छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सीएम मोहन यादव मंच टूटने से गिरते गिरते बच गए. सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों एवं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने उन्हे संभाला और उसके बाद उन्हें रथ की ओर ले गए. दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव केंद्रीय मंत्री एवं टीकमगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक के पक्ष में एक रोड शो करने के लिए आए हुए थे. शहर के डाकखाने चौराहे पर सदर विधायक ललिता यादव ने उनके स्वागत के लिए एक मंच तैयार किया था. जिसमें कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद थे.
पहले से ही मंच टूटने का अंदेशा था CM को
मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक जैसे ही मंच पर पहुंचे अचानक भीड़ बढ़ने लगी और मंच टूट गया. जिस वजह से वह गिरते हुए बाल बाल बच गए. सीएम मोहन यादव मंच से ही बार-बार यह कह रहे थे की भीड़ ज्यादा है कहीं ऐसा न हो की मंच टूट जाए. कुछ देर भाषण देने के बाद हुआ भी वही अचानक से मंच धसक गया और बड़ा हादसा होते होते टल गया.
हो सकता था बड़ा हादसा
जिस जगह पर सीएम मोहन यादव खड़े थे मंच ठीक उसी जगह से धसक गया. गनीमत रही की तुरंत सुरक्षा कर्मियों एवं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने उन्हें संभाल लिया और अप्रिय घटना होने से टल गई. बता दें कि इन दिनों कांग्रेस से बीजेपी में आने की होड़ सी मची हुई है. ठीक ऐसा ही छतरपुर में भी देखने को मिला. सीएम मोहन यादव जैसे ही मंच पर पहुंचे बड़ी संख्या में कांग्रेसी बीजेपी में शामिल होने के लिए पहुंच गए और मंच पर भीड़ बढ़ गई, जिस वजह से मंच धसक गया.
Also Read: 'मंच काफी कमजोर है...' और चरचरा कर टूट गया स्टेज, नवनिर्वाचित विधायक समेत कई लोग हुए धड़ाम |
मोहन यादव का राहुल गांधी पर तंज
मैहर जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव में बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के सतना दौरा रद्द होने पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को पता है कि यहां मोदी की हवा चल रही है, इसलिए कांग्रेस झूठी बात फैल रही है, और उनके आने से भी कुछ होने वाला नहीं है. प्रदेश की सभी 29 सीट पर बीजेपी की जीत होगी. सीएम ने कहा अब भगवान राम मुस्कुरा रहे और अब भगवान कृष्ण की बारी है. सीएम ने रामनगर और मैहर क्षेत्र के सर्वगीर्ण विकास का संकल्प दोहराया.