ETV Bharat / state

दिल्ली में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण की छठी, दही हांडी फोड़कर मनाया जश्न - Janmashtami Chhathi 2024

Janmashtami Chhathi 2024: राजधानी के राणा पार्क इलाके में जन्माष्टमी के बाद छठी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष भी उपस्थित रहे और दही हांडी की प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को प्रोत्साहित भी किया.

जन्माष्टमी छठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जन्माष्टमी छठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 8:15 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: दुनिया को गीता का उपदेश देने वाले श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अभी जारी है. दरअसल जन्माष्टमी से छह दिन पर लोग छठी मनाते हैं. इस मौके पर दिल्ली के राणा पार्क में विशेष आयोजन किया गया. इसमें मटकी फोड़ कार्यक्रम भी देखने को मिला. कार्यक्रम में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. दही हांडी की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि भी दी गई.

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसमें अलग अलग समूहों के लोगों को मटकी फोड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लगातार कई प्रयासों के बाद जब मटकी फोड़ी गई, तो लोगों की तालियों की गड़गड़ागट से समां गूंज उठा. इस मौके पर देवेंद्र यादव ने कहा कि यह श्रीकृष्ण की लीला है, उनका नाम जहां भी लिया जाता है, वहां नजारा ही कुछ और हो जाता है. साथ ही उन्होंने मटकी फोड़ने वाले ग्रुप की सराहना भी की.

यह भी पढ़ें- 'नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की...' मंदिरों में कृष्ण भजनों पर झूमे भक्त, धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

गौरतलब है कि इस बार बीते 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. इस पर्व को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. इसके बाद नामकरण यानी छठी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रतिभागियों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी.

यह भी पढ़ें- मंत्री गोपाल राय बोले- 5 साल से मिलने का समय नहीं दे रहे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, आर्टिफिशियल रेन पर संकट

नई दिल्ली: दुनिया को गीता का उपदेश देने वाले श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अभी जारी है. दरअसल जन्माष्टमी से छह दिन पर लोग छठी मनाते हैं. इस मौके पर दिल्ली के राणा पार्क में विशेष आयोजन किया गया. इसमें मटकी फोड़ कार्यक्रम भी देखने को मिला. कार्यक्रम में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. दही हांडी की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि भी दी गई.

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसमें अलग अलग समूहों के लोगों को मटकी फोड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लगातार कई प्रयासों के बाद जब मटकी फोड़ी गई, तो लोगों की तालियों की गड़गड़ागट से समां गूंज उठा. इस मौके पर देवेंद्र यादव ने कहा कि यह श्रीकृष्ण की लीला है, उनका नाम जहां भी लिया जाता है, वहां नजारा ही कुछ और हो जाता है. साथ ही उन्होंने मटकी फोड़ने वाले ग्रुप की सराहना भी की.

यह भी पढ़ें- 'नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की...' मंदिरों में कृष्ण भजनों पर झूमे भक्त, धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

गौरतलब है कि इस बार बीते 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. इस पर्व को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. इसके बाद नामकरण यानी छठी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रतिभागियों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी.

यह भी पढ़ें- मंत्री गोपाल राय बोले- 5 साल से मिलने का समय नहीं दे रहे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, आर्टिफिशियल रेन पर संकट

Last Updated : Sep 2, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.