छतरपुर: जाने-माने कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया था, जिसके आधार पर कहा जा रहा था कि शालिग्राम गर्ग ने अपने भाई धीरेंद्र शास्त्री से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही है. वहीं मंगलवार को शालिग्राम ने दूसरा वीडियो जारी करते हुए अपने पहले वीडियो पर टिप्पणी की और कहा कि लोगों द्वारा सोशल मीडिया आदि पर गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है.
'क्षमा मांगने का था वीडियो'
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने दूसरे वीडियो में कहा, "सोशल मीडिया और कुछ न्यूज चैनलों पर एक वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ भी नहीं है. उसे गलत तरीके से पेश किया गया है. आप लोग उस वीडियो को अन्यथा बिल्कुल भी न लें. हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हमारे कारण सनातनी हिंदुओं की जो बागेश्वर बालाजी सरकार के प्रति आस्था है, उनको ठेस न पहुंचे. वह हमारा एक माफी और सभी सनातनी हिंदू और साधु संतों से क्षमा मांगने का वीडियो था. उसे गलत तरीके से पेश किया गया है."
- शालिग्राम गर्ग ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़े रिश्ते, बोले- हमारे सारे संबंध खत्म
- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को बड़ी राहत, विशेष अदालत से मिली जमानत
पहली वीडियो में शालिग्राम ने क्या कहा था
शालिग्राम गर्ग ने अपने पहले वीडियो में कहा था कि " आज तक हमारे कारण जो बागेश्वर महाराज, बागेश्वर धाम और सनातनी हिंदुओं की छवि धूमिल हुई है. उस विषय को लेकर पूज्य बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज से क्षमा मांगते हैं. लेकिन आज से मेरे किसी भी मैटर को बागेश्वर धाम और बालाजी सरकार से न जोड़ा जाए. हमने उनसे पारिवारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं. इसकी जानकारी जिले के डिस्ट्रिक फैमली कोर्ट में भी दे दी है. आज से सारे संबंध समाप्त हो चुके है."