सरगुजा: छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है. पहले दिन 12वीं क्लास का पहला पेपर हिंदी विषय का था. छात्राओं ने बताया कि पेपर आसान था. बेहतर परिणाम आयेंगे. छात्राओं का कहना था कि जब परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से की जाए तो पेपर अपने आप आसान हो जाता है.
जानिए क्या कहते हैं परीक्षार्थी: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. हायर सेकण्डरी की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च तक एवं हाईस्कूल की परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च तक सुबह 09:00 बजे से 12:15 तक आयोजित की जाएगी. इस बीच ईटीवी भारत की टीम सरगुजा के परीक्षा केन्द्र पहुंची. यहां ईटीवी भारत ने कुछ छात्राओं से बातचीत की. बातचीत के दौरान छात्रा ने बताया कि, पेपर आसान था. हमें बेहतर अंक मिलेगा. हमने पहले से ही पूरी तैयारियां कर रखी थी. हां जिसने पढ़ा नहीं है, उनके लिए पेपर टफ हो सकता है. हालांकि पहला पेपर आसान गया. आगे का पता नहीं."
क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी: इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने बताया कि "जिले के कुल 18 हजार 577 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें हायर सेकण्डरी परीक्षा में कुल 9992 विद्यार्थी शामिल होंगे. वहीं हाई स्कूल परीक्षा में कुल 8585 विद्यार्थी शामिल हुए. परीक्षा के लिए जिले में कुल 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं."
परीक्षा केंद्रों में की गई सख्त व्यवस्था: बता दें कि जिले के परीक्षा केन्द्रों में नकल पर अंकुश लगाने को लेकर उड़नदस्ता दल गठित किया गया है. उड़नदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी हर दिन हर एक परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट डिप्टी कलेक्टर देवसिंह उईके और परीक्षा के नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे.