छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन से 16 बोरा चीनी की चोरी के मामले में की गई है. प्रभारी के निलंबन की खबर के बाद स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया है.
क्या है मामला?: असल में 12-13 अक्टूबर की रात्रि को छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन से चीनी की 16 बोरी गायब हो गई थी. चोरों ने इस काम को अंजाम दिया था. मामले में लापरवाही बरतने पर अब एक्शन हुआ है. जांच के बाद आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह पर गाज गिरी है. इस मामले में इससे पूर्व आरपीएफ के एक एएसआई मनोज कुमार को भी सस्पेंड किया जा चुका है.
घूस लेकर चोर को छोड़ने का आरोप: रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिकी के आधार पर आरपीएफ ने चोर को 13 अक्टूबर के दोपहर चीनी की बोरी को ले जाने के क्रम मे गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में मौके पर पहुंचे एएसआई मनोज कुमार ने प्रभारी को इस बारे में जानकारी दी. दोनों ने आपस में बातचीत कर अभियुक्त को छोड़ दिया गया. दोनों पर ये आरोप लगा कि घूस लेकर उसे छोड़ा गया है. बाद में यह मामला जैसे-तैसे खुल गया और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को लगी तो एएसआई मनोज कुमार को 17 अक्टूबर को ही सस्पेंड कर दिया गया.
एएसआई के बयान के बाद एक्शन: वहीं जब उच्च अधिकारियों ने जब दोनों से इस बारे में पूछताछ की तो एएसआई ने बताया कि उसने घटना से प्रभारी को सूचित करा दिया था. जिसके बाद सीनियर कमांडेंट के निर्देश पर प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं जैसे ही प्रभारी के निलंबन की सूचना आरपीएफ पोस्ट पर पहुंची, पोस्ट पर हलचल मच गई.
ये भी पढ़ें: Saran News : छपरा जंक्शन पर टिकट के साथ फर्जीवाड़ा करने वाला शातिर पकड़ाया, Scam जान उड़ जाएंगे होश