छतरपुर: दुनिया भर में प्रसिद्ध खजुराहो में लोग घूमने आते हैं और यहां के मंदिरों का दीदार कर आनंदित होते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा 31 अक्टूबर को भी देखने को मिला, जब इटली से आए पर्यटकों के एक दल ने दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया. पर्यटकों ने यहां पूजा अर्चना कर दिवारी व बुंदेली राई पर जमकर नृत्य किया.
इटली के पर्यटकों ने खजुराहो में मनाई दिवाली
पर्यटन नगरी खजुराहो में दिवाली का पर्व बड़े ही उत्साह, उमंग के साथ मनाया गया. गुरुवार रात इटली से आये पर्यटकों के एक दल ने दिवाली का त्यौहार भी भारतीय संस्कृति के अनुसार खजुराहो में मनाया. इटली के इस दल ने खजुराहो की पुरानी बस्ती में राकेश तिवारी के घर पहुंचकर रीति रिवाज के साथ सनातन धर्म का पालन करते हुए पूजा अर्चना की. इसके बाद इन्होने पटाखे फोड़े और धार्मिक गीतों पर खूब नृत्य भी किया. इटली से खजुराहो आये दल ने पहली बार दिवाली का पर्व मनाया है, जिसकी खुशी भी इन लोगों ने जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: इटैलियिन भैया भाभी हुए प्योर देसी, मांग भरी, मंगल सूत्र पहनाया, 7 फेरों में खजुराहो झूमके नाचा |
पर्यटकों ने किया दिवारी नृत्य
बुंदेलखंड में त्यौहारों को मनाने की अपनी अलग की परंपरा है. दीपावली के बाद ग्रामीण अंचलों में दिवारी और पाई डंडा नृत्य का अपना अलग महत्व है. दिवारी नृत्य में जहां मोर पंख और डंडे का मुख्य आकर्षण रहता है. इसे एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसे देखने के लिए लोग आते खजुराहो आते हैं. इटली से आये 20 लोगों के इस दल ने दिवाली के मौके पर जमकर नृत्य किया और खुशियां मनाई. इटली से खजुराहो आई एलिजा बताती हैं कि पहली बार वह दिवाली का त्यौहार मना रही हैं. यहां बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं इटली से आये लॉरेन ने बताया कि इंडिया कल्चर और यहां की संस्कृति बहुत ही शानदार है. हमने जमकर उत्साह मनाया है.