ETV Bharat / state

बुलडोजर एक्शन पर प्रियंका गांधी आग बबूला, "सरकार का व्यवहार अपराधी जैसा", मोहन यादव ने दी नसीहत - chhatarpur bulldozer action - CHHATARPUR BULLDOZER ACTION

मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस थाने में हिंसा के बाद हुए बुलडोजर एक्शन की गूंज पूरे देश में है. अब इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रोष जाहिर किया है. प्रियंका का कहना है "सरकार का व्यवहार अपराधी की तरह है." वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा "कांग्रेस अराजकता फैलाना चाहती है."

CHHATARPUR BULLDOZER ACTION
छतरपुर में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन पर भड़की प्रियंका गांधी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 6:19 PM IST

भोपाल। छतरपुर में भीड़ द्वारा कोतवाली पर पथराव कर टीआई सहित 3 पुलिस वालों को गंभीर रूप से घायल करने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शहजाद अली की 10 करोड़ की महलनुमा कोठी को जमींदोज कर दिया. ये कार्रवाई पूरे देश में सुर्खियों में है. इस मामले को लेकर अब सियासत भी गर्म है. बुलडोजर एक्शन पर जारी विरोध के सुर में अब कांग्रेस प्रियंका गांधी शामिल हो गई हैं. प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा "देश में 'बुलडोजर न्याय' पूरी तरह अस्वीकार्य है और यह बंद होना चाहिए."

प्रियंका गांधी ने अपनी ‘X’ पर पोस्ट क्या लिखा

प्रियंका गांधी ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा "अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है. लेकिन आरोप लगते ही आरोपी के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना, आरोप लगते ही आरोपी का घर ढहा देना- यह न्याय नहीं है. यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है." प्रियंका गांधी का कहना है कि कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वाले में फर्क होना चाहिए. सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं. कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है, जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का.

ALSO READ:

छतरपुर में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन, थाने पर हमला करने वाले आरोपियों के आलीशान घर जमींदोज

'इमरान प्रतापगढ़ी और आरिफ मसूद को भी कर देंगे ठीक', छतरपुर मामले में वीडी शर्मा की खुली चेतावनी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया पलटवार

इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "जिस तरह भाजपा के विधायक थानेदार को कहते हैं कि आपको ये करना है और थानेदार करने लगता है. क्या उसे एसपी के आदेश की आवश्यकता नहीं है. कानून का काम पुलिस और प्रशासन करने लगा, ये चिंता का विषय है. बुलडोजर परवर्ती न्यायपालिका को चुनौती देती है, इसपर अंकुश लगना चाहिए.". वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "कांग्रेस केवल वोट बैंक के लिए ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ मिलकर देश में अराजकता फैलाना चाहती है".

भोपाल। छतरपुर में भीड़ द्वारा कोतवाली पर पथराव कर टीआई सहित 3 पुलिस वालों को गंभीर रूप से घायल करने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शहजाद अली की 10 करोड़ की महलनुमा कोठी को जमींदोज कर दिया. ये कार्रवाई पूरे देश में सुर्खियों में है. इस मामले को लेकर अब सियासत भी गर्म है. बुलडोजर एक्शन पर जारी विरोध के सुर में अब कांग्रेस प्रियंका गांधी शामिल हो गई हैं. प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा "देश में 'बुलडोजर न्याय' पूरी तरह अस्वीकार्य है और यह बंद होना चाहिए."

प्रियंका गांधी ने अपनी ‘X’ पर पोस्ट क्या लिखा

प्रियंका गांधी ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा "अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है. लेकिन आरोप लगते ही आरोपी के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना, आरोप लगते ही आरोपी का घर ढहा देना- यह न्याय नहीं है. यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है." प्रियंका गांधी का कहना है कि कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वाले में फर्क होना चाहिए. सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं. कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है, जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का.

ALSO READ:

छतरपुर में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन, थाने पर हमला करने वाले आरोपियों के आलीशान घर जमींदोज

'इमरान प्रतापगढ़ी और आरिफ मसूद को भी कर देंगे ठीक', छतरपुर मामले में वीडी शर्मा की खुली चेतावनी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया पलटवार

इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "जिस तरह भाजपा के विधायक थानेदार को कहते हैं कि आपको ये करना है और थानेदार करने लगता है. क्या उसे एसपी के आदेश की आवश्यकता नहीं है. कानून का काम पुलिस और प्रशासन करने लगा, ये चिंता का विषय है. बुलडोजर परवर्ती न्यायपालिका को चुनौती देती है, इसपर अंकुश लगना चाहिए.". वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "कांग्रेस केवल वोट बैंक के लिए ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ मिलकर देश में अराजकता फैलाना चाहती है".

Last Updated : Aug 24, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.