ETV Bharat / state

चेचानमेटा केस: बेमेतरा कलेक्टर की शांति बनाए रखने की अपील, आदिवासी और साहू समाज की बैठक

साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे और आदिवासी समाज के युवक के बीच मारपीट केस में दोनों समाज के लोगों के साथ बैठक हुई.

BEMETARA CHECHANMETA CASE
आदिवासी और साहू समाज की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

बेमेतरा: बेमेतरा जिला के साजा ब्लॉक के चेचानमेटा में दशहरा उत्सव की रात साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और आदिवासी समाज के युवक के बीच मारपीट हुई थी. इस घटना के सम्बन्ध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है और एक दूसरे के गिरफ्तारी की मांग की है.

समाज से शांति की अपील: दोनों युवकों के बीच हुए विवाद को लेकर सामाजिक लोग लगातार आगे आ रहे हैं. इस मामले को लेकर आज बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने साजा क्षेत्र के आदिवासी समाज और साहू समाज के लोगों की बैठक ली. दोनों समाज से इस मामले में शांति की अपील की गई है. जिले में आपसी सामंजस्य बनाए रखने की बात भी कही गई है.

आदिवासी और साहू समाज की बैठक (ETV Bharat)

चेचानमेटा का पूरा मामला जानिए: 13 अक्टूबर को ग्राम चेचानमेटा में दशहरा उत्सव के बाद सांस्कृतिक कार्यकम का यह पूरा मामला है. साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और आदिवासी समाज के युवक मनीष मंडावी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई.

आदिवासी समाज के युवक की शिकायत: इस मामले में 14 अक्टूबर को आदिवासी समाज के युवक मनीष कुमार ने साजा थाना आकर लिखित सूचना दिया कि कृष्णा साहू ने गालीगलौज किया है. हाथ में पहने कड़े से मारपीट की गई है. जान से मारने की धमकी दी गई है और जातिसूचक गाली दिया गया है.

बेमेतरा पुलिस ने दर्ज किया केस: इस मामले में 15 अक्टूबर की शाम को साजा थाना की पुलिस ने धारा 296,115 (2) ,351(3),3(5) और अजा तथा अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम धारा 03 के तहत अपराध दर्ज किया. आरोपियों में कृष्णा साहू एवं अन्य दर्ज किया गया है.

ईश्वर साहू के बेटे ने भी दर्ज कराया केस: वहीं 16 अक्टूबर को MLA ईश्वर के पुत्र कृष्णा साहू अपने परिजनों के साथ साजा पुलिस थाना पहुंचे, जहां मनीष मंडावी और अन्य 03 लोगों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट की घटना को लेकर अपराध दर्ज कराया है. अब इस मामले में सामाजिक लोग आगे आए हैं.

आदिवासी समाज ने आंदोलन की दी चेतावनी: वहीं आदिवासी समाज ने बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा साजा एसडीएम टी आर माहेश्वरी और साजा पुलिस थाना में ज्ञापन दिया है. समाज ने 25 अक्तूबर तक साजा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू के पुत्र के गिरफ्तारी नहीं होने पर 26 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

दोनों समाज ने शांति के लिए दिया भरोसा: वहीं बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा है कि आदिवासी समाज और साहू समाज के प्रमुखों की बैठक बुलाई गई थी. दोनों के विषयों पर बातचीत की गई है. दोनों समाज ने आपसी शांति समझौता के लिए भरोसा दिया है.

नवागढ़ बस स्टैंड व्यापारियों ने नगर पंचायत का किया घेराव, जानिए वजह
बेमेतरा में डायरिया का प्रकोप, ढाबा गांव में मिले 71 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
बेटे के खिलाफ FIR राजनीतिक साजिश,हार को पचा नहीं पा रहे कांग्रेसी :ईश्वर साहू

बेमेतरा: बेमेतरा जिला के साजा ब्लॉक के चेचानमेटा में दशहरा उत्सव की रात साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और आदिवासी समाज के युवक के बीच मारपीट हुई थी. इस घटना के सम्बन्ध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है और एक दूसरे के गिरफ्तारी की मांग की है.

समाज से शांति की अपील: दोनों युवकों के बीच हुए विवाद को लेकर सामाजिक लोग लगातार आगे आ रहे हैं. इस मामले को लेकर आज बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने साजा क्षेत्र के आदिवासी समाज और साहू समाज के लोगों की बैठक ली. दोनों समाज से इस मामले में शांति की अपील की गई है. जिले में आपसी सामंजस्य बनाए रखने की बात भी कही गई है.

आदिवासी और साहू समाज की बैठक (ETV Bharat)

चेचानमेटा का पूरा मामला जानिए: 13 अक्टूबर को ग्राम चेचानमेटा में दशहरा उत्सव के बाद सांस्कृतिक कार्यकम का यह पूरा मामला है. साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और आदिवासी समाज के युवक मनीष मंडावी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई.

आदिवासी समाज के युवक की शिकायत: इस मामले में 14 अक्टूबर को आदिवासी समाज के युवक मनीष कुमार ने साजा थाना आकर लिखित सूचना दिया कि कृष्णा साहू ने गालीगलौज किया है. हाथ में पहने कड़े से मारपीट की गई है. जान से मारने की धमकी दी गई है और जातिसूचक गाली दिया गया है.

बेमेतरा पुलिस ने दर्ज किया केस: इस मामले में 15 अक्टूबर की शाम को साजा थाना की पुलिस ने धारा 296,115 (2) ,351(3),3(5) और अजा तथा अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम धारा 03 के तहत अपराध दर्ज किया. आरोपियों में कृष्णा साहू एवं अन्य दर्ज किया गया है.

ईश्वर साहू के बेटे ने भी दर्ज कराया केस: वहीं 16 अक्टूबर को MLA ईश्वर के पुत्र कृष्णा साहू अपने परिजनों के साथ साजा पुलिस थाना पहुंचे, जहां मनीष मंडावी और अन्य 03 लोगों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट की घटना को लेकर अपराध दर्ज कराया है. अब इस मामले में सामाजिक लोग आगे आए हैं.

आदिवासी समाज ने आंदोलन की दी चेतावनी: वहीं आदिवासी समाज ने बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा साजा एसडीएम टी आर माहेश्वरी और साजा पुलिस थाना में ज्ञापन दिया है. समाज ने 25 अक्तूबर तक साजा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू के पुत्र के गिरफ्तारी नहीं होने पर 26 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

दोनों समाज ने शांति के लिए दिया भरोसा: वहीं बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा है कि आदिवासी समाज और साहू समाज के प्रमुखों की बैठक बुलाई गई थी. दोनों के विषयों पर बातचीत की गई है. दोनों समाज ने आपसी शांति समझौता के लिए भरोसा दिया है.

नवागढ़ बस स्टैंड व्यापारियों ने नगर पंचायत का किया घेराव, जानिए वजह
बेमेतरा में डायरिया का प्रकोप, ढाबा गांव में मिले 71 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
बेटे के खिलाफ FIR राजनीतिक साजिश,हार को पचा नहीं पा रहे कांग्रेसी :ईश्वर साहू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.