आगरा: आगरा में नौकर ने ही साथियाों के साथ दिनदहाड़े केमिकल कारोबारी के घर को निशाना बनाया है. लूट के दौरान बदमाशों ने बेरहमी से कारोबारी की हत्या कर दी है. मौके पर उच्च अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. आरोपियों ने घर में लगे सीसीटीवी और डीबीआर उखाड़ ले गए है.
लूट के बाद केमिकल कारोबारी की हत्या:
आगरा के हरीपर्वत थाना इलाके के विजय नगर कॉलोनी में सोमवार को शॉप का नौकर ही लुटेरा बनकर मालिक के घर घुसा. जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मालिक दिलीप गुप्ता की पीट पीटकर हत्या कर दी. दिलीप गुप्ता केमिकल के कारोबारी थे. आरोपी नौकर अपने साथियों के साथ घर में लूट के इरादे से आया था. घटना के दौरान घर मे केमिकल कारोबारी और उनकी पत्नी उषा देवी मौजूद थी.
पीट- पीटकर कारोबारी का मर्डर: मृतक के बेटे की सूचना पर डीसीपी सिटी सूरज राय मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दी कि उनके घर में बदमाशों ने लूट की. लूट के दौरान उनके पिता दिलीप गुप्ता और मां उषा को जमकर पीटा है. जिसके बाद दिलीप गुप्ता बेहोश हो गए. हमने तत्काल उनको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने दिलीप गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.
दो बाइक पर आए चार बदमाश: डीसीपी ने बताया कि, दो मोटर साइकिल पर चार लोग आए थे. जिनमें एक दुकान का नौकर भी शामिल था. घर में लगे सीसीटीवी और डीबीआर को आरोपी उखाड़ ले गए हैं. फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सबुत जुटाए जा रहे हैं. वही केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया हैं. उनकी पत्नी उषा का अस्पताल में इलाज जारी है.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस: पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. ताकी उनके आने जाने के लोकेशन का पता चल सके. बदमाशों के बारे में कोई ठोस जानकारी मिल सके. डीसीपी ने मामले के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई है. लूट और हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.