छतरपुर। बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कौन नहीं जानता. देश विदेश में उनके भक्तों की संख्या लाखों-करोड़ों में है. वह अपनी कथा और बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं. हाल ही में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो हाल ही में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे कथा सुनाते हुए रोते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो के वायरल होने के पश्चात लोगों की जिज्ञासा और बढ़ी है की आखिर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अचानक ऐसा क्या हुआ की वे रोने लगे.
आखिर क्यों रोने लगे धीरेंद्र शास्त्री
दरअसल, छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में चल रही रामकथा के दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने आंसू नही रोक पाए और कथा के दौरान वे अपने परिवार की गरीबी के बारे में बताकर रोने लगे. ऐसे में रामकथा सुनने आये श्रोता भी अपने आंसू नहीं रोक सके,और वे भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ रोने लगे. आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Also Read: |
गरीबी में गुजारा बचपन
जानकारी के मुताबिक, गढा गांव के बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है. वह कथा के दौरान हनुमानजी के बारे बता रहे थे, तभी बोलते-बोलते ही अचानक रोने लगे. वह अपने बचपन और गरीबी में काटे हुए दिनों के बारे में बताते हुए बोले कि, ''मैं भी हनुमान जी के नाम का खाता हूं, लेकिन वह सब में गरीबों पर खर्च कर देता हूं, आप से भी अनुरोध है कि, कोई असहाय व्यक्ति आप लोगों को मिले तो आप भी उसकी मदद जरूर करें.'' ऐसे में कथा सुन रहे श्रोताओं के भी आंसू छलक पड़े और वे भी अपने आंसू नहीं रोक पाए.