ETV Bharat / state

छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, दुर्ग, रायपुर बिलासपुर के यात्रियों को कंफर्म टिकट ! - CHHATH SPECIAL TRAIN 2024

CHHATH PUJA SPECIAL TRAIN छठ पूजा पर छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है.

CHHATH SPECIAL TRAIN 2024
छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2024, 10:16 AM IST

Updated : Nov 2, 2024, 10:34 AM IST

रायपुर\बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में काफी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. जिनमें से कई लोग पंजाब, महाराष्ट्र में काम करने जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. आने वाले छठ पूजा को देखते हुए ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC की तरफ से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. इन ट्रेनों में यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट मिलेगा.

छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन:

बिलासपुर हड़पसर छठ स्पेशल ट्रेन: बिलासपुर-हडपसर (पुणे) के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा. यह ट्रेन बिलासपुर से हडपसर के लिए 08295 नंबर के साथ 08 नवंबर 2024 को रवाना होगी. यह गाड़ी बिलासपुर से 14.00 बजे रवाना होकर रायपुर 15.30 बजे, दुर्ग 16.25 बजे, गोंदिया 18.21 बजे, नागपुर 20.40 बजे, बडनेरा 23.35 बजे, अकोला 00.45 बजे, भुसावल 03.00 बजे, मनमाड़ 05.35 बजे, कोपरगांव 06.35 बजे, अहमदनगर 08.30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10.20 बजे होते हुए 9 नवंबर 2024 को हड़पसर दोपहर 1 बजे पहुंचेगी.

हड़पसर बिलासपुर छठ स्पेशल ट्रेन: हड़पसर से बिलासपुर के लिए 08296 नंबर के साथ 9 नवंबर को 15.00 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी दौंड कार्ड केबिन 15.50 बजे, अहमदनगर 17.30 बजे, कोपरगांव 19.12 बजे, मनमाड़ 20.30 बजे, भुसावल 00.05 बजे, अकोला 02.25 बजे, बडनेरा 04.55 बजे, नागपुर 08.20 बजे, गोंदिया 09.53 बजे, दुर्ग 12.30 बजे, रायपुर 13.45 बजे होते हुए 10 नवंबर को 15.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 10 शयनयान 02 एसी-थ्री, 02 एसी-2 सहित 20 कोच की सुविधा रहेगी.

दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के बीच दो फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन: वहीं छठ पूजा को देखते हुए दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के बीच 2 फेरे के लिये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 7 और 10 नवंबर 2024 को और अमृतसर से 9 और 12 नवंबर 2024 को दो फेरे के लिए चलेगी. यह गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर और शहडोल स्टेशनों में ठहरेगी.

दुर्ग टू अमृतसर छठ स्पेशल ट्रेन: 08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर 11.45 बजे, उस्लापुर 14.05 बजे, पेंड्रारोड 15.42 बजे, अनूपपुर 16.25 बजे, शहडोल 17.12 बजे, कटनी मुड़वारा 21.05 बजे, दमोह 22.45 बजे, सागर 23.45 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 01.08 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 05.05 बजे, ग्वालियर 07.28 बजे, आगरा केंट 09.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 14.25 बजे, अंबाला केंट 18.05 बजे, ढंडारी कला 19.42 बजे, जालंधर 22.00 बजे होते हुए 00.05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी ।

दुर्ग अमृतसर टू छठ स्पेशल ट्रेन: 08796 अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से 01.50 बजे रवाना होगी. जालंधर 02.55 बजे, ढंडारी कला 04.15 बजे, अंबाला केंट 05.55 बजे, दिल्ली सफदरगंज 10.18 बजे, आगरा केंट 14.58 बजे, ग्वालियर 17.28 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 20.35 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 00.08 बजे, सागर 01.15 बजे, दमोह 02.20 बजे, कटनी मुड़वारा 04.05 बजे, शहडोल 06.40 बजे, अनूपपुर 07.25 बजे, पेंड्रारोड 08.10 बजे, उस्लापुर 10.35 बजे, रायपुर 12.55 बजे होते हुए 14.05 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 02 जनरल, 12 स्लीपर, 02 एसी-III कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

त्योहारों पर 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें: भारतीय रेल की तरफ से इस साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए 7,296 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं. ये स्पेशल ट्रेनें एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2 महीनों के लिए चलाई जा रही है. 31 अक्टूबर को रेलवे ने 150 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाई थी. इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान शामिल है.

गोवर्धन पूजा आज, जानिए क्यों की जाती है गोबर के पहाड़ की पूजा, सीएम साय ने दी शुभकामनाएं
दीपावली छठ पूजा में ट्रेन टिकट की टेंशन खत्म, स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, जल्द बुक करें टिकट
जानिए कब है छठ पूजा, कितने बजे तक षष्ठी तिथि, संध्याकालीन अर्घ्य 7 या 8 नवंबर को, क्या कहता है पंचांग

रायपुर\बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में काफी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. जिनमें से कई लोग पंजाब, महाराष्ट्र में काम करने जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. आने वाले छठ पूजा को देखते हुए ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC की तरफ से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. इन ट्रेनों में यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट मिलेगा.

छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन:

बिलासपुर हड़पसर छठ स्पेशल ट्रेन: बिलासपुर-हडपसर (पुणे) के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा. यह ट्रेन बिलासपुर से हडपसर के लिए 08295 नंबर के साथ 08 नवंबर 2024 को रवाना होगी. यह गाड़ी बिलासपुर से 14.00 बजे रवाना होकर रायपुर 15.30 बजे, दुर्ग 16.25 बजे, गोंदिया 18.21 बजे, नागपुर 20.40 बजे, बडनेरा 23.35 बजे, अकोला 00.45 बजे, भुसावल 03.00 बजे, मनमाड़ 05.35 बजे, कोपरगांव 06.35 बजे, अहमदनगर 08.30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10.20 बजे होते हुए 9 नवंबर 2024 को हड़पसर दोपहर 1 बजे पहुंचेगी.

हड़पसर बिलासपुर छठ स्पेशल ट्रेन: हड़पसर से बिलासपुर के लिए 08296 नंबर के साथ 9 नवंबर को 15.00 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी दौंड कार्ड केबिन 15.50 बजे, अहमदनगर 17.30 बजे, कोपरगांव 19.12 बजे, मनमाड़ 20.30 बजे, भुसावल 00.05 बजे, अकोला 02.25 बजे, बडनेरा 04.55 बजे, नागपुर 08.20 बजे, गोंदिया 09.53 बजे, दुर्ग 12.30 बजे, रायपुर 13.45 बजे होते हुए 10 नवंबर को 15.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 10 शयनयान 02 एसी-थ्री, 02 एसी-2 सहित 20 कोच की सुविधा रहेगी.

दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के बीच दो फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन: वहीं छठ पूजा को देखते हुए दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के बीच 2 फेरे के लिये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 7 और 10 नवंबर 2024 को और अमृतसर से 9 और 12 नवंबर 2024 को दो फेरे के लिए चलेगी. यह गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर और शहडोल स्टेशनों में ठहरेगी.

दुर्ग टू अमृतसर छठ स्पेशल ट्रेन: 08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर 11.45 बजे, उस्लापुर 14.05 बजे, पेंड्रारोड 15.42 बजे, अनूपपुर 16.25 बजे, शहडोल 17.12 बजे, कटनी मुड़वारा 21.05 बजे, दमोह 22.45 बजे, सागर 23.45 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 01.08 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 05.05 बजे, ग्वालियर 07.28 बजे, आगरा केंट 09.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 14.25 बजे, अंबाला केंट 18.05 बजे, ढंडारी कला 19.42 बजे, जालंधर 22.00 बजे होते हुए 00.05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी ।

दुर्ग अमृतसर टू छठ स्पेशल ट्रेन: 08796 अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से 01.50 बजे रवाना होगी. जालंधर 02.55 बजे, ढंडारी कला 04.15 बजे, अंबाला केंट 05.55 बजे, दिल्ली सफदरगंज 10.18 बजे, आगरा केंट 14.58 बजे, ग्वालियर 17.28 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 20.35 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 00.08 बजे, सागर 01.15 बजे, दमोह 02.20 बजे, कटनी मुड़वारा 04.05 बजे, शहडोल 06.40 बजे, अनूपपुर 07.25 बजे, पेंड्रारोड 08.10 बजे, उस्लापुर 10.35 बजे, रायपुर 12.55 बजे होते हुए 14.05 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 02 जनरल, 12 स्लीपर, 02 एसी-III कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

त्योहारों पर 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें: भारतीय रेल की तरफ से इस साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए 7,296 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं. ये स्पेशल ट्रेनें एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2 महीनों के लिए चलाई जा रही है. 31 अक्टूबर को रेलवे ने 150 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाई थी. इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान शामिल है.

गोवर्धन पूजा आज, जानिए क्यों की जाती है गोबर के पहाड़ की पूजा, सीएम साय ने दी शुभकामनाएं
दीपावली छठ पूजा में ट्रेन टिकट की टेंशन खत्म, स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, जल्द बुक करें टिकट
जानिए कब है छठ पूजा, कितने बजे तक षष्ठी तिथि, संध्याकालीन अर्घ्य 7 या 8 नवंबर को, क्या कहता है पंचांग
Last Updated : Nov 2, 2024, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.