ETV Bharat / state

होटल में चल रहा था सस्ती डिजिटल करेंसी के नाम पर ठगी का खेल, 17 लाख नकद संग 7 गिरफ्तार - JODHPUR POLICE BIG ACTION

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 9:08 PM IST

Foreign currency fraud, जोधपुर पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक होटल से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से 17 लाख नकद बरामद किया.

Foreign currency fraud
17 लाख नकद संग 7 गिरफ्तार (ETV BHARAT JODHPUR)
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर. उदयमंदिर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में क्रिप्टो करेंसी और विदेशी मुद्रा लेनदेन मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 लाख नकद बरामद किया. वहीं, पुलिस इसे मनी लांड्रिंग मान रही है. थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि सस्ती दामों पर क्रिप्टो करेंसी जैसी डिजिटल करेंसी यूएसडीटी लेने के लिए चार आरोपी नागौर से आए थे. वहीं, एक होटल में तीन युवकों से इनकी मीटिंग हुई.

मीटिंग के दौरान ही नागौर निवासी एक युवक को उनके साथ ठगी होने का शक हुआ. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सातों को गिरफ्तार कर लिया. थाना अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की वारदातें सामने आई हैं, जिसमें कम मूल्य में डिजिटल करेंसी खरीदने का लालच देकर लोगों से ठगी की गई थी.

इसे भी पढ़ें - बिना OTP पासवर्ड के ही ठगों ने बैंक खातों से उड़ाए रुपए, अब एप डाउनलोड करने से पहले हो जाएं सावधान - Cyber ​​Fraud

पुलिस ने बताया कि बच्चन निवास होटल में नागौर के छोटी खाटू डेहरी निवासी श्रीपाल जाट, हरेंद्र जाट, सुनील गिरी और रतन गिरी आए थे. ये अपने साथ 17 लाख रुपए लेकर पहुंचे थे. इनको सस्ते दामों पर यूएसडीटी देने के लिए नरेंद्र चौहान, छैलसिंह और ओम सिंह पहुंचे थे. सातों के बीच सस्ती करेंसी के सौदे को लेकर बातचीत हो रही थी. तभी सुनील गिरी को उनके साथ ठगी का संदेह हुआ. उसने इस सौदे बाजी की जानकारी पुलिस तो दे दी. इस पर एएसआई गोरधनसिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और होटल में मौजूद सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपियों के पास से 17 लाख रुपए बरामद हुए.

वहीं, नागौर से आए चारों युवक भी रुपए का हिसाब नहीं बता पाए. इस पर पुलिस ने सातों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हनवंत हॉस्टल में रहने वाले तीन युवक जो करेंसी दिलाने का सौदा करवाने आए थे, उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में नरेद्र चौहान, छैलसिंह, ओमसिंह, श्रीपाल, हरेंद्र गोदारा, रतन गिरी, सुनील गिरी को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर. उदयमंदिर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में क्रिप्टो करेंसी और विदेशी मुद्रा लेनदेन मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 लाख नकद बरामद किया. वहीं, पुलिस इसे मनी लांड्रिंग मान रही है. थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि सस्ती दामों पर क्रिप्टो करेंसी जैसी डिजिटल करेंसी यूएसडीटी लेने के लिए चार आरोपी नागौर से आए थे. वहीं, एक होटल में तीन युवकों से इनकी मीटिंग हुई.

मीटिंग के दौरान ही नागौर निवासी एक युवक को उनके साथ ठगी होने का शक हुआ. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सातों को गिरफ्तार कर लिया. थाना अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की वारदातें सामने आई हैं, जिसमें कम मूल्य में डिजिटल करेंसी खरीदने का लालच देकर लोगों से ठगी की गई थी.

इसे भी पढ़ें - बिना OTP पासवर्ड के ही ठगों ने बैंक खातों से उड़ाए रुपए, अब एप डाउनलोड करने से पहले हो जाएं सावधान - Cyber ​​Fraud

पुलिस ने बताया कि बच्चन निवास होटल में नागौर के छोटी खाटू डेहरी निवासी श्रीपाल जाट, हरेंद्र जाट, सुनील गिरी और रतन गिरी आए थे. ये अपने साथ 17 लाख रुपए लेकर पहुंचे थे. इनको सस्ते दामों पर यूएसडीटी देने के लिए नरेंद्र चौहान, छैलसिंह और ओम सिंह पहुंचे थे. सातों के बीच सस्ती करेंसी के सौदे को लेकर बातचीत हो रही थी. तभी सुनील गिरी को उनके साथ ठगी का संदेह हुआ. उसने इस सौदे बाजी की जानकारी पुलिस तो दे दी. इस पर एएसआई गोरधनसिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और होटल में मौजूद सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपियों के पास से 17 लाख रुपए बरामद हुए.

वहीं, नागौर से आए चारों युवक भी रुपए का हिसाब नहीं बता पाए. इस पर पुलिस ने सातों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हनवंत हॉस्टल में रहने वाले तीन युवक जो करेंसी दिलाने का सौदा करवाने आए थे, उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में नरेद्र चौहान, छैलसिंह, ओमसिंह, श्रीपाल, हरेंद्र गोदारा, रतन गिरी, सुनील गिरी को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.