कोडरमा: पूरे भारत में लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा बिखरी है. झारखंड में भी छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. ऐसे में कोडरमा में छठ पूजा के मौके पर सात दिवसीय मेला की शुरुआत हुई है. गुरुवार को इस मेले का उद्घाटन भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया.
कोडरमा के घंघरी छठ घाट पर 7 दिवसीय छठ मेले का उद्घाटन बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने किया. मेला का उद्घाटन से पहले छठ घाट पर विधिवत पूजा अर्चना भी की गई, जिसके बाद बरकट्ठा विधायक अमित यादव द्वारा फीता काटकर छठ घाट पर स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके अलावा पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने फीता काटकर घाट पर लगने वाले मेले का उद्घाटन किया.
आयोजन समिति के सदस्य ने मेला को लेकर बताया कि छठ पर्व के अवसर पर कोडरमा के घंघरी में 7 दिवसीय छठ मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें आसपास के इलाके के अलावा बरकट्ठा, चौपारण और गिरिडीह जिला के कई इलाकों से लोग यहां पहुंचते हैं और मेले का आनंद लेते हैं. सात दिनों तक चलने वाले इस छठ मेले में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे और मेले के अंतिम दिन गंगा आरती के बाद मेला का समापन किया जाएगा..
घंघरी में लगे इस छठ मेले में मौत का कुआं, तारामाची, ब्रेक डांस आकर्षण का केंद्र है. इसके साथ ही मेला में लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए हैं. जहां लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और सूर्य भगवान की आराधना के साथ मनोरंजन और लजीज व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठा रहें हैं.
इसे भी पढ़ें- छठ की तैयारी पूरी-अब अर्घ्य की बारी, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
इसे भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: महाप्रसाद ठेकुआ बनकर तैयार, अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को आज अर्घ्य अर्पित करेंगे श्रद्धालु
इसे भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: छठ पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एसएसपी रांची खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग