छतरपुर: यहां हुए मोबाइल में जोरदार धमाके से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. घायल बच्चे को आनन फानन में बड़ामलहरा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिस मोबाइल में यह धमाका हुआ वह एक नामी कंपनी का मोबाइल है. मोबाइल की बैटरी में हुआ धमाका इतना तेज था कि मोबाइल पूरी तरह से फट गया. मामला जिले के बाजना थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कंजरा का है. छतरपुर से यह गांव 80 किमी दूर है.
चीख सुनकर बच्चे के पास पहुंचे परिजन
छतरपुर से 80 किमी दूर बाजना थाना के कंजरा गांव में एक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया. जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ उस समय बच्चा मोबाइल में गेम खेल रहा था. उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उसके पास पहुंचे तो देखकर दंग रह गए. बच्चे का हाथ, सीना और गला ब्लास्ट से झुलस गया था. घायल बच्चे का बड़ामलहरा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- खाना बनाते समय ना रखें साथ मोबाइल, कढ़ाई में गिरा फोन और हुआ ब्लास्ट, चली गई युवक की जान
- क्या फ्री फायर गेम ने ले ली जान! मुरैना में मल्टी के नीचे गंभीर अवस्था में घायल मिले किशोर की मौत
मोबाइल की बैटरी फटने से हुआ हादसा
यह घटना कंजरा निवासी दरबारी आदिवासी के 10 वर्षीय पुत्र अरविंद आदिवासी के साथ हुई. कंजरा गांव में 10 साल का बच्चा मोबाइल से खेल रहा था तभी अचानक उसकी बैटरी फट गई और जोरदार धमाका हुआ. बैटरी फटने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पिता दरबारी लाल आदिवासी ने बताया कि "बच्चा मोबाइल में गेम खेल रहा था इसी दौरान अचानक मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हो गया. जिस मोबाइल में ब्लास्ट हुआ वह एक नामी कंपनी का है."
बाजना थाना प्रभारी आरएस सिकरवार का कहना है कि "फिलहाल उनके पास ऐसे मामले की जानकारी नहीं है. अब इस मामले की जानकारी ली जा रही है कि बच्चे का किस अस्पताल में और कहां इलाज चल रहा है."