छतरपुर. जिले की नौगांव थाना पुलिस ने तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में 1 करोड़ से ज्यादा के घोटाले के मामले में तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गिरीश तिवारी के साथ संजीव शर्मा को आरोपी बनाया है. इसके बाद बीती रात नौगांव पुलिस ने तत्कालीन ब्रांच मैनेजर को जबलपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ में जुट गई है, जिसमें कई और नाम सामने आ सकते हैं.
क्या है एचडीएफसी गबन मामला?
नौगांव पुलिस थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कहा, '' तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार 9 सौ रुपए के गबन के मामले की जांच चल रही थी, पुलिस ने जांच के दौरान बैंक से मिले सबूतों को खंगाला जिसमें तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गिरीश तिवारी और संजीव शर्मा पर संदेह पैदा हुआ. जांच आगे बढ़ी तो शक यकीन में बदल गया. दोनों ही आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी करते हुए ये गबन किया गया.
दूसरा आरोपी अब भी फरार
पहले पुलिस ने नवागत बैंक मैनेजर सौरभ खरे की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था, इसके बाद अब पुलिस ने मामले में तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गिरीश तिवारी और संजीव शर्मा को आरोपी बनाया है. इसके बाद पुलिस ने तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गिरीश तिवारी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी संजीव शर्मा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.