छतरपुर : छतरपुर जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद दिखाई दे रहे हैं. रोजाना दिल दहलाने वाली वारदात हो रही हैं. एक दिन पहले छात्र द्वारा प्रिसिपल की गोल मारकर हत्या की घटना का अभी पूरी तरहा से खुलासा भी नही हुआ कि एक दबंग नेता ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर आदिवासी की पीट-पीटकर चमड़ी उधेड़ दी. मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना इलाके का है.
जनपद उपाध्यक्ष के पति ने भाइयों के साथ मिलकर पीटा
आदिवासी युवक राजबहादुर सिंह बाइक से अपने घर पाटन जा रहा था. इसी दौरान जनपद पंचायत बिजावर के उपाध्यक्ष पति ने अपने दो सगे भाइयों के साथ मिलकर आदिवासी युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. घात लगाकर बैठे जनपद उपाध्यक्ष पति देवी सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव, माधव सिंह यादव ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की. राजबहादुर सिंह आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में बिजावर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया.
- विधायक दिनेश राय मुनमुन पर अधिकारियों के साथ मारपीट का आरोप, सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंचने का मामला
- उज्जैन में बीजेपी के पूर्व विधायक के साथ मारपीट, प्रभारी मंत्री और सांसद के समाने पीटा
दलित प्रताड़ना के मामले को लेकर गुंडागर्दी
घायल आदिवासी राजबहादुर सिंह ने बताया "हरिजन एक्ट के एक मामले में गवाही देने के कारण उस पर देवी सिंह और उसके दोनों भाइयों ने हमला किया. क्योंकि देवी सिंह के खिलाफ पाटन के एक दलित परिवार ने बाजना थाना में हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवाया था, जिसको लेकर आज जनपद उपाध्यक्ष ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उस पर हमला किया." इस मामले में बिजावर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह मबई ने बताया "3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित को जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है."