छतरपुर: देश और प्रदेश की सरकारें महिला सशक्तिकरण को लेकर तमाम योजनाएं और अभियान चला रही है. महिला या बेटियों को अभिशाप न मानने के लिए जागरूक कर रहे हैं, लेकिन कुछ ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग अपनी रूढ़िवादी मानसिकता से बाहर निकलने को तैयार नहीं है. कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में देखने मिला. जहां एक महिला ने बेटी को जन्म दिया तो, लड़के की चाहत में उसके पति ने हैवानियत की हदें पार दी. महिला अब न्याय की आस में पुलिस के चक्कर काट रही है.
बेटी के जन्म के बाद ससुराल वाले करने लगे परेशान
दरअसल, छतरपुर जिले के भगवा थाना क्षेत्र स्थित पुतरीखेरा गांव की घटना है. यहां एक महिला अपने मायके पक्ष के परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची. एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. महिला ने पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि " 2 साल पहले मेरी शादी शिव प्रताप यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद महिला गर्भवती हुई. महिला ने बेटी को जन्म दिया. तभी से ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करने लगे.
पत्नी के मुंह पर लगाया करंट
इतना ही नहीं पति किसी दूसरी लड़के से बात करने लगा. जिसकी शिकायत पत्नी ने सास से की. इस बात को लेकर नाराज पति ने पत्नी को जमकर पीटा और करंट के तार मुंह पर लगा दिया. करंट लगने से महिला झुलस गई. होश में आने के बाद उसने मायके पक्ष वालों को पूरी आपबीती बताई. परिवार वालों ने तुरंत बेटी को टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- पति-पत्नी की तरह रहते थे दो दोस्त, फिर ऐसा क्या हुआ कि बना गया जान का दुश्मन
- सुहागरात की सेज से गायब हुई दुल्हन, दूल्हे के साथ हो गया बड़ा कांड
एसपी ऑफिस में पीड़िता की गुहार
इसके बाद मंगलवार को वह अपनी फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंची." महिला ने एसपी अगम जैन से पति और सास को पकड़ने की गुहार लगाई. महिला की चोट देखकर एसपी ने तुरंत महिला को शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचाया. मामले में एसपी अगम जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी."