छतरपुर। जिले की मातगुवां थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर साल 2017 में एक व्यक्ति की हत्या कराने में शामिल होने का आरोप था. इसी मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. ये कार्रवाई मातगुवां थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा की टीम ने की है. आरोपी का नाम अमन सिंह सेंसी जिसे पटियाला जिले से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
यूपी में मिला था लापता व्यक्ति का शव
दरअसल, अप्रैल 2017 में थाना मातगुवां क्षेत्र के ग्राम बरद्वाहा निवासी राजेश तिवारी के गुम होने की सूचना मिली थी. थाना मातगुवां पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश कर रही थी. तभी पुलिस को पता चला कि लापता हुए राजेश तिवारी का मृत शरीर थाना कुलपहाड़ जिला महोबा (यूपी) क्षेत्र में नहर किनारे मिला. थाना कुलपहाड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पीएम कराया. फिर परिजनों की शिकायत के आधार पर थाना मातगुवां में हत्या, लूट, साक्ष्य मिटाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया.
पंजाब से हुई थी 3 आरोपियों की गिरफ्तारी
जांच में पता चला कि मृतक राजेश तिवारी की हत्या पंजाब के हार्वेस्टर संचालकों द्वारा व्यापार के पैसों को छीनकर की गई थी. फिर पुलिस ने इस हत्या के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपियों के नाम महेंद्र उर्फ लंबू उम्र 26 साल, नन्नू उर्फ रमनदीप उम्र 30 साल, मंगा सिंह उम्र 25 साल है. ये सभी आरोपी ग्राम बीजलपुर थाना सदर समाना जिला पटियाला पंजाब के निवासी थे. फिर पुलिस को एक आरोपी की तलाश जारी थी. एसपी ने हत्या के शेष आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹10 हजार इनाम की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: |
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मातगुवां उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा व पुलिस टीम ने आरोपी अमन सिंह सेंसी उम्र 27 वर्ष को उसके गांव पंजाब प्रांत के पटियाला जिले के ग्राम बीजलपुर से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है. ये जानकारी पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके दी है.