ETV Bharat / state

लड़की से कहा करो राजीनामा, न मानी तो घर में घुस दादा चाचा और लड़की को मारी गोली - Chhatarpur Firing Case - CHHATARPUR FIRING CASE

छतरपुर में बदमाशों के हौसंले बुलंद, एक ही परिवार को तीन लोगों को मारी गोली

CHHATARPUR FIRING CASE
राजीनामा नहीं करने पर गोली मारने का मामला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 2:55 PM IST

छतरपुर : शहर से लगे मोरहा गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कुछ बदमाशों ने अहिरवार परिवार को घर में घुसकर दनादन गोलियां चला दीं. इस घटना में घर के सबसे बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई. रिश्ते में वो लड़की के सगे दादा लगते हैं. वहीं इसमें 2 और लोग घायल हुए जिसमें खुद लड़की शामिल है. वहीं उनके चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी लगते ही ASP विंक्रम सिंह सहित CSP और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक इस गोलीकांड को अंजाम छेड़छाड़ के आरोपी ने दिया है. आरोपी पीड़िता से इस मामले में राजीनामा के लिए दबाव बना रहा था. लेकिन परिवार राजीनामा के लिए तैयार नहीं था. इस बीच गुस्से से तमतमाए आरोपी भोला अहिरवार ने पीड़िता पर गोली चलाई. पहली गोली लड़की के दादा को लगी जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी गोली पीड़िता और तीसरी उनके चाचा को लगी. गोली लगने से घायल सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है.

घटना की जानकारी देते एसपी (Etv Bharat)

राजीनामा नहीं करने पर मारी गोली

घायल पीड़िता ने कहा, '' मेरे घर भोला अहिरवार आया था ओर उसने गोली मार दी. जब हम बाहर आए तो दादा जी दुकान के बाहर पड़े थे, पहले से भोला द्वारा छेड़छाड़ की रिपोर्ट थी. वो राजीनामा के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन नहीं किया तो गोली मार दी.''

Read more-

छतरपुर फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा, बिना लाइसेंस हो रहा था ये काम


वहीं जिला हॉस्पिटल पहुंचे छतरपुर एसपी अगम जैन ने कहा, '' सिविल लाइन थाना इलाके के मोरहा में घटना हुई है. 2 लोग घायल हुए है एक की मौत हुई है,आरोपी भोला अहिरवार राजीनामा के लिए दबाव बना रहा था, संभवत: आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगा.''

छतरपुर : शहर से लगे मोरहा गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कुछ बदमाशों ने अहिरवार परिवार को घर में घुसकर दनादन गोलियां चला दीं. इस घटना में घर के सबसे बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई. रिश्ते में वो लड़की के सगे दादा लगते हैं. वहीं इसमें 2 और लोग घायल हुए जिसमें खुद लड़की शामिल है. वहीं उनके चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी लगते ही ASP विंक्रम सिंह सहित CSP और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक इस गोलीकांड को अंजाम छेड़छाड़ के आरोपी ने दिया है. आरोपी पीड़िता से इस मामले में राजीनामा के लिए दबाव बना रहा था. लेकिन परिवार राजीनामा के लिए तैयार नहीं था. इस बीच गुस्से से तमतमाए आरोपी भोला अहिरवार ने पीड़िता पर गोली चलाई. पहली गोली लड़की के दादा को लगी जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी गोली पीड़िता और तीसरी उनके चाचा को लगी. गोली लगने से घायल सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है.

घटना की जानकारी देते एसपी (Etv Bharat)

राजीनामा नहीं करने पर मारी गोली

घायल पीड़िता ने कहा, '' मेरे घर भोला अहिरवार आया था ओर उसने गोली मार दी. जब हम बाहर आए तो दादा जी दुकान के बाहर पड़े थे, पहले से भोला द्वारा छेड़छाड़ की रिपोर्ट थी. वो राजीनामा के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन नहीं किया तो गोली मार दी.''

Read more-

छतरपुर फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा, बिना लाइसेंस हो रहा था ये काम


वहीं जिला हॉस्पिटल पहुंचे छतरपुर एसपी अगम जैन ने कहा, '' सिविल लाइन थाना इलाके के मोरहा में घटना हुई है. 2 लोग घायल हुए है एक की मौत हुई है,आरोपी भोला अहिरवार राजीनामा के लिए दबाव बना रहा था, संभवत: आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगा.''

Last Updated : Oct 7, 2024, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.