पन्ना। छतरपुर जिले में सोमवार देर रात डेढ़ बजे बड़ा रोड एक्सीटेंड हुआ है. ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा पन्ना-छतरपुर नेशनल हाइवे 39 पर केन नदी के पास हुआ. दुर्घटना स्थल का मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई. ट्रक की टक्कर से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. तीनों युवक पन्ना के रहने वाले थे. जैसे ही पन्ना में ये खबर पहुंची तो परिजनों में हाहाकार मच गया.
तीनों युवक छतरपुर से पन्ना आ रहे थे
छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम टौरिया के पास देर रात लगभग 1:30 बजे छतरपुर से पन्ना स्कूटी से तीनों युवक आ रहे थे. रास्ते में ट्रक ने उन्हें रौद दिया. हादसे की सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बमीठा थाना के साथ ही चंद्रनगर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतकों की पहचान लक्ष्मण कुशवाहा उम्र 25 वर्ष, नीरज रैकवार उम्र 17 वर्ष, सुनील रैकवार उम्र 25 वर्ष सभी निवासी पुरुषोत्तमपुर थाना कोतवाली पन्ना के रूप में हुई है.
ALSO READ: खंडवा में देर रात भीषण हादसा, बस व बाइक की भिड़ंत, दोनों धू-धूकर जले, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान मुरैना में रात 2 बजे अचानक बस में मची चीख-पुकार, करीब 40 लोग घायल |
छतरपुर में दो बाइक की भिड़ंत में 3 लोग घायल
वहीं, छतरपुर जिले में एक और सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार बाइक सवार ने प्रधान आरक्षकों की बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है. दोनों प्रधान आरक्षक सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ हैं. घटनास्थल से 108 एंबुलेंस की सहायता से गंभीर घायलों को लाया गया. हादसे में सिटी कोतवाली में पदस्थ दोनों प्रधान आरक्षक मनोज साहू, दुबेश स्वर्णकार गश्ती पर थे. यह घटना करीब रात्रि 9 बजे की.