ETV Bharat / state

तड़पती रही नवविवाहिता पत्नी, विवाद में गले पर कुल्हाड़ी से हमला कर भागा पति, हुई मौत - Chhatarpur husband murdered wife - CHHATARPUR HUSBAND MURDERED WIFE

छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र में एक पति ने अपने पत्नी को कुल्हाड़ी से मार डाला. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी के गले पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और हत्या का केस दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुट गई है.

Wife murdered by attacking with an ax in Chhatpur
छतपुर में कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 6:58 PM IST

Updated : May 23, 2024, 10:54 PM IST

आपसी विवाद में पत्नी के गले पर किया कुल्हाड़ी से हमला हुई मौत (ETV Bharat)

छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुगासी चौकी क्षेत्र के चौखड़ा गांव में एक पति ने अपनी ही नवविवाहिता पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना लुगासी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा बनाकर मामले की जांच में जुट गई है.

कुल्हाड़ी से किया हमला

चौखड़ा के ग्रामीणों के मुताबिक जयहिंद यादव अपनी पत्नी भारती यादव के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था. दोनों के बीच वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी के गले पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के हमले से भारती खून से लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ी. भारती की हालत देखकर आरोपी जयहिंद मौके से भाग खड़ा हुआ. भारती कुछ देर तक तड़पती रही उसके बाद उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

छात्रों के लिए खाना पकाना बना काल, करंट लगने से 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

हत्या से लिया मां के अपमान का बदला, बाबा बन काट रहा था फरारी

हत्या का मामला दर्ज

लुगासी चौकी प्रभारी एसआई बलराम यादव ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. मामला संगीन होने के चलते नवविवाहिता से जुड़े होने के कारण इसकी सूचना नौगांव थाना पुलिस को भी दी गई. नौगांव पुलिस थाना प्रभारी सतीश सिंह और एसडीओपी चंचलेश मरकाम ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही, जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

आपसी विवाद में पत्नी के गले पर किया कुल्हाड़ी से हमला हुई मौत (ETV Bharat)

छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुगासी चौकी क्षेत्र के चौखड़ा गांव में एक पति ने अपनी ही नवविवाहिता पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना लुगासी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा बनाकर मामले की जांच में जुट गई है.

कुल्हाड़ी से किया हमला

चौखड़ा के ग्रामीणों के मुताबिक जयहिंद यादव अपनी पत्नी भारती यादव के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था. दोनों के बीच वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी के गले पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के हमले से भारती खून से लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ी. भारती की हालत देखकर आरोपी जयहिंद मौके से भाग खड़ा हुआ. भारती कुछ देर तक तड़पती रही उसके बाद उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

छात्रों के लिए खाना पकाना बना काल, करंट लगने से 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

हत्या से लिया मां के अपमान का बदला, बाबा बन काट रहा था फरारी

हत्या का मामला दर्ज

लुगासी चौकी प्रभारी एसआई बलराम यादव ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. मामला संगीन होने के चलते नवविवाहिता से जुड़े होने के कारण इसकी सूचना नौगांव थाना पुलिस को भी दी गई. नौगांव पुलिस थाना प्रभारी सतीश सिंह और एसडीओपी चंचलेश मरकाम ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही, जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : May 23, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.