ETV Bharat / state

मैडम जी अभी सो रही हैं, क्लास में कुर्सी पर नींद पूरी करती टीचर का एक और वीडियो, खतरे में छात्रों का भविष्य - Chhatarpur Teacher sleeping Class - CHHATARPUR TEACHER SLEEPING CLASS

सरकारी स्कूल हमेशा ही लापरवाही के चलते सुर्खियों में रहते हैं. कहा जाता है कि शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता होता है लेकिन यही शिक्षक जब लापरवाही करते हुए कक्षा में सोने लगें तो फिर क्या ही कहना. कुछ ऐसा ही हुआ छतरपुर जिले के शासकीय स्कूल में जहां क्लास रूम में टीचर के सोने का मामला सामने आया है.

TEACHER SLEEPING IN SCHOOL
मैडम जी अभी सो रही हैं (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 7:53 PM IST

छतरपुर : जानकारी के मुताबिक मामला जिले के राजनगर क्षेत्र के देवगांव के प्राइमरी स्कूल का है, जहां प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर नींद की झपकी लेतीं नजर आ रहीं हैं और आस-पास बच्चे भी बैठे हुए हैं. बच्चे जैसे मैडम से ये पूछना चाह रहे हैं कि पढ़ाई कब शुरू होगी पर शांत बैठकर उन्हें देखते रहते हैं कि कहीं मैडम की नींद ना टूट जाए. क्योंकि अगर मैडम को बच्चे नींद से जगा देंगे तो फिर बच्चों की खैर नहीं होगी.

मैडम जी अभी सो रही हैं (Etv Bharat)

एमपी के सरकारी स्कूल राम भरोसे

प्राइमरी स्कूल टीचर का सोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने कहा है कि छतरपुर जिले के सरकारी स्कूलों की स्थिति राम भरोसे है. क्योंकि जिन शिक्षकों की जिम्मेदारी बच्चों को पढ़ाने की है वही क्लास में आराम फरमा रही हैं. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे मैडम क्लास में टेंशन फ्री होकर बिंदास सो रही हैं.

सस्पेंशन की होगी कार्रवाई

वहीं मामले में डीपीसी अरुण शंकर पांडे ने कहा, '' मामला बेहद गंभीर है. कक्षा में जो महिला शिक्षक सो रही हैं वह राजनगर के देव गांव में पदस्थ हैं. हम उन्हें कल तक निलंबित कर देंगे. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'' गौरतलब है कि इससे पहले शहडोल के एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल टीचर क्लास में सोती नजर आ रही थीं. इस वीडियो में बच्चों के बैग नज आ रहे थे क्योंकि वे टीचर के सोते ही खेलने निकल पड़े.

छतरपुर : जानकारी के मुताबिक मामला जिले के राजनगर क्षेत्र के देवगांव के प्राइमरी स्कूल का है, जहां प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर नींद की झपकी लेतीं नजर आ रहीं हैं और आस-पास बच्चे भी बैठे हुए हैं. बच्चे जैसे मैडम से ये पूछना चाह रहे हैं कि पढ़ाई कब शुरू होगी पर शांत बैठकर उन्हें देखते रहते हैं कि कहीं मैडम की नींद ना टूट जाए. क्योंकि अगर मैडम को बच्चे नींद से जगा देंगे तो फिर बच्चों की खैर नहीं होगी.

मैडम जी अभी सो रही हैं (Etv Bharat)

एमपी के सरकारी स्कूल राम भरोसे

प्राइमरी स्कूल टीचर का सोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने कहा है कि छतरपुर जिले के सरकारी स्कूलों की स्थिति राम भरोसे है. क्योंकि जिन शिक्षकों की जिम्मेदारी बच्चों को पढ़ाने की है वही क्लास में आराम फरमा रही हैं. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे मैडम क्लास में टेंशन फ्री होकर बिंदास सो रही हैं.

सस्पेंशन की होगी कार्रवाई

वहीं मामले में डीपीसी अरुण शंकर पांडे ने कहा, '' मामला बेहद गंभीर है. कक्षा में जो महिला शिक्षक सो रही हैं वह राजनगर के देव गांव में पदस्थ हैं. हम उन्हें कल तक निलंबित कर देंगे. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'' गौरतलब है कि इससे पहले शहडोल के एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल टीचर क्लास में सोती नजर आ रही थीं. इस वीडियो में बच्चों के बैग नज आ रहे थे क्योंकि वे टीचर के सोते ही खेलने निकल पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.