ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक: नगरी निकाय चुनाव पर बीजेपी का पूरा फोकस - CG BJP State Working Committee - CG BJP STATE WORKING COMMITTEE

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की आज बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय आवास मंत्री खट्टर मौजूद रहे. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों पर भी बीजेपी ने चर्चा की.

BJP State Working Committee Meeting
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 10, 2024, 9:50 PM IST

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी का फोकस अब नगरी निकाय चुनाव पर है. बुधवार को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई. यह बैठक पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रखी गई थी.इस बैठक के दौरान पार्टी की आगामी राजनीतिक गतिविधियों की कार्य योजना बनाई गई. नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है. इसके अलावा पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर भी बल दिया गया.

जेल जा रहे हैं भ्रष्टाचारी: बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज हमारे बीच केंद्रीय आवास मंत्री खट्टर मौजूद हैं.उन्होंने आज मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक ली. विधानसभा चुनाव के 6 माह पहले कांग्रेस हमें गिनते नहीं थे. कार्यकर्ता को भी विश्वास नहीं था, लेकिन ओम माथुर के आने के बाद विश्वास हुआ. हम लोग चुनाव जीतेंगे, क्योंकि वह जहां भी गए हैं, वहां पर जीत हासिल हुई है. उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर में कहा था, "नहीं साहिबो, बदल के रहिबो". पीएम के इस नारे में प्रदेश में माहौल बदल दिया. नक्सल के क्षेत्र में भी जितना काम पहले नहीं हुआ था, हमने 6 महीने में कर दिखाया. नक्सल की लड़ाई में हमने इतिहास रचा है. भ्रष्टाचारियों को सजा मिल रही है. जांच आगे बढ़ रही है. भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं."

बैठक में कार्यकर्ताओं को किया गया रिचार्ज: बैठक की बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "एक बार फिर केंद्र में मिली जीत के लिए मोदी जी को धन्यवाद देता हूं. हमें पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक बीजेपी-बीजेपी हो, उसके लिए कार्यकर्ताओं को पंचायत और नगरी निकाय चुनाव के लिए तैयार रखना चाहिए." बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री खट्टर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नबीन, मुख्यमंत्री साय, प्रदेश अध्यक्ष देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जम्वाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल रहे. इसके अलावा बड़ी संख्या में पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. बता दें कि रायपुर में बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक में नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों लेकर चर्चा हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया.

रायपुर दक्षिण में कौन होगा कांग्रेस उम्मीदवार, बृजमोहन अग्रवाल का किला भेदने एक की दावेदारी सबसे ऊपर - Congress candidate
अंबिकापुर में परिसीमन का पेंच से मामला गर्म, वार्डों में मतदाताओं की संख्या में हुआ फेरबदल,जानिए कौन हुआ टाइट ? - Ambikapur Ward delimitation
क्या आदिवासियों के बीच पकड़ हो रही कमजोर? जानिए झारखंड में BJP का एक्शन प्लान! - BJP Jharkhand Politics

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी का फोकस अब नगरी निकाय चुनाव पर है. बुधवार को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई. यह बैठक पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रखी गई थी.इस बैठक के दौरान पार्टी की आगामी राजनीतिक गतिविधियों की कार्य योजना बनाई गई. नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है. इसके अलावा पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर भी बल दिया गया.

जेल जा रहे हैं भ्रष्टाचारी: बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज हमारे बीच केंद्रीय आवास मंत्री खट्टर मौजूद हैं.उन्होंने आज मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक ली. विधानसभा चुनाव के 6 माह पहले कांग्रेस हमें गिनते नहीं थे. कार्यकर्ता को भी विश्वास नहीं था, लेकिन ओम माथुर के आने के बाद विश्वास हुआ. हम लोग चुनाव जीतेंगे, क्योंकि वह जहां भी गए हैं, वहां पर जीत हासिल हुई है. उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर में कहा था, "नहीं साहिबो, बदल के रहिबो". पीएम के इस नारे में प्रदेश में माहौल बदल दिया. नक्सल के क्षेत्र में भी जितना काम पहले नहीं हुआ था, हमने 6 महीने में कर दिखाया. नक्सल की लड़ाई में हमने इतिहास रचा है. भ्रष्टाचारियों को सजा मिल रही है. जांच आगे बढ़ रही है. भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं."

बैठक में कार्यकर्ताओं को किया गया रिचार्ज: बैठक की बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "एक बार फिर केंद्र में मिली जीत के लिए मोदी जी को धन्यवाद देता हूं. हमें पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक बीजेपी-बीजेपी हो, उसके लिए कार्यकर्ताओं को पंचायत और नगरी निकाय चुनाव के लिए तैयार रखना चाहिए." बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री खट्टर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नबीन, मुख्यमंत्री साय, प्रदेश अध्यक्ष देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जम्वाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल रहे. इसके अलावा बड़ी संख्या में पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. बता दें कि रायपुर में बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक में नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों लेकर चर्चा हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया.

रायपुर दक्षिण में कौन होगा कांग्रेस उम्मीदवार, बृजमोहन अग्रवाल का किला भेदने एक की दावेदारी सबसे ऊपर - Congress candidate
अंबिकापुर में परिसीमन का पेंच से मामला गर्म, वार्डों में मतदाताओं की संख्या में हुआ फेरबदल,जानिए कौन हुआ टाइट ? - Ambikapur Ward delimitation
क्या आदिवासियों के बीच पकड़ हो रही कमजोर? जानिए झारखंड में BJP का एक्शन प्लान! - BJP Jharkhand Politics
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.