ETV Bharat / state

रिवॉर्ड पॉइंट का झांसा देकर चीटिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार - दिल्ली साइबर पुलिस

Cyber ​​police arrested three accused: दिल्ली में साइबर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने रिवॉर्ड पॉइंट का झांसा देकर एक लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी.

चीटिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़
चीटिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2024, 10:45 PM IST

चीटिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले तीन चीटर को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से चीटिंग में इस्तेमाल तीन मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी अलग अलग बैंक का फर्जी वेबसाइट बना रखा था. वह लोगों को रिवॉर्ड पॉइंट देने का झांसा देकर अपने फर्जी वेबसाइट पर बैंक के खातेदार से विवरण भरवाते और उनके अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर लेते थे.

शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के सैनिक एनक्लेव निवासी भरत, उत्तम नगर निवासी अभिषेक और सैनिक एनक्लेव निवासी अमित के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि रिवॉर्ड पॉइंट लेने का झांसा देकर एक शख्स के अकाउंट से 1,87,868 ट्रांसफर कर लिया गया था. पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू की गई.

डीसीपी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, एचसी सचिन, एचसी दीपक, एचसी रविंदर, एचसी विकास शर्मा एचसी राजेश और एचसी विकास के साथ एक टीम का गठन इंस्पेक्टर मनीष कुमार वर्मा, एसएचओ साइबर शाहदरा और गुरुदेव सिंह, एसीपी ऑपरेशन शाहदरा की देखरेख में किया गया.

जांच के दौरान, उन बैंक खातों का विवरण प्राप्त किया गया जिनमें ठगी की राशि हस्तांतरित की गई है. साथ ही संदिग्ध मोबाइल नंबर के कॉल विवरण का विश्लेषण किया गया था. कॉल डिटेल के आधार पर फर्जी वेबसाइट होस्ट और डोमेन डिटेल तथा अन्य तकनीकी निगरानी के आधार पर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनके गैंग में कुछ और लोग भी शामिल है, जिनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

चीटिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले तीन चीटर को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से चीटिंग में इस्तेमाल तीन मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी अलग अलग बैंक का फर्जी वेबसाइट बना रखा था. वह लोगों को रिवॉर्ड पॉइंट देने का झांसा देकर अपने फर्जी वेबसाइट पर बैंक के खातेदार से विवरण भरवाते और उनके अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर लेते थे.

शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के सैनिक एनक्लेव निवासी भरत, उत्तम नगर निवासी अभिषेक और सैनिक एनक्लेव निवासी अमित के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि रिवॉर्ड पॉइंट लेने का झांसा देकर एक शख्स के अकाउंट से 1,87,868 ट्रांसफर कर लिया गया था. पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू की गई.

डीसीपी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, एचसी सचिन, एचसी दीपक, एचसी रविंदर, एचसी विकास शर्मा एचसी राजेश और एचसी विकास के साथ एक टीम का गठन इंस्पेक्टर मनीष कुमार वर्मा, एसएचओ साइबर शाहदरा और गुरुदेव सिंह, एसीपी ऑपरेशन शाहदरा की देखरेख में किया गया.

जांच के दौरान, उन बैंक खातों का विवरण प्राप्त किया गया जिनमें ठगी की राशि हस्तांतरित की गई है. साथ ही संदिग्ध मोबाइल नंबर के कॉल विवरण का विश्लेषण किया गया था. कॉल डिटेल के आधार पर फर्जी वेबसाइट होस्ट और डोमेन डिटेल तथा अन्य तकनीकी निगरानी के आधार पर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनके गैंग में कुछ और लोग भी शामिल है, जिनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.