छतरपुर : छतरपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश लगातार वारदात कर रहे हैं और पुलिस केवल लकीर पीटती दिख रही है. अब जिले के लवनकुश नगर में चोरी की बड़ी वारदात हुई. एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. इस वारदात से व्यापारियों में दहशत के साथ ही रोष व्याप्त है. मामले के अनुसार छतरपुर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित लवकुशनगर कस्बे में सराफा कारोबारी के घर में मंगलवार देर रात बदमाश घुस गए.
सराफा कारोबारी जिस कमरे में सो रहा था, बाहर से बंद किया
लवकुशनगर कस्बे के बीचोंबीच स्थित छतरपुर रोड पर सर्राफा व्यवसायी चंद्रोदय सोनी के रिहायशी मकान में स्थित उनकी सोने चांदी की दुकान नीलम ज्वैलर्स को बदमाशों ने निशाना बनाया. सोने-चांदी के आभूषणों को चोर उड़ा ले गए. पीड़ित सराफा व्यापारी ने बताया "लगभग 4 से 5 करोड़ का सोना-चांदी बदमाश ले उड़े हैं." सराफा व्यपारी चंद्रोदय सोनी अपने मकान के जिस कमरे पर सो रहे थे, चोरों ने उसके दरवाजे बाहर से बंद कर दिए. इसके बाद दुकान के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया.
- लुटेरे को ओडिशा से खींच लाई जबलपुर पुलिस, 40 लाख के जेवर से 2 महीने करता रहा ऐश
- सराफा व्यापारी से लाखों की लूट, मोटर साइकिल से गिराया और अड़ा दिया कट्टा
मौके पर सीसीटीवी कई दिनों से बंद
सूचना मिलने पर लवकुशनगर पुलिस मौके पर पहुंची एवं छतरपुर से एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने भी मौके का मुआयना किया. सराफा व्यपारी घर के सीसीटीवी भी कई दिनों से बंद थे. वहीं, ASP विंक्रम सिंह ने बताया "मौके का मुआयना किया है. डॉग स्कवॉयड भी मौके पर बुलाया गया. मामले में जांच की जा रही है." इस मामले में पीड़ित कारोबारी को ये भी पता नहीं कि बदमाशों की संख्या कितनी थी. पुलिस भी ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर कितने बदमाश थे. अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की तैयारी कर रही है.