छतरपुर। जिले के नौगांव पुलिस थाने में एक युवक ने दो महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार ग्राम मलका थाना गढीमलहरा निवासी 36 वर्षीय युवक अमित पाठक ने शिकायत में बताया था कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर मारपीट की गई. अब इस गिरोह के सदस्य दो लाख रुपये मांग रहे हैं. कुछ दिन पहले उसकी नौगांव की रहने वाली एक लडकी से मोबाइल पर बातचीत होने लगी. युवती ने मिलने के लिये बेलाताल रोड पर संजय दालमिल के पास उसे बुलाया. यहां वह युवती के साथ एक कमरे में गया.
अश्लील वीडियो बनाकर मारपीट की
कमरे में पहुंचते ही महिला ने युवक के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना लिया. एक महिला एवं 3 पुरुष वहां से पहले से मौजूद थे. उन लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया और मारपीट करते हुए दो लाख रुपये की मांग की. रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. उसके 8 हजार रुपये व अपना मोबाइल छीन लिया. युवक की शिकायत पर पुलिस ने पूजा राजा बुन्देला पति भूपेन्द्र सिंह बुन्देला उम्र 22 वर्ष, रेखा पिता चेतराम यादव उम्र 23 निवासीगण वीरेन्द्र कॉलोनी, भूपेंद्र सिंह बुंदेला एवं अन्य दो लोगों के खिलाफ धारा 386, 342, 323, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया "दो महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. घटना में सम्मिलित भूपेंद्र सिंह पर दुष्कर्म, चोरी, अवैध हथियार, जुआ अधिनियम, अवैध वसूली एवं मारपीट के मामले दर्ज हैं. शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. इन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."