रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दल आमने सामने आ चुके हैं.बिहार में रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परिवार और हिंदुत्व को लेकर बड़ा हमला किया था. लालू यादव ने भरे मंच में कहा था कि नरेंद्र मोदी का कोई परिवार नहीं है.जब उनकी माता का देहावसान हुआ था तो हिंदू धर्म में बाल और दाड़ी बनवाने का रिवाज है.लेकिन नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं किया.अपने आप को देश के प्रधानमंत्री हिंदू कहते हैं.ये कैसा हिंदुत्व है. लालू प्रसाद यादव के इस बयान के बाद पूरे देश में बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में खुद को मोदी का परिवार कहकर संबोधित करना शुरु किया.इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने भी सोशल मीडिया में अपना बायो अपडेट किया है.
छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने बदला नाम : छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने भी अपना नाम अपडेट किया है. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत सांसद विजय बघेल ने अपने आप को मोदी के परिवार का हिस्सा बताया है.वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने मोदी के परिवार को लेकर लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी पर भी जवाब दिया है.
'' लालू प्रसाद यादव टिप्पणी किए थे, मोदी जी का कोई परिवार नहीं. मोदी जी का जितना बड़ा परिवार है और किसी का नहीं. 140 करोड़ उनके परिवार के सदस्य हैं.'' मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी को लेकर सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही बीजेपी नेताओं ने अपना बायो नहीं बदला.बल्कि केंद्र के बड़े नेताओं ने भी खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार बताया.जिसे लेकर अब विपक्षी दल सोशल मीडिया पर बीजेपी के घेर रहे हैं.इसे लेकर सोशल प्लेटफॉर्म एक्स में मोदी का परिवार हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.जिसमें बीजेपी समर्थित यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ मोदी के परिवार पर ही विरोधी जमकर अपनी बात सामने रख रहे हैं.