के पिता मजदूरी करते हैं. दोनों छात्रों के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. वहीं, दोनों के रिजल्ट की घोषणा के बाद उनके घर बधाई देने वालों की लाइन लग गई.