छतरपुर: देश के जाने माने कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अचानक गुस्से में दिखाई दिए. धाम पर बाबा ने छतरपुर SP, आसपास के थानों के टीआई, SDOP, यातायात पुलिस सारा बल बुला लिया. धाम पर फैली अवस्थाओं को लेकर बाबा बागेश्वर ने SP को साफ बोल दिया कि अब पुलिस के साथ धाम की समिति यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करेगी.
नशे के खिलाफ चलाया अभियान
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अचानक गुस्सा आ गया. धाम पर SP अगम जैन सहित SDOP और भारी पुलिस बल को बुलाकर सब को चौका दिया. दरअसल बाबा बागेश्वर ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. उन्होंने कहा, ''पहले हम अपने गांव से शुरुआत करेंगे, फिर जिले, प्रदेश और फिर देश भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे.'' धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने SP को बताते हुए कहा, ''नशे के खिलाफ अब हमारी समिति पुलिस के साथ काम करेगी, धाम पर फैली अव्यवस्थाओं को मिलकर दुरुत करेंगे.''
नशे में वाहन चलाने वालों पर लगाया जुर्माना
इस मौके पर पुलिस ने बिना हेमलेट के बाइक पर चलने वालों पर कार्रवाई की. साथ ही नशे में वाहन चलाने वालों का जुर्माना लगाया. समिति धाम पर संचालित होटलों पर रुकने वालों की आईडी सहित सारी व्यवस्था पुलिस के साथ मिलकर करेगी. बाबा बागेश्वर ने कहा, ''कानून का उलंघन करने वालों को जेल भी भिजवाया जाएगा. बागेश्वर धाम की आस्था को ठेस पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. गुंडे बदमाशों को जेल भिजवाया जाएगा.''
Also Read: कुंडा के राजा भैया की मुराद होगी पूरी, बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से मिला अटल वरदान धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को बताया डॉक्टर, ऐसे करता हूं सभी का इलाज |
बाबा बागेश्वर बोले, हिन्दू गांव बनाएंगे
धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बोले, ''पहले हिन्दू गांव बनाएंगे, फिर हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे.'' धाम पर फैली अव्यवस्थों को ठीक करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा 25 लोगों की एक टीम बनाई गई है, जो पुलिस के साथ काम करेगी, पुलिस की मुखबिरी करेगी. नशे के खिलाफ पुलिस को सूचना देगी. गुंडे बदमाशों को जेल भिजवाएगी.