ETV Bharat / state

ठग और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से किसानों से लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार - खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई

Cheating From farmers in Khairagarh: खैरागढ़ छुईखदान गंडई में ठग और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से किसानों के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं.

cheating From farmers in Khairagarh
खैरागढ़ छुईखदान गंडई में ठगी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 29, 2024, 9:13 PM IST

किसानों से लाखों की ठगी

खैरागढ़ छुईखदान गंडई: जिले में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां लोन दिलाने के नाम पर पर भोले-भाले लोगों से ठगी की जा रही है.खैरागढ़ में ठगो और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से भोले भाले किसानों के साथ लाखो की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई का है. जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में साल 2013 से लेकर 2019 तक कुल 13 बैंक केसीसी लोन में कुल 40 लाख रुपये से अधिक के फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस को मिली थी. शिकायत दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी. जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की.

खैरागढ़ जिला पुलिस ने आज फर्जी केसीसी लोन मामले में बड़ा खुलासा किया. आरोपी किसानों को अपने झांसे में लेकर उनकी ऋण पुस्तिका और जमीन के कागजात लेकर फर्जी तरीके से बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से केसीसी लोन का आहरण करते थे. पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. वही फरार दो आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. साथ ने अन्य बैंकों से भी इस तरह के मामले से सम्बन्धित जानकारी खंगाली जा रही है. -त्रिलोक बंसल, एसपी, खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई

आरोपी गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गंडई एसबीआई बैंक में केसीसी लोन फर्जीवाड़े में लिप्त थे. मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड ललित शर्मा और उसके सहयोगी जीवन लाल गोंड को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में अन्य आरोपी बैंक मैनेजर अरविंद देवांगन और प्यारे पोर्ते अब भी फरार है. इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस पूरे मामले का खुलासा खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने प्रेसवार्ता कर किया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दुर्ग में वन विभाग के नाम पर 11 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
मरवाही में महिला सरपंच और उसके पति के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्यों कोर्ट को देना पड़ा निर्देश
एफआईआर में दर्ज फोन नंबर के सहारे ठगी, मरवाही में पुलिस वाला बनकर ऐंठ लिए पैसे

किसानों से लाखों की ठगी

खैरागढ़ छुईखदान गंडई: जिले में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां लोन दिलाने के नाम पर पर भोले-भाले लोगों से ठगी की जा रही है.खैरागढ़ में ठगो और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से भोले भाले किसानों के साथ लाखो की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई का है. जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में साल 2013 से लेकर 2019 तक कुल 13 बैंक केसीसी लोन में कुल 40 लाख रुपये से अधिक के फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस को मिली थी. शिकायत दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी. जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की.

खैरागढ़ जिला पुलिस ने आज फर्जी केसीसी लोन मामले में बड़ा खुलासा किया. आरोपी किसानों को अपने झांसे में लेकर उनकी ऋण पुस्तिका और जमीन के कागजात लेकर फर्जी तरीके से बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से केसीसी लोन का आहरण करते थे. पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. वही फरार दो आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. साथ ने अन्य बैंकों से भी इस तरह के मामले से सम्बन्धित जानकारी खंगाली जा रही है. -त्रिलोक बंसल, एसपी, खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई

आरोपी गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गंडई एसबीआई बैंक में केसीसी लोन फर्जीवाड़े में लिप्त थे. मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड ललित शर्मा और उसके सहयोगी जीवन लाल गोंड को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में अन्य आरोपी बैंक मैनेजर अरविंद देवांगन और प्यारे पोर्ते अब भी फरार है. इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस पूरे मामले का खुलासा खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने प्रेसवार्ता कर किया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दुर्ग में वन विभाग के नाम पर 11 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
मरवाही में महिला सरपंच और उसके पति के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्यों कोर्ट को देना पड़ा निर्देश
एफआईआर में दर्ज फोन नंबर के सहारे ठगी, मरवाही में पुलिस वाला बनकर ऐंठ लिए पैसे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.