छतरपुर : जानकारी के मुताबिक मामला जिले के राजनगर क्षेत्र के देवगांव के प्राइमरी स्कूल का है, जहां प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर नींद की झपकी लेतीं नजर आ रहीं हैं और आस-पास बच्चे भी बैठे हुए हैं. बच्चे जैसे मैडम से ये पूछना चाह रहे हैं कि पढ़ाई कब शुरू होगी पर शांत बैठकर उन्हें देखते रहते हैं कि कहीं मैडम की नींद ना टूट जाए. क्योंकि अगर मैडम को बच्चे नींद से जगा देंगे तो फिर बच्चों की खैर नहीं होगी.
एमपी के सरकारी स्कूल राम भरोसे
प्राइमरी स्कूल टीचर का सोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने कहा है कि छतरपुर जिले के सरकारी स्कूलों की स्थिति राम भरोसे है. क्योंकि जिन शिक्षकों की जिम्मेदारी बच्चों को पढ़ाने की है वही क्लास में आराम फरमा रही हैं. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे मैडम क्लास में टेंशन फ्री होकर बिंदास सो रही हैं.
सस्पेंशन की होगी कार्रवाई
वहीं मामले में डीपीसी अरुण शंकर पांडे ने कहा, '' मामला बेहद गंभीर है. कक्षा में जो महिला शिक्षक सो रही हैं वह राजनगर के देव गांव में पदस्थ हैं. हम उन्हें कल तक निलंबित कर देंगे. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'' गौरतलब है कि इससे पहले शहडोल के एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल टीचर क्लास में सोती नजर आ रही थीं. इस वीडियो में बच्चों के बैग नज आ रहे थे क्योंकि वे टीचर के सोते ही खेलने निकल पड़े.